Move to Jagran APP

Bihar Oxygen Plant: एनएचएआइ बिहार में सात दिनों के अंदर 15 ऑक्सीजन प्लांट लगाएगा, इन जिलों का हुआ है चयन

New Oxygen Plants in BIhar बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण 15 जगहों पर मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाएगा। एक प्लांट की न्यूनतम क्षमता 960 लीटर प्रति मिनट होगी। एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी चंदन वत्स ने बताया कि अगले सात दिनों के भीतर ऑक्सीजन प्लांट की आधारभूत संरचना तैयार होगी।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Fri, 07 May 2021 07:23 AM (IST)Updated: Fri, 07 May 2021 07:23 AM (IST)
Bihar Oxygen Plant: एनएचएआइ बिहार में सात दिनों के अंदर 15 ऑक्सीजन प्लांट लगाएगा, इन जिलों का हुआ है चयन
बिहार के 15 जिलों में एनएचएआइ लगाएगा ऑक्‍सीजन प्‍लांट। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। New Oxygen Plants in BIhar: बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण (National Highway Authority of India) 15 जगहों पर मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाएगा। एक प्लांट की न्यूनतम क्षमता 960 लीटर प्रति मिनट होगी। वातावरण से सीधे ऑक्सीजन लेकर पीएसए टेक्नोलॉजी (PSA Technology) के माध्यम से ऑक्सीजन तैयार किया जाएगा। एनएचएआइ के अखिल भारतीय कार्यक्रम के तहत बिहार में 15 मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि पीएम केयर्स फंड से भी बिहार में 15 जगहों पर ऑक्‍सीजन प्‍लांट लगाए जाने हैं। इसी के साथ राज्‍य सरकार भी प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में ऑक्‍सीजन प्‍लांट लगाने की तैयारी में है। अगर सब कुछ सही रहा तो राज्‍य के हर जिले में कम से कम एक ऑक्‍सीजन प्‍लांट तो हो ही जाएगा।

loksabha election banner

पाइपलाइन से अस्‍पताल तक पहुंचेगी ऑक्‍सीजन

एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी चंदन वत्स ने इस संबंध में बताया कि अगले सात दिनों के भीतर एनएचएआइ को मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट की आधारभूत संरचना तैयार कर देनी है। इसके बाद संयंत्र स्थापित किए जाने का काम एलएंटी और टाटा द्वारा किया जाएगा। इस योजना के तहत पाइपलाइन के माध्यम से अस्पताल तक मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचा दिया जाएगा।

  • एनएचएआइ बिहार में सात दिनों के अंदर 15 ऑक्सीजन प्लांट लगाएगा
  • एक प्लांट की क्षमता 960 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन तैयार करने की होगी
  • आधारभूत संरचना का निर्माण कर एलएंडी और टाटा को सौंपा जाएगा
  • अस्पतालों के मुख्य द्वार तक पाइप लाइन माध्यम से पहुंचेगा ऑक्सीजन

इन जगहों पर एनएचएआइ लगाएगा ऑक्सीजन प्लांट

1. पटना में मसौढ़ी

2. रोहतास में डेहरी ऑन सोन

3. वैशाली में महुआ

4. नवादा में रजौली

5. पश्चिम चंपारण में नरकटियागंज

6. सिवान में महाराजगंज

7. मधुबनी में जयनगर

8. समस्तीपुर में पटोरी

9. पूर्णिया में बनमनखी

10. अररिया में फारबिसगंज

11. सहरसा में सिमरी बख्तियारपुर

12. बेगूसराय में बलिया

13.भागलपुर में कहलगांव

14. भोजपुर में जगदीशपुर

15. बक्सर में डुमरांव

पीएम केयर्स फंड से इन जिलों में लगना है ऑक्‍सीजन प्‍लांट

पीएम केयर्स फंड से बिहार के भोजपुर, बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा, कटिहार, गया, गोपालगंज, मधुबनी, नालंदा, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पटना, सहरसा और वैशाली जिले में ऑक्‍सीजन प्‍लांट लगाए जाने हैं। प्रेस इनफॉर्मेशन ब्‍यूरो यानी पीआइबी ने इस बाबत जानकारी साझा की थी। इन सभी प्‍लांट को सरकारी अस्‍पतालों में उपलब्‍ध जमीन पर लगाने की तैयारी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.