Move to Jagran APP

एशिया पोस्ट के सर्वे ने दिया खिताब, कहा-'विलक्षण' हैं बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, जानिए

एशिया पोस्ट की सर्वे रिपोर्ट में देश के 25 आइपीएस अफसरों को स्पेशल कैटेगरी में रखा गया है। जिनमें बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय विलक्षण प्रतिभा के बताए गए हैं। जानिए

By Kajal KumariEdited By: Published: Wed, 08 Apr 2020 05:09 PM (IST)Updated: Wed, 08 Apr 2020 05:09 PM (IST)
एशिया पोस्ट के सर्वे ने दिया खिताब, कहा-'विलक्षण' हैं बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, जानिए
एशिया पोस्ट के सर्वे ने दिया खिताब, कहा-'विलक्षण' हैं बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, जानिए

पटना, जेएनएन। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, जिनके संघर्ष की कहानी आज के युवाओं के लिए प्रेरणाश्रोत हो सकती है। बड़ी मुश्किल से उन्होंने ये मुकाम पाया है। बेहद इमानदार, सीधा-सादा और सरल व्यक्तित्व, हमेशा होठों पर मुस्कान। अपने सहयोगियों- कर्मियों के साथ मधुर संबंध रखने वाले लेकिन काम में कोताही बरतने वालों के लिए एक कड़क पुलिस अॉविफिसर के रूप में जाने-पहचाने जानेवाले बिहार के डीजीपी की उपलब्धियों में एक और तमगा जुड़ गया है।

loksabha election banner

एक बड़े सर्वे, जिसमें देश के ऐसे 25 आईपीएस अधिकारियों का, जो अपने कार्यों और प्रयासों से लोगों के जीवन में सुरक्षा की भावना बढ़ाने , समाज में सौहार्द स्थापित करने और सकारात्मक संभावनाओं को मजबूत करने का प्रयास कर रहे ऐसे “उत्कृष्ट आईपीएस अधिकारियों 2020” की कार्यशैली, ईमानदारी, कर्तव्य निष्ठा, जज्बा , जागरूकता , कानून व्यवस्था , जनता से जुड़ाव, प्रभाव ,छवि और कार्यकाल जैसे बारह मानदंडों पर चुनाव किया गया है ।

इस सर्वे में वर्तमान में देश भर में करीब चार हजार कार्यरत आईपीएस अधिकारियों में से सिर्फ 25 को उत्कृष्ट के तौर पर चुना गया है। सर्वप्रथम फेम इंडिया मैगजीन – एशिया पोस्ट सर्वे ने 1994 बैच तक के वरिष्ठ आईपीएस को इस सर्वे में शामिल कर विभिन्न स्रोतों और मीडिया रिपोर्टों के आधार पर शुरुआत में 200 अधिकारियों के नामों का चयन किया । 25 कैटगरी में देश भर के विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध लोगों की राय और ग्राउंड रिपोर्ट को आधार बना कर किए गए, जिसमें सबसे विलक्षण आइपीएस कैटेगरी में बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का नाम शामिल है जो बिहार के लिए गर्व की बात है।

25 उत्कृष्ट आईपीएस 2020″ कैटगरी,नाम, पद,बैच की सूची,इस प्रकार है–

प्रभावशाली–अरविंद कुमार , प्रमुख-इंटेलिजेंस ब्यूरो,(1984 बैच)

असरदार-समंत कुमार गोयल,रॉ प्रमुख(1984 बैच)

अनुभवी-एस एस देसवाल , महानिदेशक,आईटीबीपी (1984 बैच)

शख्सियत-ए.पी. महेश्वरी, महानिदेशक,सीआरपीएफ (1984 बैच)

आदर्श-अनुप कुमार सिंह, महानिदेशक,एनएसजी (1985 बैच)

चर्चित-एस.एन.श्रीवास्तव,पुलिस आयुक्त,दिल्ली (1985 बैच )

विलक्षण-गुप्तेश्वर पांडेय,पुलिस महानिदेशक,बिहार (1987 बैच)

क्षमतावान-एम महेंद्र रेड्डी,पुलिस महानिदेशक,तेलंगाना (1986 बैच)

दूरदर्शी-दिलबाग सिंह,पुलिस महानिदेशक,जम्मू-कश्मीर (1987 बैच)

शक्ति-आर.श्रीलेखा,पुलिस महानिदेशक,केरल (1987 बैच)

योग्य -दिनकर गुप्ता,पुलिस महानिदेशक,पंजाब (1987 बैच)

बेजोड़-परमवीर सिंह,पुलिस आयुक्त,मुम्बई,महाराष्ट्र (1988 बैच)

शानदार-आनंद कुमार,पुलिस महानिदेशक ( जेल ) उत्तर प्रदेश, (1988 बैच)

जिम्मेदार-भगवान लाल सोनी , अपर पुलिस महानिदेशक, ( क्राईम ),राजस्थान (1988 बैच)

कर्मठ-संजय बेनीवाल,पुलिस महानिदेशक,चंडीगढ़ (1989 बैच)

सक्रिय-अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक,( )लॉ एंड ऑर्डर ) उत्तराखंड(1989 बैच)

कामयाब-मुहम्मद अकील,पुलिस आयुक्त,गुरुग्राम,हरियाणा,गुड़गाँव (1989 बैच)

प्रतिभावान-अनिल पालटा,अपर पुलिस महानिदेशक,झारखंड (1990 बैच)

कर्मयोद्धा-अनुज शर्मा पुलिस आयुक्त,कोलकत्ता,पश्चिम बंगाल (1991 बैच)

जागरूक-वरूण कपूर,अपर पुलिस महानिदेशक,मध्य प्रदेश (1991 बैच)

कर्त्तव्यनिष्ठ-अजय आनंद,अपर पुलिस महानिदेशक आगरा , उत्तर प्रदेश,(1992 बैच)

लगनशील-अरूण देव गौतम,गृह सचिव,छत्तीसगढ़ (1992 बैच)

ऊर्जावान-मनीष शंकर शर्मा,अपर पुलिस महानिदेशक,मध्य प्रदेश (1992 बैच)

सरोकार-संजय सक्सेना,अपर पुलिस महानिदेशक ट्रेनिंग , महाराष्ट्र (1993) बैच।

बता दें कि बिहार के डीजीपी का पदभार ग्रहण करते ही गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा था कि जो पुलिसकर्मी काम करेंगे वो पुरस्कार पाएंगे और जो काम नहीं करेंगे वो नपेंगे। तभी उन्होंने कहा था कि जनता का हित सर्वोपरि है, पुलिस जनता के लिए काम करेगी। पुलिस का काम है अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था को दुरूस्त करना और हम जनता और सरकार की कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

बिहार में विशेष और स्मार्ट पुलिसिंग के लिए गुप्तेश्वर पांडेय को जाना जाता है और शराबबंदी अभियान के हीरो के रूप में भी वो जाने जाते हैं। उनकी सबसे बड़ी विशेषता ये रही है कि उनका सामाजिक सरोकार के साथ ही पुलिसिंग में यकीन रहा है। उनकी चर्चा शराबबंदी को लेकर चल रहे अभियान को लेकर बड़े स्तर पर होती रही है। बड़े समूह में जाकर वह नशाबंदी और शराबबंदी के खिलाफ लोगों को जागरूक कर रहे थे।

उन्हें ट्रबल शूटर के रूप में भी जाना जाता है। जिस समय औरंगाबाद औैर कटिहार में तनाव की स्थिति थी उस समय उन्हें सरकार ने वहां भेजा था। तब वह बीएमपी के डीजी के रूप में तैनात थे।

गुप्तेश्वर पांडेय को आम जनमानस के अलावा सरकार की नजर में अपराध नियंत्रक और कड़क प्रशासक के साथ संवेदनशील पुलिसकर्मी के रूप में भी जाना जाता है। खासकर विधि व्यवस्था संभालने के मामले में इनकी कोई सानी नहीं है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.