Move to Jagran APP

CLAT के लिए 31 तक स्वीकार किए जाएंगे आवेदन, जानिए कब होगी परीक्षा

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट)-2018 में शामिल होने के लिए आवेदन 31 मार्च तक स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा 13 मई को दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे के बीच ऑनलाइन मोड में होगी।

By Ravi RanjanEdited By: Published: Thu, 08 Mar 2018 09:49 AM (IST)Updated: Thu, 08 Mar 2018 11:17 PM (IST)
CLAT के लिए 31 तक स्वीकार किए जाएंगे आवेदन, जानिए कब होगी परीक्षा
CLAT के लिए 31 तक स्वीकार किए जाएंगे आवेदन, जानिए कब होगी परीक्षा

पटना [जेएनएन]। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट)-2018 में शामिल होने के लिए आवेदन 31 मार्च तक स्वीकार किए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट (www.clat.ac.in) पर लिंक उपलब्ध है। रजिस्ट्रेशन, परीक्षा, रिजल्ट आदि प्रक्रिया ऑनलाइन संचालित होगी। इस साल क्लैट के आयोजन की जिम्मेदारी द नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस्ड लीगल स्टडीज (एनयूएएलएस), कोच्चि को मिली है। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों का नामांकन देश के 19 प्रतिष्ठित लॉ कॉलेजों में होगा।

loksabha election banner

परीक्षा 13 मई को दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे के बीच ऑनलाइन मोड में होगी। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र वेबसाइट से 20 अप्रैल के बाद डाउनलोड कर सकेंगे। आंसर 'की' 15 मई को अपलोड की जाएगी। 16 से 18 मई के बीच परीक्षार्थी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। संशोधित आंसर 'की' 26 मई को अपलोड की जाएगी। रिजल्ट का प्रकाशन कैटेगरी वाइज 31 मई को किया जाएगा।

परेशानी होने पर लें हेल्पलाइन की सहायता

रजिस्ट्रेशन सहित किसी भी तरह की परेशानी होने पर अभ्यर्थी एनयूएएलएस द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर (18004192929) और ई-मेल आइडी (helpdesk@clat.ac.in) से अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। वहीं, अभ्यर्थी सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे के बीच मोबाइल नंबर 9446899010 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आवेदन के लिए 45 फीसद अंक जरूरी

क्लैट में यूजी प्रोग्राम में रजिस्ट्रेशन के लिए इंटर या प्लस टू स्तर की परीक्षाओं में 45 फीसद अंक अनिवार्य हैं। एससी और एसटी के अभ्यर्थियों के लिए 40 फीसद अंक निर्धारित हैं। इस वर्ष की इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी भी आवेदन कर सकते हैं। नामांकन के दौरान अंक पत्र उपलब्ध कराना होगा। वहीं, पीजी प्रोग्राम के लिए एलएलबी फाइव ईयर कोर्स तथा एलएलबी ऑनर्स में 55 फीसद अंक जरूरी हैं। जबकि यह सीमा एससी और एसटी अभ्यर्थियों के लिए 50 फीसद है। फाइनल ईयर के विद्यार्थी भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

200 अंक की होगी परीक्षा

यूजी में 120 मिनट में एक-एक अंक के 200 बहुविकल्प वाले वस्तुनिष्ठ प्रश्न हल करने होंगे। प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे। अंग्रेजी से 40, सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स से 50, एलिमेंट्री मैथेमेटिक्स से 20, लीगल एप्टीट्यूट से 50 तथा लॉजिकल रीजनिंग से 40 अंक के प्रश्न होंगे। पीजी की प्रवेश परीक्षा 150 अंकों की होगी। इसमें भी प्रत्येक प्रश्न एक-एक अंक के बहुविकल्प वाले होंगे। सभी प्रश्न लॉ के सिलेबस पर आधारित होंगे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.