बिहार के इस सरकारी स्कूल में लड़कों को भी दिया सैनेटरी पैड, सामने आया मामला तो शासन भी हैरान

बिहार के सारण जिले के एक सरकारी स्कूल में अजग-गजब घोटाला सामने आया है। यहां लड़कों को भी माहवारी होकने के लिए सैनिटरी नैपकिन दी जाती रही है। एक गुरू घंटाल गुरुजी के इस घोटाले की जानकारी मिलने के बाद लोग हैरान हैं। मामले की जांच शुरू हो चुकी है।