Move to Jagran APP

और पुलिस के देखते-देखते पटना में कैदी वाहन से उतर दीवार फांद गया कुख्यात, जानें फिर क्या हुआ Patna News

बड़ी मुश्किल से पकड़ा गया कुख्यात शत्रुघ्न उर्फ जटहा सोमवार को एक बार फिर पुलिस को चकमा देने वाला था। दानापुर कोर्ट में पेशी के लिए जैसी ही उसे लाया गया वो भागकर दीवार फांद गया फिर...

By Edited By: Published: Tue, 09 Jul 2019 01:56 AM (IST)Updated: Tue, 09 Jul 2019 09:43 AM (IST)
और पुलिस के देखते-देखते पटना में कैदी वाहन से उतर दीवार फांद गया कुख्यात, जानें फिर क्या हुआ Patna News
और पुलिस के देखते-देखते पटना में कैदी वाहन से उतर दीवार फांद गया कुख्यात, जानें फिर क्या हुआ Patna News
पटना, जेएनएन। नौबतपुर, बिक्रम, बिहटा और पटना का कुख्यात अपराधी जटहा दानापुर न्यायालय परिसर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। हालांकि उसे तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया गया। जटहा को न्यायालय परिसर में ही गिरफ्तार कर लिया गया।


सोमवार को नौबतपुर के शेखपुरा निवासी शत्रुघ्न उर्फ जटहा को पेशी के लिए पुलिस अभिरक्षा में बेऊर जेल से दानापुर व्यवहार न्यायालय लाया गया था। बताया जाता है कि कैदी वाहन से कैदियों को उतारा जा रहा था। इसी दौरान जटहा पुलिस को झांसा देकर भाग निकला। उसे भागते देख जेल पुलिस एवं कोर्ट हाजत में तैनात पुलिसकर्मी शोर मचाते हुए उसके पीछे दौड़े। जटहा बगल की झाड़ी पार कर चारदीवारी फांदते हुए कोर्ट हाजत के बगल में स्थित खंडहरनुमा मकान में जाकर छिप गया। जहा से पुलिस ने जटहा को दबोच लिया। इस संबंध में कोर्ट हाजत के एएसआइ मनोज कुमार मिश्र ने दानापुर थाने में जटहा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

एसटीएफ ने आरा से था दबोचा
राजधानी के पश्चिमी इलाके का आतंक शत्रुघ्न उर्फ जटहा को पुलिस ने उसके भाई भरत के साथ चार फरवरी की रात आरा से गिरफ्तार किया था। जटहा पर नौबतपुर, दुल्हिन बाजार, पालीगंज, बिहटा थाने में हत्या, रंगदारी, आ‌र्म्स एक्ट सहित दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। पिछले साल जटहा और पुलिस के बीच पालीगंज में मुठभेड़ हुई थी। इसमें वह बाल-बाल बच गया था। यही नहीं उसके पिता रंगदार सिंह, भाई भरत उर्फ चंद्रशेखर और ललित पर भी नौबतपुर थाने में रंगदारी, आ‌र्म्स एक्ट के तहत कई मुकदमें दर्ज हैं। जटहा ने पहली बार अपने चाचा बिंदु सिंह के कहने पर गांव के ही मंटू ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.