Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड बनवाने की बढ़ गई डेट, अब सात अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

आयुष्मान कार्ड बनवाने की तिथि पहले 31 जुलाई तक थी। अब इसे बढ़ाकर सात अगस्त कर दी गई है। बता दें कि आयुष्मान कार्ड बनवाने का अभियान 18 जुलाई से चल रहा है। मंगलवार को 14 हजार से अधिक स्थलों पर कैंप लगाकर लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। हालांकि घर बैठे भी कोई व्यक्ति अपना आयुष्मान कार्ड बना सकता है।

By Vyas Chandra Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 30 Jul 2024 10:02 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

जागरण संवाददाता, पटना। आयुष्मान कार्ड के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान की तिथि 31 जुलाई से बढ़ाते हुए सात अगस्त कर दी गई है। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप मिशन मोड में कार्य करने का निर्देश दिया है।

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाइ) एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (एमएमजेएवाइ) के तहत मंगलवार को लगभग आठ सौ स्थलों पर कैंप लगाकर 14,677 आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

पंचायतों एवं नगर निकायों के वार्डों में अभियान के दौरान कई जगह संध्या और रात्रिकालीन शिविर भी लगाए जा रहे हैं। डीएम ने अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ प्रभावी ढंग से अभियान संचालन का निर्देश दिया है।डीएम ने छूटे हुए पात्र लाभार्थियों से कार्ड बनवाने के लिए आगे आने का आह्वान किया है।

घर बैठे ऐसे बनाएं आयुष्मान कार्ड

यदि कैंप में नहीं जाना चाहते तो घर बैठे भी अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।   इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान एप डाउनलोड करें या beneficiary.nha.gov.in पर क्लिक करें। इसके बाद उस पर जरूरी सूचनाएं भरें।

आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही पर 12 कर्मियों से स्पष्टीकरण

सिवान में आयुष्मान कार्ड बनाने में रुचि नहीं दिखाने और कार्य में लापरवाही बरतने पर पचरुखी प्रखंड विकास पदाधिकारी वैभव शुक्ला ने 18 कर्मियों से शोकॉज किया है।

इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि दूरभाष के माध्यम से आयुष्मान कार्ड के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि इन कर्मियों को आवंटित पंचायत की प्रगति शून्य है।

इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आयुष्मान कार्ड निर्माण में इन लोगों द्वारा रुचि नहीं दिखाई जा रही है। इन कर्मियों की लापरवाही और उदासीनता के कारण प्रखंड का रैकिंग जिला में दयनीय है। बीडीओ ने बताया कि 12 वीएलई को शोकॉज किया गया है। 

यह भी पढ़ें-

आयुष्मान कार्ड बनवाना जरूरी, 3 दिन बचा है समय; नहीं तो राशन कार्ड भी हो जाएगा रद्द

रद्द होंगे आयुष्मान कार्ड! गरीबों के निवाले पर डाका डालने वालों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ