Move to Jagran APP

बैरिया में बिजली मिस्त्री की मौत पर हंगामा, सड़क जाम

गोपालपुर थाना के बैरिया के समीप मेंटेनेंश के दौरान अचानक करंट प्रवाहित होने से मौत हो गई।

By Edited By: Published: Sat, 13 Jul 2019 01:40 AM (IST)Updated: Sat, 13 Jul 2019 01:44 AM (IST)
बैरिया में बिजली मिस्त्री की मौत पर हंगामा, सड़क जाम
बैरिया में बिजली मिस्त्री की मौत पर हंगामा, सड़क जाम
पटना फुलवारीशरीफ। गोपालपुर थाना के बैरिया के समीप मेंटेनेंश के दौरान अचानक करंट प्रवाहित होने से शुक्रवार को बिजली मिस्त्री की झुलसकर मौत हो गई। जिनकी पहचान अब्दुल्लाहचक निवासी उमाकात त्रिपाठी (45 वर्ष) के रूप में हुई। उमाकात 12 वर्षो से बिजली विभाग में मानव बल के तौर पर काम कर रहे थे। ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन बिजली मिस्त्री की मौत की खबर मिलते ही ग्रामीण सड़क पर उतर गए और सड़क पर शव को रखकर पटना-धनरुआ सड़क को तीन घंटे तक जाम कर दिया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि बिजली विभाग के अधिकारी की लापरवाही के कारण उमाकात त्रिपाठी की मौत हुई है। साथी कर्मियों ने बताया कि पोल से धुआ उठ रहा था जिसे बनाने के लिए उमाकात त्रिपाठी ने शटडाऊन लेकर पोल पर मेंटेनेंश कर रहा था। इसी दौरान अचानक तार में करंट आ गया। जिससे उमाकात बुरी तरह झुलस कर सीधे जमीन पर आ गिरे और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद घर में मातम पसरा रहा। घटना से आक्रोशित गाव वाले बैरिया सड़क पर पहुंच गए। साथी कर्मियों का कहना था कि बिजली विभाग में मानव बल के तौर पर काम करने वालों के साथ भेदभाव किया जाता है। बिजली बनाने के दौरान करंट से बचने के लिए कोई सुरक्षा उपकरण नहीं दिया जाता और घटना के बाद बिजली विभाग के अधिकारी अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। इससे पहले फुलवारीशरीफ के चुनौती कुआ में भी बिजली बनाने के दौरान कनीय अभियंता की लापरवाही के कारण दो मानवबल की मौत हो गई थी। ग्रामीणों के गुस्सा को देखते हुए संपतचक अंचलाधिकारी, थानेदार व बिजली विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। बिजली विभाग के अधिकारी ने आपदा के तौर पर चार लाख मुआवजा, पत्नी को पेंशन व अनुकंपा के आधार पर परिवार के एक सदस्य को नौकरी का आश्वासन मिलने के बाद शांत हुए। कार्यपालक पदाधिकारी नंदलाल चौधरी ने बताया कि शटडाऊन के बाद तार में दूसरे तरफ से रिटर्निग करंट आने से मानव बल की मौत हुई है। इसमें बिजली विभाग की लापरवाही की बात बेबुनियाद है। परिजन को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा। बिहटा में करंट से झुलसकर युवक की मौत संसू, बिहटा : थाना क्षेत्र के अमनाबाद में बिजली का टोका फंसाने के दौरान एक युवक की झुलसकर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। युवक की पहचान बिहटा के अमनाबाद बिंद टोली निवासी शकर महतो का पुत्र मुन्ना महतो (38 वर्ष) के रूप में हुई। बताया जाता है कि मुन्ना शुक्रवार की सुबह तार को ठीक करने बिजली की पॉल के पास पहुंचकर तार जोड़ रहा था। इसी दौरान तार टूटकर उसके उपर गिर गई, जिसकी चपेट में आने से वह झुलस गया। करंट लगने से वृद्ध महिला की मौत संस, मसौढ़ी : धनरंआ थाना के बरनी गाव की 60 वर्षीय एक वृद्ध महिला की मौत शुक्रवार की शाम जलावन चुनने के दौरान बिजली के तार की चपेट में आने से हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर उसे पोस्?टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्त्रवार की शाम बरनी गाव के रामबरन दास की पत्?नी रामसखी देवी खाना बनाने के लिए जलावन चुनने पास स्थित बधार में गई थी। इसी दौरान वहा अवैध रूप से बास के सहारे ताना गया बिजली का विद्युत प्रवाहित तार उसके गले में लपेटा गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इधर काफी देर बीत जाने के बाद जब वह घर वापस नहीं लौटी तो उसके परिजन उसकी तलाश में वहा पहुंचे और उसे मृत पाएं। बाद में बिजली विभाग से विद्युत विच्?छेदन करने के उपरात उसका शव अलग किया गया। इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर लिया और उसे पोस्?टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया। इस संबंध में मृतका के पुत्र ने धनरूआ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.