Move to Jagran APP

आज से बीएड की काउंसलिंग शुरू, छूटी तो दोबारा मौका नहीं

बीएड कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट -2018 में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शुक्रवार से दो पालियों में प्रारंभ हो जाएगी।

By JagranEdited By: Published: Fri, 27 Jul 2018 06:00 AM (IST)Updated: Fri, 27 Jul 2018 06:00 AM (IST)
आज से बीएड की काउंसलिंग शुरू, छूटी तो दोबारा मौका नहीं
आज से बीएड की काउंसलिंग शुरू, छूटी तो दोबारा मौका नहीं

पटना । बीएड कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट -2018 में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शुक्रवार से दो पालियों में ज्ञान भवन परिसर में प्रारंभ होगी। पहली पाली की काउंसलिंग सुबह 9:00 से 1:00 बजे तथा द्वितीय पाली की दोपहर 2:00 से शाम 6.00 बजे तक होगी। राज्य नोडल पदाधिकारी सह नालंदा खुला विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि निर्धारित तिथि और पाली में काउंसलिंग में शामिल होना अनिवार्य है। निर्धारित तिथि पर शामिल नहीं होने पर दोबारा अवसर नहीं दिया जाएगा। पूरी प्रक्रिया नालंदा खुला विश्वविद्यालय की वेबसाइट (www.ठ्ठड्डद्यड्डठ्ठस्त्रड्डश्रश्चद्गठ्ठह्वठ्ठद्ब1द्गह्मह्यद्बह्ल4.ष्श्रद्व) पर अपलोड है।

loksabha election banner

साथ में निम्न कागजात लाना नहीं भूलें :

प्रो. सिन्हा ने बताया कि प्रपत्रों में मैट्रिक, इंटर और स्नातक का मूल अंक एवं प्रमाणपत्र, आरक्षण के लाभ के लिए सक्षम प्राधिकार से जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाणपत्र, डब्ल्यूबीसी उम्मीदवारों के लिए आय प्रमाणपत्र, आवासीय प्रमाणपत्र तथा सेवानिवृत्त सैनिक या सैनिक कोटे के लाभ के लिए प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाणपत्र अनिवार्य है।

सामान्य श्रेणी में 60 अंक वाले ही होंगे काउंसलिंग में शामिल :

बीएड सीईटी काउंसलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की कैटेगरी और अंक अनुसार सूची जारी कर दी गई है। प्रथम काउंसलिंग में सामान्य श्रेणी के 60 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शामिल होंगे। इनकी संख्या 18082 है। अनुसूचित जाति के 36 अंक या अधिक, अनुसूचित जनजाति के 47, बीसी के 54, ईबीसी के 44, डब्ल्यूबीसी के 45, दिव्यांग श्रेणी तथा सर्विस मैन (एसएमक्यू) के 36 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शामिल होंगे। राज्य नोडल पदाधिकारी ने बताया कि प्रथम काउंसलिंग के बाद सीटें रिक्त रहने पर शेष योग्य अभ्यर्थियों में से आवश्यकतानुसार दूसरी काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी।

सभी अभ्यर्थी के लिए होगी अलग-अलग कुर्सी :

काउंसलिंग में शामिल होने के लिए सभी अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग कुर्सी लगी होगी। ज्ञान भवन के गेट पर परीक्षा प्रवेशपत्र दिखाने के बाद ही हॉल में अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा। हॉल में पहले दिन 25 तथा अन्य दिनों 100 टेबल काउंसलिंग के लिए लगाए जाएंगे। किस टेबल पर किस रौल नंबर वाले अभ्यर्थी की काउंसलिंग होगी, उसका चार्ट गेट के पास होगा। उस पर अपना रौल नंबर देखने के बाद संबंधित टेबल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराने के बाद रौल नंबर चस्पा कुर्सी पर बैठेंगे। काउंसलिंग के लिए उन्हें बारी-बारी से कॉल किया जाएगा।

200 शिक्षक और 100 कर्मी टेबल पर रहेंगे तैनात :

काउंसलिंग के लिए प्रत्येक टेबल पर दो शिक्षक और एक कर्मचारी तैनात रहेगा। 100 टेबल पर काउंसलिंग होगी। गुरुवार को 200 शिक्षकों और 100 कर्मियों के अतिरिक्त रिजर्व टीम को भी प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी गई। काउंसलिंग से एक दिन पहले रिहर्सल भी की गई। किसी तरह की परेशानी होने पर तत्काल संबंधित टेबल के शिक्षक को उसकी सूचना देनी है। पाली का समय खत्म हो जाने के बाद किसी तरह की सुनवाई नहीं होगी। अभ्यर्थी को शिड्यूल के अनुसार काउंसलिंग में निर्धारित समय पर पहुंचने का निर्देश है। पहली पाली वाले सुबह नौ बजे तथा दूसरी पाली वाले दोपहर दो बजे प्रवेश कर लें।

--------

: रौल नंबर अनुसार रिपोर्टिग :

तिथि - पहली पाली - द्वितीय पाली

27 जुलाई 100001 से 102101 102107 से 104635

28 - 104643 से 110107 110117 से 113204

29 - 113207 से 117374 117375 से 120302

30 - 120309 से 123482 123486 से 126567

31 - 126568 से 129353 129354 से 132914

01 अगस्त 132915 से 136829 136831 से 139493

02 - 139494 से 142537 142538 से 145203

03 - 145205 से 149809 149816 से 156151

04 - 156152 से 161196 161202 से 165358

05 - 165360 से 170159 170164 से 174184

06 - 174185 से 177963 177966 से 182349

07 - 182350 से 186381 186384 से 190302


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.