Move to Jagran APP

हत्यारों की खोज में 'दामिनी' तो शराब सूंघने में 'माही' माहिर, इनसे बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है

Dog Squad in Bihar Police खुफिया पुलिस का बम निरोधक दस्ता हो या सीआइडी दामिनी हंटर और माही बिना सब अधूरे छह माह से हैदराबाद में दिया जा रहा 25 पप्स को विशेष प्रशिक्षण फरवरी में लाए जाएंगे पटना

By Shubh NpathakEdited By: Published: Fri, 25 Dec 2020 07:39 AM (IST)Updated: Fri, 25 Dec 2020 07:39 AM (IST)
हत्यारों की खोज में  'दामिनी' तो शराब सूंघने में 'माही' माहिर, इनसे बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है
बिहार पुलिस तैयार कर रही डॉग स्‍क्‍वाड का मजबूत दस्‍ता। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, [आशीष शुक्‍ल]। खुफिया पुलिस का बम निरोधक दस्ता हो या सीआइडी। दामिनी, हंटर और माही के बिना इनकी टीम अधूरी ही है। सूंघकर जमीन से शराब निकालने में 'माही' माहिर है तो 'दामिनी' हत्यारों के करीब ले जाती है। बिहार श्वान दस्ता यानी डॉग स्क्वॉयड (Bihar Dog Squad) की ताकत बढ़ गई है। हैदराबाद में छह माह पूर्व खरीदे गए 25 श्वान पप्स को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो फरवरी में पूरा होगा। इसमें पहली बार बेल्जियम शेफर्ड के दो पप्स शामिल किए गए हैं, जिनमें लंबी छलांग लगाने और सूंघने की शक्ति तेज होती है।

loksabha election banner

आठ वर्ष की उम्र में 20 कांडों का सुराग

बिहार श्वान दस्ता पटना में 21 स्निफर डॉग (sniffer dogs) हैं। इनमें 'दामिनी' बेस्ट है। वह जर्मन शेफर्ड (german shepherd) नस्ल की है। उम्र आठ साल है। 20 चर्चित कांडों के पर्दाफाश में उसकी भूमिका अहम रही है। इसमें कुछ ब्लाइंड केस भी थे। उसे मेरठ आर्मी सेंटर (Merath Army Center) से चार साल पहले लाया गया था। दामिनी के अलावा पहली बार नारकोटिक्स, बम ट्रेकिंग, लैंड माइंस की पहचान करने के लिए हैदराबाद में 25 श्वानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें लेब्रा, जर्मन से लेकर बेल्जियम शेफर्ड (belgian shepherd) तक शामिल हैं। 50 हैंडलर को भी विशेष प्रशिक्षण मिल रहा है। 25 श्वान पप्स खरीदने और उन्हें प्रशिक्षण देने के पीछे नारकोटिक्स की पहचान करना अहम है।  

माही करता लीड, साथ रहता लकी

शराबबंदी के बाद पुलिस शराब बरामदगी से लेकर तस्करों को पकडऩे में जुटी है। वहीं, बिहार श्वान दस्ता की भी हजारों लीटर शराब को बरामद करने में अहम भूमिका रही है। श्वान दस्ता के प्रशिक्षित कर्मियों ने बताया कि सभी श्वान का विशेष ख्याल रखा जाता है। शराब पकड़ने के मामले में हंटर और मैडी तो माहिर है ही, लेकिन माही भी जमीन में दबी शराब को सूंघने में पीछे नहीं। माही के साथ मैडी, लकी, फेंसी सहित अन्य हैं। बिहार श्वान दस्ता के डीएसपी नवीन कुमार ने बताया श्वान दस्ता के जरिए कई कांड में पुलिस अपराधियों तक पहुंची वहीं शराब बरामदगी में श्वान के नाम कई उपलब्धियां हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.