Move to Jagran APP

दशहरा में रावण व दुशासन के बहाने सरकार पर हमला, तेजस्‍वी और पप्‍पू यादव ने ऐसे साधा निशाना

नवरात्र (Navratri 2021) का समापन आज दहशरा के साथ उत्‍सवी माहौल में हो रहा है। माहौल भक्तिमय बना हुआ है। इसमें सियासत भी चरम पर है। खासकर विपक्षी दल दशहरा की शुभकामना के बहाने सरकार पर भी खूब निशाना साध रहे हैं।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Fri, 15 Oct 2021 11:35 AM (IST)Updated: Fri, 15 Oct 2021 11:35 AM (IST)
दशहरा में रावण व दुशासन के बहाने सरकार पर हमला, तेजस्‍वी और पप्‍पू यादव ने ऐसे साधा निशाना
रावण और दुशासन के बहाने सरकार पर निशाना। सांकेतिक तस्‍वीर

पटना, आनलाइन डेस्‍क। नवरात्र (Navratri 2021) का समापन आज दहशरा के साथ उत्‍सवी माहौल में हो रहा है। माहौल भक्तिमय बना हुआ है। इसमें सियासत भी चरम पर है। खासकर विपक्षी दल दशहरा की शुभकामना के बहाने सरकार पर भी खूब निशाना साध रहे हैं। रावण वध की तैयारियों के बीच विपक्षी नेताओं ने इस दशहरा में दुशासन की चर्चा शुरू कर दी है। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार में दुशासनी राज बताया है। वहीं जाप के संरक्षक और पूर्व सांसद ने कहा है कि रावण वध से पहले दुशासन का वध होना चाहिए। कुल मिलाकर दशहरा में रावण के साथ दुशासन भी चर्चा में आ गया है। 

loksabha election banner

तेजस्‍वी बोले, जदयू-भाजपा का है दुशासनी राज

तेजस्‍वी यादव ने अपने ट्वीट में देशवासियों को दुर्गापूजा की शुभकामनाएं दी हैं। कहा है कि सही मायने में दुर्गा पूजा मनाने के हकदार हम तभी होंगे जब देश में महिलाओं को समान अवसरों से परिपूर्ण तथा स्‍त्री विरोधी अन्‍याय और अत्‍याचार से मुक्‍त समाज बनाएं और स्‍त्रियों को उसमें स्‍वच्‍छंदता से आगे बढ़ने दें। तेजस्‍वी ने इसके साथ ही एक अलग ट्वीट में सरकार पर निशाना साधा है। दरभंगा के कंकाली मंदिर में पुजारी की हत्‍या पर उन्‍होंने कहा है कि बिहार में सत्‍ता संरक्षित अपराध की गंगा बह रही है। प्रतिदिन प्रदेश में सैकड़ों हत्‍याएं होती हैं लेकिन कोई जंगलराज नहीं बोलेगा क्‍योंकि जदयू-भाजपा (JDU-BJP) के दुशासनी  राज में हेडलाइन मैनेजमेंट जो है। लगे हाथ तेजस्‍वी ने विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी अपनी बातें रखी हैं। कहा है कि धोखा और छल-कपट से सत्‍ता पर काबिज भाजपा-जदयू को बिहार की त्रस्‍त और हताश जनता विधानसभा उपचुनाव में कड़ा सबक सिखाएगी।  

पप्‍पू यादव ने कहा-रावण से पहले हो दुशासन का वध 

पटना में डांडिया कार्यक्रम में पहुंचे जाप के संरक्षक पप्‍पू यादव ने दशहरा की शुभकामनाएं दी हैं। कहा कि रावण से पहले दुशासन नेता जैसे लोग जो देश और बिहार में हैं, उनका वध होना चाहिए। देश की स्थिति अच्‍छी नहीं है। यहां उन्‍होंने राजद के साथ ही बिहार सरकार पर भी खूब निशाना साधा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.