पुनपुन, संवाद सूत्र। गौरीचक थाना के लखीमपुर कोली के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया, जिसमें एक युवक की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दूसरे युवक को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर बनी है।

युवक की पहचान गौरीचक थाना के गोपालपुर निवासी रिंटू दास के दामाद छपरा जिला के परस शंकर डीह निवासी धीरज कुमार के रूप में हुई। धीरज की शादी गोपालपुर गांव मे रिंटू दास की पुत्री प्रियंका कुमारी से करीब आठ माह पहले हुई थी। वहीं, निरंजन दास का पुत्र राजेंद्र कुमार दुर्घटना में घायल हो गया। धीरज अपने चचेरा साले का जन्मदिन मनाने ससुराल आया था। घटना की खबर सुनकर स्वजनों में चीख पुकार मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे गौरीचक स्थित सुरक्षा बांध के रास्ते गोपालपुर गांव अपने ससुराल जा रहा था। लखीमपुर कोली के समीप ट्रक और मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। इससे मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने गौरीचक चौक पर मुआवजे को लेकर शव रखकर पटना-गया सड़क जाम कर दिया। जाम के कारण गाड़ियों की कतार लग गई।

कंडाप तारणपुर मुखिया राजू कुमार ने बीस हजार रुपए अंत्येष्टि के लिए पीड़ित परिजनों को दिया। संपतचक बीडीओ सलोनी शरण मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को मुआवजे के आश्वासन देकर सड़क जाम हटाया। इंचार्ज थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि ट्रक के चपेट आकर मोटरसाइकिल सवार धीरज कुमार की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। ससूर रिंटू दास ने घटना की शिकायत थाने में की गई।

बिहटा में ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की गई जान

बिहटा थाना क्षेत्र के गोखूलपुर गांव के समीप मंगलवार को अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया, जिसमें बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दूसरा युवक जख्मी हो गया। वहीं बाइक दुर्घटना के बाद ट्रक में फंस गई और घसीटने से आग लग गई। मरने वाले युवक की पहचान बक्सर निवासी रंजीत कुमार के रूप में हुई। घायल मुकेश साह की हालत गंभीर बनी है। बताया जाता है कि बाइक पर सवार दोनों युवक प्राइवेट फिनांस कंपनी में कार्यरत थे। मंगलवार को मनेर से कार्य कर बिहटा लौट रहे थे। तभी गोकुलपुर के समीप दुर्घटना हो गई।

Edited By: Roma Ragini