Move to Jagran APP

GuruNanak Jayanti: गुरुनानक जयंती पर तख्त श्री हरिमंदिर में त्रिदिवसीय अखंड पाठ शुरू

GuruNanak Jayanti at Takht Shri Harimandir गुरु का बाग से आज दोपहर निकलेगा नगर कीर्तन शाम में पहुंचेगा तख्त साहिब रंग-बिरंगे बल्ब से आकर्षक रूप में सजा तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब धूमधाम से होगा मुख्‍य समारोह

By Shubh NpathakEdited By: Published: Sat, 28 Nov 2020 07:41 AM (IST)Updated: Sat, 28 Nov 2020 07:41 AM (IST)
GuruNanak Jayanti: गुरुनानक जयंती पर तख्त श्री हरिमंदिर में त्रिदिवसीय अखंड पाठ शुरू
गुरु नानक जयंती पर शबद कीर्तन में शामिल सिख श्रद्धालु। जागरण

पटना सिटी, जेएनएन। सिख पंथ के प्रथम गुरु नानक देव (Guru Nanak Dev Ji Maharaj) महाराज की 551वें प्रकाश पर्व पर तख्‍त श्री हरिमंदिर (Takht Shree Harimandir) में आज से तीन दिवसीय समारोह शुरू हो गया है। शनिवार को अल सुबह तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से बड़ी प्रभात फेरी निकली, जो अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग हाजीगंज, चमडोरिया, मोर्चा रोड होते हुए पटना साहिब स्टेशन पहुंची। पंच प्यारे के नेतृत्व में निकली प्रभात फेरी में महिला व पुरुष श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते चल रहे थे।

loksabha election banner

धार्मिक भजनों से गूंज उठा पूरा इलाका

प्रभातफेरी का नेतृत्व सरदार इंद्रजीत सिंह बग्गा व तेजिंदर सिंह बग्गा कर रहे थे। अहले सुबह पूरा इलाका धार्मिक भजनों से गूंज रहा था। पटना साहिब से चौकशिकारपुर आरओबी, श्री गुरु गोविंद सिंह पथ व अशोक राजपथ मार्ग होते बड़ी प्रभात फेरी तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब लौटी। तख्त साहिब में पंच-प्यारों का स्वागत किया गया।

रविवार को गुरु का बाग से निकलेगा नगर कीर्तन

इधर सिख पंथ के प्रथम गुरु नानकदेव के प्रकाशोत्सव को लेकर तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में शनिवार को गुरु ग्रंथ साहिब का त्रिदिवसीय अखंड पाठ रखा, जिसका समापन सोमवार को मुख्य समारोह के दिन होगा। वहीं गुरु का बाग में रखा गया अखंड पाठ दूसरे दिन भी जारी रहा। रविवार को अखंड पाठ की समाप्ति के बाद गुरु का बाग स्थित गुरुद्वारा से दोपहर दो बजे नगर-कीर्तन निकलेगा, जो शाम छह बजे तख्त श्री हरिमंदिर आकर समाप्त होगा।

रंग-बिरंगे बल्‍बों से रोशन हुआ तख्‍त श्रीहरिमंदिर

प्रबंधक समिति के सचिव सरदार महेंद्र सिंह छाबड़ा ने बताया कि शाम में तख्त साहिब में कीर्तन व कवि दरबार का आयोजन होगा। गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व को लेकर तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब को रंग-बिरंगे बल्ब से आकर्षक रूप में सजाया गया है। पटना साहिब सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह की जनमस्‍थली है। इस वजह से यहां सिखों की काफी आस्‍था रहती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.