Move to Jagran APP

Bihar Government Job: बीपीएससी ने बढ़ाई आनलाइन आवेदन की तिथि; अब कब तक कर सकते हैं अप्‍लाई, जानिए

Bihar Government Job बिहार लोकसेवा आयोग ने 66वीं संयुक्‍त मुख्‍य परीक्षा (लिखित) के ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अब प्रारंभिक परीक्षा में सफल परीक्षार्थी 22 जून तक आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए आयोग की वेबसाइट पर जरूरी स्‍टेप फॉलो करने होंगे।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Wed, 16 Jun 2021 11:06 AM (IST)Updated: Wed, 16 Jun 2021 11:06 AM (IST)
Bihar Government Job: बीपीएससी ने बढ़ाई आनलाइन आवेदन की तिथि; अब कब तक कर सकते हैं अप्‍लाई, जानिए
बीपीएससी ने बढ़ाई आनलाइन आवेदन की तिथि। नोटिफिकेशन की तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Bihar Government Job बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने 66वीं मुख्‍य परीक्षा के लिए पंजीकरण विंडो (Registration Window) एक बार फिर खोल दिया है। इस परीक्षा में 66वीं संयुक्‍त प्रारंभिक परीक्षा पास उम्‍मीदवार शामिल होंगे। तय समय सीमा में 66वीं परीक्षा की पीटी पास करने वाले जो अभ्‍यर्थी फार्म नहीं भर पाए थे उनके लिए बीपीएससी ने यह मौका दिया है। 

loksabha election banner

बिहार लोक सेवा आयोग ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार पूर्व में ऑनलाइन आवेदन की तिथि 10 मई तक ही थी उसे विस्‍तारित कर 15 जून 2021 से 22 जून 2021 तक कर दिया गया है। वहीं स्‍पीड पोस्‍ट या निबंधित डाक से आवेदन की हार्ड कापी जमा करने पूर्व निर्धारित तिथि 17 मई तक थी। उसे अब 28 जून तक कर दिया गया है। 

आवेदन आवेदन की यह होगी प्रक्रिया 

मेंस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर लॉगिन करें। इसके बाद आपके सामने वेबपेज खुल जाएगा। तब ये स्‍टेप अप्‍लाई करें। 

  • Website के होमपेज पर बांयी ओर सातवें नंबर पर लिखे अप्‍लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें 
  • BPSC Bihar 66th Combined (Preliminary) Competitive Examination पर क्लिक करें
  • आपके सामने नया विंडो खुल जाएगा।  
  • जरूरी डिटेल भरकर फार्म को सबमिट कर दें और उसका प्रिंट ले लें।

731 अलग-अलग पदों पर होगी बहाली

मालूम हो कि 66वीं मेंस परीक्षा में अलग-अलग 731 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें डीएसपी के 42, डिस्ट्रिक्‍ट कमांडर के तीन, स्‍टेट टैक्‍स असिस्‍टेंट कमिश्‍नर केे13, प्‍लानिंग ऑफिसर के छह, बिहार प्रोबेशन सर्विस के 25, एडीटीओ के 40, सिटी एक्‍जक्‍यूटिव ऑफिसर के 17 एवं सप्‍लाई इंस्‍पेक्‍टर के 210 पदों पर रिक्तियां दी गई हैं। इसके अलावा लेबर इंफोर्समेंट आफिसर के 65 पद पर बहाली होगी। सबसे ज्‍यादा रिक्तियां ब्‍लाक पंचात स्‍टेट आफिसर के लिए 216 दी गई हैं। गौरतलब है कि बीपीएससी ने 28 दिसंबर 2020 को नोटिफिकेशन जारी किया था। प्रारंभिक परीक्षा 27 दिसंबर को हुई। इसका रिजल्‍ट 24 मार्च 2021 को जारी किया गया थ। इसके बाद से मेंस परीक्षा का इंतजार परीक्षार्थियों केा लंबे समय से था। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.