Move to Jagran APP

एसी मैकेनिक बन चोर घुसते थे घर में, उपेंद्र कुशवाहा समेत दर्जनभर के फ्लैट्स कर चुके खाली

दर्जनभर से अधिक अपार्टमेंट में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पटना पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। इनकी कारस्तानी सुन आप भी दंग रह जाएंगे।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Fri, 05 Jun 2020 09:47 AM (IST)Updated: Fri, 05 Jun 2020 01:14 PM (IST)
एसी मैकेनिक बन चोर घुसते थे घर में, उपेंद्र कुशवाहा समेत दर्जनभर के फ्लैट्स कर चुके खाली
एसी मैकेनिक बन चोर घुसते थे घर में, उपेंद्र कुशवाहा समेत दर्जनभर के फ्लैट्स कर चुके खाली

पटना, जेएनएन। रालोसपा प्रमुख सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के आशियाना नगर के जगदेव आशियाना अपार्टमेंट स्थित फ्लैट समेत दर्जनभर से अधिक अपार्टमेंट में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पटना पुलिस ने गुरुवार को भंडाफोड़ कर दिया। गिरोह के चार चोर, चोरी का सोना खरीदने वाले स्वर्ण व्यवसायी और चोरों के रुपयों को गेसिंग के धंधे में लगाकर मुनाफा दिलाने वाले एजेंट को गिरफ्तार कर लिया।

loksabha election banner

एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पटना सिटी के इस गिरोह ने लॉकडाउन के दौरान चोरी की एक दर्जन वारदातों को अंजाम दिया था।  गिरोह ने राजीव नगर थानांतर्गत उपेंद्र कुशवाहा के फ्लैट को भी निशाना बनाया था। आरोपित 10 मई को मास्क लगाकर उनके घर में घुसे थे। चोरों की पहचान मो. रजा, मो. कैफी, मो. आरजू और मो. अफसर के रूप में हुई है। सभी पटना सिटी के सुल्तानगंज थानांतर्गत शाहगंज के रहने वाले हैं। इनके साथी अनवर, तारिक समेत दो अन्य की पुलिस तलाश कर रही है। छापे के दौरान कदमकुआं नहर पर संजय ज्वेलर्स का मालिक संजय साव फरार हो गया। वहीं महेंद्रू पोस्टऑफिस के पास स्थित पूजा ज्वेलर्स के मालिक विजय कुमार उर्फ मंटा गिरफ्त में आ गया। वह त्रिपोलिया इलाके का रहने वाला है।

इसके अलावा गेसिंग के धंधे में चोरों का पैसा लगाने वाले गुड्डू को पकड़ा गया है। आरोपितों के पास से पिस्तौल, मैगजीन, पांच कारतूस, तीन बाइक, दो किलोग्राम चांदी के आभूषण, 51 ग्राम सोने के जेवर, 300 ग्राम कृत्रिम जेवरात, एक लाख 80 हजार नकदी, चोरी में प्रयुक्त औजार व सात मोबाइल बरामद हुए हैं

बनाई गई थी विशेष टीम

फ्लैटों में चोरी की वारदातों की समीक्षा की गई तो मालूम हुआ कि अधिकांश घटनाएं सुबह नौ से दोपहर 12 बजे के बीच हुई हैं। इसके बाद सिटी एसपी (पूर्वी) जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में जक्कनपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा, विशेष सेल के इंस्पेक्टर विनय प्रकाश व एसआइ मनोज कुमार राय की टीम तैयार की। टीम को गुप्त सूचना मिली कि कुछ बदमाश जक्कनपुर बस स्टैंड के पास इकट्ठा हुए हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर चोरों को पकड़ लिया। उनकी निशानदेही पर स्वर्ण व्यवसायी और गेसिंग एजेंट दबोचा गया। करबिगहिया में एक प्रोफेसर के फ्लैट से चोरी दो गहनों की पहचान भी घर की मालकिन ने कर ली।

इसे भी पढ़ें

ग्रेजुएट गैंग लूटता था मोबाइल, बीएससी टॉपर छात्र UPI से खाली कर देता था बैंक अकाउंट

एसी मैकेनिक बनकर घुसते थे

पूछताछ में रजा ने बताया कि गिरोह में आठ चोर हैं। सभी स्नातक हैं। वे दो टुकडिय़ों में अलग-अलग मोहल्ले में वारदात करने जाते थे। सभी चोर ब्रांडेड कपड़े, चश्मा और बैग लिए रहते थे। वे बिना रेकी किए किसी अपार्टमेंट में घुस जाते थे। अगर गार्ड पूछता तो खुद को एसी मैकेनिक बताते और फोन लगाकर साथी से बात करा देते। उसका साथी बोलता ऊपर आने दो तो गार्ड फ्लैट मालिक समझकर एतराज नहीं जताता था। रजा जांघ में पिस्टल बांध कर जाता था, ताकि आपात स्थित में भाग सके। गिरोह एसके पुरी, आलमगंज, राजीव नगर, जक्कनपुर, गर्दनीबाग समेत अन्य थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं अंजाम दे चुका है। इन्हीं रुपयों से मो. कैफी सुल्तानगंज में अपना चार मंजिला मकान बनवा रहा था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.