Move to Jagran APP

बिहार के 100 क्रिकेटरों पर ऑक्शन में लगाई गई बोली

पटना। बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआइ) की संबद्ध इकाई बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के नेतृत्व में बिहार के सौ क्रिकेटरों की नीलामी हुई।

By JagranEdited By: Published: Sun, 28 Feb 2021 02:00 AM (IST)Updated: Sun, 28 Feb 2021 02:00 AM (IST)
बिहार के 100 क्रिकेटरों पर ऑक्शन में लगाई गई बोली
बिहार के 100 क्रिकेटरों पर ऑक्शन में लगाई गई बोली

पटना। बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआइ) की संबद्ध इकाई बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 21 मार्च से 27 मार्च तक ऊर्जा स्टेडियम, राजवंशी नगर में आयोजित होने वाली बिहार क्रिकेट लीग के लिए ऑक्शन का आयोजन शनिवार को शहर के एक निजी होटल में किया गया। ऑक्शन में बिहार के 100 क्रिकेटरों पर बोली लगी। बिहार क्रिकेट लीग बिहारी प्रतिभा को निखारने का शानदार मौका :

loksabha election banner

1983 व‌र्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य मदन लाल के अनुसार बिहार क्रिकेट लीग से बिहारी प्रतिभा को निखारने का शानदार मौका मिलेगा। ऐसे आयोजनों में आयोजकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि कोई खिलाड़ी तभी बड़ा बन सकता है जब उसकी प्रतिभा को एक बेहतर मंच मिले।

- - - - --

: लोकल इंफ्रास्ट्रक्चर के बढ़ाने से बिहारी खिलाड़ियों का होगा विकास : क्रिकेटर सबा करीम ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर लोकल क्रिकेट को आगे बढ़ाने से ही बिहार में खिलाड़ियों का विकास संभव है। ऐसे में यह लीग बिहार के खिलाड़ियों के लिए आदर्श मौका है। उन्होंने बिहार क्रिकेट एसोशिएशन से आग्रह किया कि इस लीग को देखने के लिए वे आइपीएल फ्रेंचाइजी को भी चिठ्ठी लिखें, ताकि उनके टैलेंट स्काउट की नजर यहा के खिलाड़ियों पर भी पड़े।

-------------

: हर टीम ने खरीदे 20 खिलाड़ी : बिहार क्रिकेट लीग के फ्रेंचाइजी पार्टनर इलिट स्पो‌र्ट्स के प्रबंधक निशात दयाल और बिहार क्रिकेट लीग के चेयरमैन सोना सिंह और संयोजक ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि ऑक्शन में खिलाड़ियों का चयन चार पूल में स्टेट लेवल-रणजी ट्रॉफी के खिलाड़ी, अंडर-19 व अंडर 23 के स्टेट लेवल खिलाड़ी, डिस्ट्रिक्ट लेवल के खिलाड़ी और फ्रेंचाइज टीमों के रिप्रजेंटेटिव के तौर पर हुआ। हर टीम ने 20 खिलाड़ियों को खरीदा है। बिहार क्रिकेट का लाइव टेलीकास्ट यूरो स्पो‌र्ट्स चैनल पर होगा। हर टीम में मेंटॉर में वेंकटेश प्रसाद, सनथ जयसूर्या, तिलकरत्ने दिलशान, आरपी सिंह और डेनी मौरिसन हैं। इस अवसर पर बीसीए के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय सिंह, सीईओ मनीष राज, जीएम एडमिन नीरज राठौर, जीएम ऑपरेशन सुबीर चंद्र मिश्र, जीएम धरमवीर पटवर्धन मौजूद रहे। अंगिका अवेंजर्स टीम के खिलाड़ी : आशुतोष अमन, सूरज कश्यप, मो. शरफराज अशरफ, निक्कू कुमार, केशव कुमार, उत्कर्ष भास्कर, अभिषेक बाबू, विभूति भास्कर, आशुतोष कुमार, अमरजीत राज, गौतम यादव, राजू कुमार, विवेक सिंह, आर्यन राज, गौरव कुमार, गौरव कुमार, राहुल कुमार, अश्विनी कुमार, मुरारी, कृष्णा ओझा। भागलपुर बुल्स : अनुज राज, अमोद यादव, मो. रहमतुल्ला, प्रशांत कुमार सिंह, विकाश रंजन, ऋषभ राज, सतीश कुमार, विश्वजीत गोपाला, अश्पाक अहमद, त्रिपुरारी केशव, अंकित सिंह, प्रेम प्रियांक, वरुण राज, मुकेश कुमार, गोविंद देव चौधरी, गौरव शर्मा, राज सिंह नवीन, प्रशांत श्रीवास्तव, मनोहर झा, राशिद इकबाल दरभंगा डायमंड्स : बब्लू कुमार, हर्ष राज, शब्बीर खान, इंद्रजीत कुमार, कुमार रजनीश, विपुल कृष्णा, विकाश झा, बिपिन सौरभ, अर्णव किशोर, प्रेमजीत सिंह, रोहित कुमार, सूरज यादव, विक्रांत सिंह, इम्तियाज आलम, कमालुद्दीन, सूरज चौहान, राहुल रथ, धीरज कुमार, बंशीधर, कुमार आदित्य। पटना पायलट्स : शशीम राठौर, मंगल महरौर, शाकिब गनी, आकाश राज, विजय भारती, समर कादरी, श्रमण निगरोध, अंकुश राज, बलजीत सिंह बिहारी, हिमांशु सिंह, अनिमेष कुमार, अंशु, सचिन कुमार, सूर्य वंशम, रश्मिकांत रंजन, मोहित कुमार, भास्कर दूबे, देवाशीष राज, शिशिर साकेत, खालिद। गया ग्लेडिये‌र्ट्स : सचिन कुमार सिंह, राजेश सिंह, विकाश यादव, शब्बीर खान, पीयूष कुमार सिंह, अपूर्वा आनंद, सूरज राठौर, शशांक उपाध्याय, प्रणव सिंह, ऋषभ राकेश, मृत्युंजय सिंह, अनिकेत कुमार, तबरेज आलम, तरुण कुमार, आदित्य पांडेय, सिद्धनाथ विजय, अंकुर राज, हरीश कुमार, दिलीप कुमार, विकास पटेल।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.