Move to Jagran APP

9PM9Minute: कोरोना योद्धाओं के सम्‍मान में जले करोड़ों दीये, 2350 मेगावाट तक घटी बिजली की मांग

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पीएम मोदी के आह्वान पर रविवार रात पूरा बिहार एकजुट दिखा। रात के नौ बजते ही एक साथ करोडों दीये जल उठे। इसके साथ राज्‍य में बिजली की मांग में भारी कमी आई।

By Amit AlokEdited By: Published: Sun, 05 Apr 2020 11:42 PM (IST)Updated: Sun, 05 Apr 2020 11:53 PM (IST)
9PM9Minute: कोरोना योद्धाओं के सम्‍मान में जले करोड़ों दीये, 2350 मेगावाट तक घटी बिजली की मांग
9PM9Minute: कोरोना योद्धाओं के सम्‍मान में जले करोड़ों दीये, 2350 मेगावाट तक घटी बिजली की मांग

पटना, जेएनएन। कोरोना के संकट के खिलाफ जारी लड़ाई में एक बार फिर पूरे देश ने एकजुटता का परिचय दिया। बिहार भी इसमें पीछे नहीं रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रात के नौ बजते ही राज्‍यपाल फागू चौहान तथा मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी सहित आम से लेकर खास लोगों ने नौ मिनट के लिए बिजली की लाइटें बुझाकर दीये व माेमबत्‍ती आदि जलाए। ये करोडा़ें दीये कोरोना योद्धाओं के सम्मान में जलाए गए। इनके माध्‍यम से कोरोना के अंधकार के खिलाफ प्रकाश कर सकारात्‍मक एकजुटता दिखाई गई। अभियान की सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस दौरान राज्‍य में बिजली की मांग में 2350 मेगावाट की कमी आ गई।

loksabha election banner

अभियान के दौरान 2350 मेगावाट तक घटी बिजली की मांग

पीएम मोदी के आह्वान का असर यह हुआ कि शनिवार रात की तुलना में रविवार की रात बिहार में बिजली की मांग में 2350 मेगावाट की कमी आई। शनिवार की रात नौ बजे बिहार में कुल बिजली खपत चार हजार मेगावाट रही थी। जबकि, रविवार की रात नौ बजे यह घटकर केवल 1650 मेगावाट हो गई थी।

नौ बजते ही बिजली के बल्‍ब बुझे, एक साथ जल उठे करोड़ों दीये

जैसे ही घड़ी में नौ बजे, एक साथ पूरे राज्‍य में बिजली के बल्‍ब बुझते दिखे, लेकिन अंधकार नहीं हुआ। लोग अपने-अपने घरों के दरवाजों या छतों पर या बालकनी में दीये व मोमबत्‍ती से लेकर टॉर्च व मोबाइल के फ्लैश लाइट तक जलाए दिखे। नौ मिनट के इस कार्यक्रम के दौरान उत्‍साह का माहौल दिखा। एक साथ जलती ये रोशनी लोगों में कोरोना से जंग के लिए एकजुटता के भाव का संचार कर गई।

जगमगा उठे तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब व महावीर मंदिर

पटना के तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में भी रविवार की रात नौ बजे से नौ मिनट तक के लिए दीपावली की तर्ज पर 5100 दीये जलाए गए। दीयों की रोशनी में  तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब जगमगाता दिखा।

पटना के महावीर मंदिर सहित बिहार के अन्‍य कई धर्मस्‍थल भी जगमगाते दिखे।

नालंदा जिले के पावापुरी स्थित समवशरण मंदिर में भी जैन धर्मावलंबियों ने दीप जलाए। पावापुरी की दिगम्बर जैन कोठी में प्रकाश स्तम्भ के ऊपर टॉर्च की तेज रोशनी की गई।

राज्‍य में विभिन्‍न पुलिस थानों व जेलों सहित अन्‍य सरकारी व गैर सरकारी संस्‍थानों में भी दीये जलाए गए। इस दौरान अधिकांश जगह फिजिकल डिस्‍टेंसिंग के नियम का पालन होता दिखा।

राज्‍यपाल व सीएम-डिप्‍टी सीएम ने अपने आवास में जलाए दीये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आयोजित इस कार्यक्रम के तहत बिहार के राज्‍यपाल फागू चौहान ने राजभवन में दीप जलाया। इसके पहले उन्‍होंने लोगों से घरों में बिजली से जलने वाले बल्ब आदि को ऑफ कर बालकोनी, बरामदे या छत आदि जगहों पर दीप जलाने तथा इस दौरान फिजिकल डिस्टेन्सिंग बनाए रखने की अपील की थी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने पटना स्थित सरकारी आवास पर दीप जलाया तो उन्‍होंने कहा कि इससे हमारी दृढ़ इच्छाशक्ति और मजबूत हुई है। विश्वास है कि देशवासियों की एकजुटता से हम जल्दी ही कोरोना से मुक्ति पाने में सफल होंगे। बिहार के उपमुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता का संदेश देने के लिए पत्‍नी के साथ घर में दीये जलाए।

पीएम मोदी के साथ खड़े दिखे सत्‍ता पक्ष के तमाम बड़े नेता

बिहार के बड़े नेताओं में केंद्रीय गृहराज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दीये जलाए तथा कहा कि देशवासियों ने दीप जलाकर एकजुटता व आत्मविश्वास का परिचय दिया है। ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम के कारण ग्रिड फेल होने की आशंका भी निर्मूल साबित हुई। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी आवास के बाहर दीये जलाने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता के लिए देश की आध्यात्मिक ताकत को अपनाया है।

विपक्ष ने खड़े किए सवाल, आरजेडी ने जलाया लालटेन

दूसरी ओर विपक्षी महागठबंधन ने कार्यक्रम पर सवाल खड़े किए। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर तेज किया। उन्‍होंने लिखा कि गरीबों को पर्याप्त भोजन मिले, डॉक्टरों व नर्सों को पर्याप्त संसाधन मिलें, करोड़ों नागरिकों को भरोसा मिले, प्रवासियों को परिवहन मिले, व्यापारियों को राहत पैकेज मिले, कोरोना की जानकारी मिले, मरीज़ को फ़्री इलाज मिले, ग़रीबों के घर चूल्हा जले। रोशनी तब हो जब राशन मिले। अंधेरा भागे जब लालटेन जले। इसके बाद राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लालटेन

जलाया। विदित हो कि लालटेन आरजेडी का चुनाव चिह्न है।

कांग्रेस प्रवक्‍ता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि सरकार को कोरोना के उपाय करने चाहिए। कोरोना से लडऩे वाले लोगों को आवश्‍यक संसाधन देने चाहिए। दिया जलाने व बत्‍ती बुझाने से कुछ नहीं होने वाला।

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह ने कहा कि पीएम मोदी को ऐसे कार्यक्रम के बदले कोरोना के योद्धाओं के लिए खजाना खोलना चाहिए। आम आदमी पार्टी प्रवक्ता चंद्रभूषण एवं पंकज ने भी कहा कि प्रधानमंत्री ऐसे दिखावे से बचें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.