Move to Jagran APP

सात मंजिले का नया अस्पताल बनने से 2732 बेड का हो जाएगा IGIMS, होंगे अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर

बिहार सरकार ने बजट में राज्यवासियों को 1200 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का तोहफा दिया है। यह अस्पताल आइजीआइएमएस परिसर में बनेगा।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Wed, 26 Feb 2020 08:22 AM (IST)Updated: Wed, 26 Feb 2020 08:22 AM (IST)
सात मंजिले का नया अस्पताल बनने से 2732 बेड का हो जाएगा IGIMS, होंगे अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर
सात मंजिले का नया अस्पताल बनने से 2732 बेड का हो जाएगा IGIMS, होंगे अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर

नलिनी रंजन, पटना। राजधानी में अब मरीजों इलाज के लिए दूर-दूर नहीं भटकना होगा। सुविधा तो पहले भी थी अब और भी बेहतर होगी। बिहार सरकार ने बजट में राज्यवासियों को 1200 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का तोहफा दिया है। इसके लिए राज्य सरकार ने 513.21 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। यह अस्पताल इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आइजीआइएमएस) परिसर में बनेगा। इसका निर्माण बिहार मेडिकल सर्विस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमएसआइसीएल) करेगा।

loksabha election banner

बीएमएसआइसीएल की ओर से इसके लिए प्रक्रिया भी पहले से आरंभ करते हुए निविदा कर दी गई थी। यह निविदा मार्च में फाइनल हो जाएगी। इसके बाद अप्रैल से कार्यारंभ होने की उम्मीद है। आइजीआइएमएस को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से इसका निर्माण कराया जा रहा है। आइजीआइएमएस में वर्तमान में 1032 बेड हैं। 500 बेड क्षमता बढ़ाने की दिशा में काम चल रहा है। 1200 बढ़ने से यहां कुल बेड 2732 हो जाएंगे।

120 बेड का होगा आइसीयू

प्रस्तावित 1200 बेड के अस्पताल में 120 बेड आइसीयू में होंगे। इसके लिए पहले से ही प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त सभी विभागों के लिए वार्ड भी होगा। 80 बेड की इमरजेंसी के साथ-साथ 24 अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर भी अस्पताल में होंगे। अत्याधुनिक उपकरण के लिए 63 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इससे सभी विभागों की जांच व चिकित्सा मशीनें आएंगी।

उपकरणों के लिए मिले 78 करोड़

आइजीआइएमएस में सभी विभागों को अत्याधुनिक बनाने के लिए उपकरण खरीदारी के लिए 78 करोड़ रुपये बजट में स्वीकृत किए गए।

आठ लाख वर्ग फीट में होगा निर्माण

आइजीआइएमएस परिसर में यह अस्पताल राज्य स्वास्थ्य समिति के पीछे बनेगा। जगह का चयन भी हो चुका है। बीएमएसआइसीएल के अधिकारियों के अनुसार बेस आइसोलेशन तकनीक से इसे तैयार किया जाएगा। भवन पूरी तरह भूकंपरोधी होगा। सात मंजिला अस्पताल में लाउंड्री, किचेन, नर्स कॉल सिस्टम सहित सभी तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। इसका निर्माण कार्य लगभग आठ लाख वर्ग फीट में किया जाएगा।

जुड़ा होगा 500 बेड वाले अस्पताल से

बीएमएससीआइएल एमडी संजय कुमार सिंह ने कहा कि आइजीआइएमएस में बन रहा 500 बेड का हॉस्पिटल नए प्रस्तावित अस्पताल से भी कनेक्ट रहेगा। 500 बेड के अस्पताल के लिए 2600 पाइलिंग हो चुकी हैं। 700 का काम चल रहा है। बेसमेंट को वाटरप्रूफ बनाने का कार्य चल रहा है। 1200 बेड के अस्पताल निर्माण के लिए निविदा की जा चुकी है। तीन वर्षों में निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.