Move to Jagran APP

टूट रहा परदेस का मोहः बिहार की 22 ट्रेनों व AC स्पेशल को नहीं मिल रहे यात्री, इतनी सीट है खाली

बड़े शहरों के लिए यात्रा तिथि के चार महीने पहले ही टिकट बुक हो जाते थे वहीं फिलहाल कोरोना संक्रमण के भय के कारण स्थिति इसके उलट है। जानें ट्रेनों की स्थिति।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Thu, 28 May 2020 08:59 AM (IST)Updated: Thu, 28 May 2020 08:59 AM (IST)
टूट रहा परदेस का मोहः बिहार की 22 ट्रेनों व AC स्पेशल को नहीं मिल रहे यात्री, इतनी सीट है खाली
टूट रहा परदेस का मोहः बिहार की 22 ट्रेनों व AC स्पेशल को नहीं मिल रहे यात्री, इतनी सीट है खाली

चंद्रशेखर, पटना। ट्रेनों का परिचालन एक जून से प्रारंभ हो जाएगा। पहले जहां दिल्ली, मुंबई, चेन्नई समेत अन्य बड़े शहरों के लिए यात्रा तिथि के चार महीने पहले ही टिकट बुक हो जाते थे वहीं फिलहाल कोरोना संक्रमण के भय के कारण स्थिति इसके उलट है। बिहार से चलने वाली 22 जोड़ी ट्रेनों में सीटों की बुकिंग जोर नहीं पकड़ पा रही है।

loksabha election banner

संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को नहीं मिल रहे यात्री

22 जोड़ी ट्रेनों के साथ ही एसी स्पेशल ट्रेनों में भी चालीस फीसद से अधिक की बुकिंग नहीं हो सकी है। लगातार बुक रहने वाली राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के शुरू होने के तीन-चार दिन बाद से ही काफी संख्या में सीटें खाली रह गई हैं। स्लीपर श्रेणी तक में सीटें उपलब्ध हैं। एसी स्पेशल ट्रेन की स्थिति और भी बदतर हो गई है। जून के पहले सप्ताह में सारी श्रेणियों में 70 फीसद से अधिक बर्थ रिक्त हैं। पहले मई-जून माह में लगन व गर्मी की छुट्टी रहने के कारण ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची की लंबी कतार लगी रहती थी।

जून माह की स्थिति       खाली बर्थ

02309 एसी स्पेशल - 70 फीसद

02423 डिब्रूगढ़ एसी - 70 फीसद

02305 हावड़ा एसी -  70 फीसद

12393 संपूर्णक्रांति -  40 फीसद

12391 श्रमजीवी   -  40 फीसद

12553 वैशाली ए. -  40 फीसद

12295 संघमित्रा -    70 फीसद

12792 सिकंदराबाद - 30 फीसद

18183 दानापुर टाटा - 50 फीसद

12142 एलटीटी ए. -  70 फीसद

12558 सप्तक्रांति  -  50 फीसद

15273 सत्याग्रह ए.-  60 फीसद

14673 शहीद एक्स - 60 फीसद

12150 पुणे एक्सप्रेस - 70फीसद

12948 अजीमाबाद -  60 फीसद

12213 शालीमार दोरंतो- 70 फीसद

02023 जनशताब्दी-    60 फीसद

02024 जनशताब्दी -   70 फीसद

02365 जनशताब्दी - 70 फीसद

02366 जनशताब्दी - 70 फीसद

09039-40 बांद्रा ए.- 60 फीसद

02565-66 संपर्क क्रांति- 40 फीसद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.