Move to Jagran APP

जून से ट्रेन में केवल आरक्षित कोच, 90 मिनट पहले पहुंचना होगा स्टेशन- जानें नियम

अगले महीने पहली जून से पूर्व-मध्य रेल क्षेत्र से खुलने वाली 22 जोड़ी ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने कई शर्तें जारी की हैं। जानें-

By Akshay PandeyEdited By: Published: Fri, 22 May 2020 08:25 AM (IST)Updated: Fri, 22 May 2020 08:25 AM (IST)
जून से ट्रेन में केवल आरक्षित कोच, 90 मिनट पहले पहुंचना होगा स्टेशन- जानें नियम
जून से ट्रेन में केवल आरक्षित कोच, 90 मिनट पहले पहुंचना होगा स्टेशन- जानें नियम

पटना, जेएनएन। पहली जून से पूर्व-मध्य रेल क्षेत्र से खुलने वाली 22 जोड़ी ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने कई शर्तें जारी की हैं। इन ट्रेनों में अनारक्षित (जनरल) कोच नहीं होंगे। किराया सामान्य होगा व आरक्षित होने के कारण सामान्य कोचों के लिए सेकेंड सिटिंग का किराया लिया जाएगा। सभी यात्रियों को सीट उपलब्ध कराई जाएगी। ट्रेन पकड़ने के लिए यात्री को स्टेशन पर 90 मिनट पहले पहुंचना होगा। उन्हीं यात्रियों को स्टेशन के अंदर प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी, जिनका टिकट कंफर्म होगा।

loksabha election banner

आरक्षण काउंटर पर भी बुक होंगे टिकट

आइआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल एप के जरिए ऑनलाइन ई-टिकट जारी होंगे। पटना जंक्शन, दानापुर, पाटलिपुत्र और राजेंद्रनगर जंक्शन के आरक्षण काउंटर पर भी टिकट बुक हो सकेंगे। आइरसीटीसी के मान्य एजेंट भी टिकट जारी कर सकेंगे। एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (अग्रिम आरक्षण की अवधि) अधिकतम 30 दिनों की होगी। मौजूदा नियमों के अनुसार आरएसी और प्रतीक्षा सूची तैयार की जाएगी। हालांकि प्रतीक्षा सूची के टिकटधारकों को ट्रेन में चढऩे की अनुमति नहीं दी जाएगी। कोई भी अनारक्षित टिकट नहीं जारी किया जाएगा। साथ ही यात्रा के दौरान किसी भी यात्री का कोई टिकट नहीं जारी किया जाएगी। 

पहले और दूसरे चार्ट जारी होने के बीच ऑनलाइन तत्काल बुकिंग अभी ट्रेन के प्रस्थान करने से कम से कम 30 मिनट पहले चार्ट तैयार किया जा रहा है। लेकिन, एक जून से चलने वाली ट्रेन के प्रस्थान के चार घंटा पहले पहला चार्ट तैयार किया जाएगा। दूसरा चार्ट दो घंटे पहले तैयार होगा। पहले और दूसरे चार्ट बनने के बीच केवल ऑनलाइन तत्काल बुकिंग की अनुमति होगी।

इन नियमों का करना होगा पालन

-सभी यात्रियों की होगी जांच, कोरोना के लक्षण नहीं दिखने वाले यात्री करेंगे ट्रेन में प्रवेश

- सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्री ही कर सकेंगे स्टेशन में प्रवेश, फेस कवर मास्क लगाना अनिवार्य।

- यात्रियों को स्टेशन और ट्रेन के अंदर शारीरिक दूरी का रखना होगा पूरा ख्याल

- मंजूर कोटा के लिए सीमित संख्या में आरक्षण काउंटर संचालित होंगे। यहां सामान्य टिकट नहीं मिलेंगे।

- किराए में खानपान का कोई शुल्क शामिल नहीं, प्री-पेड भोजन बुकिंग, ई-कैटङ्क्षरग का प्रावधान नहीं होगा।

-सीमित ट्रेनों में आइआरसीटीसी केवल भुगतान के आधार पर खाना व बोतलबंद पीने के पानी की व्यवस्था करेगा।

- स्टेशनों पर स्थायी खानपान और वेंडिंग इकाइयां खुली रहेंगी। फूड प्लाजा में खाने की अनुमति नहीं होगी। पकाए गए सामान को सिर्फ ले जाने की अनुमति होगी।

- ट्रेन के भीतर कोई चादर, कंबल और पर्दे उपलब्ध नहीं कराए जायेंगे। यात्रियों को सलाह दी गई है कि चादर साथ लेकर चलें।

- सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड और इस्तेमाल करना होगा। कम सामान के सफर करने की दी गई सलाह। 

टिकट रद्दीकरण और वापसी के नियम

सभी यात्रियों की अनिवार्य रूप से जांच की जाएगी। केवल लक्षण न पाए जाने वाले यात्रियों को ही ट्रेन में प्रवेश की अनुमति मिलेगी। अगर स्क्रीनिंग के दौरान यात्री का तापमान काफी ज्यादा/कोविड-19 के लक्षण आदि पाए जाते हैं तो कंफर्म टिकट होने के बावजूद उसे यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। एकल यात्री वाले पीएनआर पर या किसी सामूहिक टिकट पर अगर एक यात्री को यात्रा के लिए अयोग्य पाया जाता है और उस पीएनआर के अन्य सभी यात्री सफर नहीं करना चाहते हैं तो इस दिशा में सभी यात्रियों को पूरा किराया वापस दिया जाएगा। किसी सामूहिक टिकट पर अगर एक यात्री अयोग्य मिलता है और उस पीएनआर पर अन्य यात्री यात्रा करना चाहते हैं तो उस स्थिति में जिसे यात्रा करने की अनुमति नहीं दी गई उसे ही पूरा किराया वापस दिया जाएगा।

पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने/पहुंचने वाली ट्रेनें

    : कहां से               कहां तक  :             ट्रेन का नाम

- लोकमान्य टर्मिनल दरभंगा पवन एक्सप्रेस

- दानापुर बेंगलुरु संघमित्रा एक्सप्रेस

- नई दिल्ली-राजगीर  श्रमजीवी एक्सप्रेस    

- नई दिल्ली-राजेंद्रनगर टर्मिनल  संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस

- आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी चंपारण सत्याग्रह एक्स.

- दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस

टाटा-दानापुर एक्सप्रेस 

- अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस

- पटना लोकमान्य तिलक पटना-मुंबई एक्सप्रेस 

- लोकमान्य तिलक पटना एनटीटी-पटना एक्स.

- मुजफ्फरपुर आनंद विहार सप्तक्रांति एक्स.

- रक्सौल आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस

- अमृतसर -जयनगर शहीद एक्सप्रेस

- अमृतसर जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस

-  दानापुर-पुणे एक्सप्रेस

- अहमदाबाद पटना अजीमाबाद एक्स.

शालीमार -पटना दुरंतो एक्सप्रेस

- हावड़ा - पटना जनशताब्दी एक्स.

- पटना रांची जनशताब्दी एक्स.

- बांद्रा टर्मिनल मुजफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस

- दरभंगा नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्स.

पूर्व-मध्य रेल क्षेत्र से गुजरने वाली ट्रेनें

- अमृतसर  न्यू जलपाईगुड़ी कर्मभूमि एक्सप्रेस

- अमृतसर कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस

- पुरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

- दिल्ली-अलीनपुर द्वार महानंदा एक्सप्रेस

 - हावड़ा - जोधपुर सुपरफास्ट

- हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस

- डिब्रूगढ़ नई दिल्ली  ब्रह्मपुत्र मेल

- लोकमान्य तिलक गुवाहाटी  एक्सप्रेस


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.