Move to Jagran APP

आरा बैंक डकैती कांड में मास्टर माइंड समेत तीन अपराधी गिरफ्तार, एसपी ने बनाया था विशेष दल

Ara Bank robbery punjab national bank loot मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौंटा गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में एक हफ्ता पूर्व डकैती के मामले में पुलिस ने मास्टर माइंड आशीष यादव समेत तीन और अपराधियों को धर दबोचा।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Tue, 04 May 2021 06:32 PM (IST)Updated: Tue, 04 May 2021 06:32 PM (IST)
आरा बैंक डकैती कांड में मास्टर माइंड समेत तीन अपराधी गिरफ्तार, एसपी ने बनाया था विशेष दल
पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में लूट के मामले की जानकारी देते आरा एसपी राकेश दुबे।

जागरण संवाददाता, आरा: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौंटा गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में एक हफ्ते पूर्व डकैती के मामले में पुलिस ने मास्टर माइंड आशीष यादव समेत तीन और अपराधियों को धर दबोचा। साथ ही लूटी गई राशि में से करीब एक लाख 63 हजार रुपये बरामद कर लिया गया। इसकी जानकारी मंगलवार को भोजपुर एसपी राकेश दुबे ने प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक 7.65 एमएम की एक पिस्टल समेत तीन अवैध हथियार व गोली बरामद की गई है। इसे लेकर अलग से एफआइआर दर्ज की गई है। इस मामले में टाउन थाना के गौसगंज निवासी आशीष यादव, बड़हरा के नेकनाम टोला निवासी हिमांशु सिंह तथा नवादा थाना के चौकीपुर, चंदवा, हाउसिंग निवासी सुजीत पासवान उर्फ टेंगर को गिरफ्तार किया गया है। जबकि, नेकनाम टोला निवासी अजीत की तलाश जारी है। पकड़े गए अपराधियों में आशीष यादव मुख्य मास्टर माइंड रहा है, जो पूर्व में भी सिंगही के पास पेट्रोल पंप लूट कांड में जेल गया था।

loksabha election banner

डकैती को अंजाम दे फोरलेन के रास्ते भागे थे अपराधी

मालूम हो कि  27 अप्रैल को पंजाब नेशनल बैंक की पिरौंटा शाखा में हथियार बंद अपराधियों ने दिनदहाड़े धावा बोलकर दो लाख 38 हजार रुपये लूट लिए थे। लूटपाट के दौरान अपराधियों में से अभिषेक कुमार की मौत अपने साथी की फायरिंग में गोली लगने से हो गई थी। इधर, एसपी ने इस कांड के उद्भेदन एवं लूटे गए रुपये की बरामदगी तथा इस घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष दल का गठन किया था। प्रशिक्षु डीएसपी जितेश पांडेय के नेतृठव में गठित टीम में मुफस्सिल इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, टाउन इंस्पेक्टर शंभू कुमार भगत, नवादा इंस्पेक्टर संजीव कुमार, कोईलवर थानाक्वयक्ष कुंवर प्रसाद, दारोगा राकेश कुमार सिंह, देवमुनी सिंह, डीआइयू दारोगा राजीव रंजन कुमार शामिल थे। अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि इस बैंक डकैती कांड में कुल नौ अपराधी शामिल थे, जिसमें चार लाइनरों की मदद से पांच अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक के अंदर जाकर लूटपाट की थी। चार लाइनरों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है तथा हथियार के बैंक में घुसने वाले पांच अपराधियों में से एक अभिषेक कुमार की मौत अपने साथी की गोली से हो गई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी निर्माणाधीन आरा-बक्सर फोरलेन के रास्ते भागकर बिहिया की ओर चले गए थे।

बंटवारे में साथियों को दिए थे पांच से दस हजार

इस बीच पुलिस ने सूचना के आधार पर कांड में संलिप्त चार अपराधियों में से तीन आशीष यादव, हिमांशु और सुजीत को  छापेमारी कर गिरफतार धर दबोचा। लूटी गई रकम में से दो लाख 38 हजार में से एक लाख 62 हजार चार सौ रुपये की बरामदगी हुई है। कांड में प्रयुक्त एक 7.65 एमएम की पिस्टल, दो मैगजीन एवं चार जिंदा 7.65 का गोली, तीन मोबाइल, दो देसी कट्टा एवं एक गोली एवं दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पूछताछ में यह बात आई है कि मास्टर माइंड आशीष यादव ने अन्य साथियों को बंटवारे में महज पांच से दस हजार रुपये दिए थे। शेष पैसे अपने पास रख लिए थे। गिरफ्तारी के डर से कभी भोजपुर तो कभी पटना की ओर भागा फिर रहा था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.