Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार पुलिस के 387 दरोगा अकादमी की परीक्षा में फेल, पासिंग आउट परेड के बाद फील्‍ड में कर रहे ड्यूटी

    By Prashant KumarEdited By:
    Updated: Tue, 12 Oct 2021 02:39 PM (IST)

    बिहार के राजगीर स्थित पुलिस अकादमी से इस वक्‍त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। वहां आतंरिक परीक्षा में 387 दरोगा फेल कर गए हैं। इनमें से कई ऐसे हैं जिन्‍हें निदेशक की मूल्‍यांकन परीक्षा में शून्‍य अंक प्राप्‍त हुए हैं।

    Hero Image
    बिहार पुलिस के 387 प्रशिक्षु दरोगा परीक्षा में फेल। सांकेतिक तस्‍वीर।

    पटना, ऑनलाइन डेस्‍क। बिहार पुलिस अकादमी (Bihar Police Academy) से इस वक्‍त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां आतंरिक परीक्षा में 387 दरोगा फेल कर गए हैं। पासिंग आउट परेड (Passing Out Parade) के बाद ये सभी बिहार के विभिन्‍न जिलों में सेवा दे रहे हैं। हैरानी की बात है कि इन में से कई ऐसे हैं, जिन्‍हें निदेशक की मूल्‍यांकन परीक्षा में शून्‍य अंक प्राप्‍त हुए हैं। फेल दरोगा (SI) काे पास करने के लिए दो और मौके मिलेंगे। यदि वे दो और मौकों में भी फेल हो गए तो उनकी नौकरी चली जाएगी। परीक्षा में फेल सभी दरोगा वर्तमान में प्रोबेशन पीरियड में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पास होने के लिए 50 फीसद अंक लाना अनिवार्य

    बताते चलें कि सभी 2018 बैच के सब-इंस्‍पेक्‍टर हैं। इस बैच में 1581 अभ्‍यर्थियों का चयन हुआ था। 26 अगस्‍त को राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी में पासिंग आउट परेड हुई थी, जिसमें मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बतौर मुख्‍य अतिथि उपस्थिति थे। इसके बाद चयनित अभ्‍यर्थियों को प्रोबेशन सब-इंस्‍पेक्‍टर के तौर पर जिलों में तैनात किया गया था। अकादमी के उप महानिरीक्षक (DIG) प्राणतोष कुमार दास ने बताया कि विभिन्‍न विषयों में कुल 2300 नंबर की परीक्षा होती है। उत्तीर्ण होने के लिए अभ्‍यर्थियों को सभी विषयों में कम से कम 50 फीसद अंक लाना अनिवार्य है। कुल 387 अभ्‍यर्थी फेल हुए हैं, जो भर्ती की संख्‍या का लगभग 25 फीसद है। इनमें कुछ अनुपस्थित भी थे। निदेशक के मूल्‍यांकन में 10 अभ्‍यर्थियों को जीरो अंक भी मिले हैं। परीक्षा पास करने के बाद ही उन्‍हें सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

    इन जिलों में तैनात हैं ट्रेनी सब-इंस्‍पेक्‍टर

    बिहार पुलिस अकादमी से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेनी सब-इंस्‍पेक्‍टरों की तैनाती लगभग सभी 38 जिलों में की गई है। पटना में 71, मुजफ्फरपुर में 91, भागलपुर में 70, रोहतास में 49, गया में 37 और औरंगाबाद में 19 ट्रेनी सब-इंस्‍पेक्‍टर सेवा दे रहे हैं। इसी तरह सारण में 79, सिवान में 61, वैशाली में 55, समस्‍तीपुर में 53, दरभंगा में 48, बेतिया में 46, मधुबनी में 40, मोतिहारी में 44, खगडि़या व पूर्णिया में 37-37, किशनगंज व बक्‍सर में 36-36, बेगूसराय व कटिहार में 35-35, जमुई में 34, नालंदा में 32, मुंगेर में 27, नौगछिया में 25, बगहा व अरवल में 24-24, नवादा में 22, लखीसराय में 17, शिवहर में 15, शेखपुरा में 13 और जहानाबाद में 11 प्रशिक्षु दरोगा सेवारत हैं।