Move to Jagran APP

HIGHLIGHTS Bihar Coronavirus News: बिहार में विस्‍फोटक हुए हालात; एक्टिव केस 20 हजार पार, 24 घंटे में 20 की मौत

HIGHLIGHTS Bihar CoronaVirus Updates बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण का बम रोज विस्‍फोट कर रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान मिले रिकार्ड 4157 नए मामलों के साथ बिहार में सक्रिय केस 20 हजार के पार चले गए हैं। मंगलवार को 56487 लोागों को वैक्‍सीन भी दी गई।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Tue, 13 Apr 2021 12:30 PM (IST)Updated: Tue, 13 Apr 2021 10:25 PM (IST)
HIGHLIGHTS Bihar Coronavirus News: बिहार में विस्‍फोटक हुए हालात; एक्टिव केस 20 हजार पार, 24 घंटे में 20 की मौत
मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय एनएमसीएच के नए भवन में कोरोना मरीजों का हाल जानने पहुंचे।

पटना, ऑनलाइन डेस्‍क। Bihar CoronaVirus News HIGHLIGHTS बिहार में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार रिकार्ड तेजी आई है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा जारी अंतिम आंकड़े के अनुसार बिहार में कुल 4157 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ राज्‍य में सक्रिय मरीजों की संख्‍या 20148 हो गई है। राजधानी पटना में सर्वाधिक 1205 नए पॉजिटिव मामले मिले हैं। मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सहित 20 मरीजों की कोरोना से मौत भी हो गई। मंगलवार को कुल 56487 लोगों काे कोरोना से बचाव की वैक्‍सीन दी गई।

prime article banner

10:25 बजे: मंगलवार को कुल 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। तीन दिनों के अंदर कुल 20 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। कुल आंकड़े की बात करेंं तो अब तक 1630 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

08:55 बजे:  मंगलवार को कुल 93523 टेस्ट किए गए, जिनमें 4.44 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए। सर्वाधिक 1205 संक्रमित पटना में मिले। भागलपुर 346 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर रहा।

08:45 बजे: मंगलवार को कुल 56487 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया। इनमें 45476 लोगों को पहली खुराक दी गई। टीका की दूसरी खुराक लेने वालों की संख्‍या 10611 रही।

08:30 बजे: मंगलवार को स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे के दौरान कुल 4147 नए पॉजिटिव केस मिले। इनमें सर्वाधिक 1205 नए मामले पटना में मिले हैं। इसके साथ राज्‍य में कुल 20148 सक्रिय मरीज हो गए हैं।

07: 39 बजे- विधानसभा में एक दिन में 33 फीसद कर्मचारी आएंगे कार्यालय

 बिहार विधानसभा में जहां एक ओर कर्मचारियों-अधिकारियों की कोरोना जांच शुरू की गई है, वहीं सभा सचिवालय में 30 अप्रैल तक कर्मचारियों की 33 फीसद उपस्थिति के लिए नियम बनाए गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के आदेश के बाद ऐसा व्यवस्था हो रही है। विधानसभा सचिवालय में कोरोना जांच के दौरान कुछ अधिकारी-कर्मचारी संक्रमित पाए गए। उसके बाद संक्रमण रोकने के उद्देश्य 30 अप्रैल तक सभा सचिवालय के अवर सचिव व उनके समकक्ष तथा उनसे ऊपर के पदाधिकारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति और अधीनस्थ कर्मियों को प्रतिदिन बारी-बारी से 33 प्रतिशत उपस्थिति का आदेश जारी किया गया है।

07: 28 बजे- एसबीआइ के 500 कर्मचारी संक्रमित, टीकाकरण शिविर लगाने की मांग

भारतीय स्टेट बैंक के पटना सर्कल (बिहार- झारखंड) में बीते शुक्रवार तक 500 स्टाफ संक्रमित पाए गये हैं। हालांकि किसी की मौत की खबर नही है। एसबीआइ के बिहार और झारखंड स्थित शाखाओं में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हालत यह  है कि बीते शुक्रवार तक संक्रमित स्टाफ की संख्या 500 पर पहुंच चुकी है। अधिकृत सूत्रों ने कहा कि राहत की बात यह है कि अब तक किसी की मौत नहीं हुई है। किसी भी शाखा को बंद नहीं किया गया है। सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सभी शाखाओं में कामकाज चल रहा है। केंद्र सरकार की ओर से वैसे कार्यालयों में टीकाकरण शिविर लगाने का निर्देश जारी किया गया है जहाँ पर 100 की संख्या में स्टाफ हैं। कर्मचारियों ने कहा कि इसके बावजूद बिहार सरकार की ओर से इस पर पहल नहीं की गयी है। कर्मचारियों का कहना है कि केंद्र सरकार के निर्देश का बिहार सरकार को तुरंत पालन करना चाहिए और टीकाकरण शिविर लगाने के लिए विशेष प्रबंध करना चाहिए।

06: 38 बजे: बिहार में कोरोना संक्रमित होने के बाद मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को पंचायती राज विभाग के संयुक्त सचिव सह भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विजय राज की एम्स में मौत। विजय को कोरोना पॉजिटिव जाने के बाद पटना एम्स में कराया गया था भर्ती।

05: 32 बजे: बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को लेकर कई बड़े निर्णय लिए गए हैं। अब विधानसभा में 33 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति रहेगी। राजधानी में कोरोना की बढ़ती चेन को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। 

05: 00 बजे: कटिहार में शारीरिक शिक्षा विभाग के वरीय लिपिक निर्मल कुमार की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वह होम आइसोलेशन में थे। स्थिति बिगड़ने पर उन्हें सिलीगुड़ी रेफर किया गया था। सोमवार की रात उन्होंने दम तोड़ दिया। 

04: 37 बजे: बिहार के आरा में कोरोना का कहर जारी है। भोजपुर में मंगलवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई। बता दें कि जिले में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अबतक कुल पांच लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं अबतक जिले में 272 से ज्यादा एक्टिव केस हो गए हैं। 

04: 05 बजे: मंगलवार को एक और विधान परिषद के कर्मी की कोरोना से मौत हो गई है। बता दें कि 24 घंटे के अंदर विधान परिषद के दूसरे कर्मी की मौत हुई है। मृतक की पहचान विजेंद्र के रूप में हुई है। सोमवार को सहायक अरुण राम की मौत कोरोना से हुई थी।

03:15 बजे: मंगलवार को पटना आई छह ट्रेनों के 51 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्‍हें पटना के होटल पाटलिपुत्र अशोक में भर्ती कराया गया है। महाराष्ट्र से आई ट्रेनों से मिले सभी कोरोना पॉजिटिव यात्री युवा हैं।

03:01 बजेः पुणे से दानापुर आ रही 01401 ट्रेन में जांच के दौरान 514 में 11 संक्रमित मिले हैं। इसी तरह पुणे-दानापुर ट्रेन नंबर 02149 में 697 की जांच में 10 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं, लोकमान्य तिलक-पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस में 255 की जांच में 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। 

02:30 बजेः महाराष्ट्र से बिहार आ रही ट्रेनों में लगातार कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। मंगलवार को भी पटना जंक्शन पर कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। इस दौरान जांच के बाद ही किसी को स्टेशन के बाहर जाने की इजाजत दी जा रही है।

02:15 बजेः बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। पटना एम्स, पीएमसीएच व एनएमसीएच में ये अधिकारी तैनात रहेंगे और वहां की व्यवस्था देखेंगे। 

01.45 बजे: बीते 24 घंटे के दौरान बिहार में 16 मरीजों की मौत हुई है। पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल में मंगलवार को चार व सोमवार को पांच, छपरा सदर अस्‍पताल में मंगलवार को एक तथा पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान व नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल में सोमवार को तीन-तीन मौतें हुईं हैं। इन मृतकों में पटना के पत्रकार नगर का एक मरीज भी शामिल है। सोमवार की देर शाम पटना एम्‍स में पटना के बोरिंग कैनाल रोड इलाके की एक महिला की भी मौत हो गई।

01:15 बजे: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडय ने आज पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल का निरीक्षण कर वहां के हालात का जायजा लिया। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कोरोनावायरस के इलाज की व्‍यवस्‍था देखी तथा अधिकारियों को निर्देश दिए।

12:45 बजे: सोमवार को बिहार में कुल कोरोना जांच का आंकड़ा 80018 र‍हा, जिनमें से 2999 मामले पॉजिटिव पाए गए। इसके एक दिन पहले रविवार को की गई 99023 जांच भी तय लक्ष्‍य से कुछ कम ही रहा था। रविवार को 3756 पॉजिटिव मामले मिले थे।

12:15 बजे: सोमवार को मिले संक्रमितों में सर्वाधिक 1197 पटना से मिले। भागलपुर में 161, मुजफ्फरपुर में 141, समस्तीपुर में 116, बेगूसराय में 102, नालंदा में 91, सीवान में 87 तथा गया में 84 नए मामले मिले हैं।  सहरसा में 75, सारण में 67, गाेपालगंज में 65, पूर्णिया में 63, भोजपुर में 61, बक्सर में 58 तथा मुंगेर में 54 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। सोममवार को वैशाली में 37, पूर्वी चंपारण में 36, लखीसराय में 31, अररिया में 30, पश्चिमी चंपारण में 29, रोहतास में 26, दरभंगा में 25, मधेपुरा में 21, बांका में 20, औरंगाबाद में 18, अरवल व मधुबनी में 17-17, खगड़िया में 16, किशनगंज में 15, सुपौल में 14,जमुई व नवादा में 12-12, सीतामढ़ी में 9,  कटिहार में 6 तथा शेखपुरा में 4 नए मामले मिले हें। कैमूर में भी न्‍यूनतम एक मामला सामने आया है।

11:45 बजे: राज्‍य में बीते 24 घंटे के दौरान कुल 636 मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं। कोरोना संक्रमितों के स्‍वस्‍थ होने की दर 93.48 फीसद है।

11:00 बजे: बिहार आए 21 प्रवासियों की रिपोर्ट मिली पॉजिटिव: बाहर से बिहार आने वाले 21 प्रवसाी बिहारियों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है। ये प्रवासी महाराष्‍ट्र, दिल्‍ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, आदि दूसरे राज्‍यों व महानगरों से बिहार लौटे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.