Move to Jagran APP

बिहार में हादसों का बुधवार; 24 घंटे में रोड एक्‍सीडेंट-करंट व व्रजपात से 45 मरे

बिहार के लिए बुधवार हादसों का दिन रहा। रोड एक्‍सीडेंट करंट और व्रजपात ने पीडि़त परिवारों के घरों में कोहराम मचा दिया। 24 घंटे में 45 जानें चली गयीं।

By Rajesh ThakurEdited By: Published: Wed, 26 Jun 2019 09:15 PM (IST)Updated: Wed, 26 Jun 2019 10:50 PM (IST)
बिहार में हादसों का बुधवार; 24 घंटे में रोड एक्‍सीडेंट-करंट व व्रजपात से 45 मरे
बिहार में हादसों का बुधवार; 24 घंटे में रोड एक्‍सीडेंट-करंट व व्रजपात से 45 मरे

पटना [राजेश ठाकुर]। बिहार के लिए बुधवार हादसों का दिन रहा। दिन भर प्रदेश से मौत की खबर आती रही। सबसे पहले पटना से हादसे की शुरुआत हुई। पटना में तीन बच्‍चों को कार ने कुचल डाला तो गुस्‍से में आक्रोशित लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला। अभी इस खबर का मामला थमा नहीं था कि गोपालगंज, समस्‍तीपुर, नालंदा, गोपालगंज से सड़क दुर्घटनाओं की खबरें आने लगीं। इस तरह, दुर्घटनाओं में 16 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद नवादा से करंट लगने की खबर आयी। बताया गया यात्री बस पर बिजली का तार गिर गया, जिससे उसमें करंट आ गया और इसमें चार लोगों की जान चली गई। यह दुखद घटनाएं हुई ही थीं कि वज्रपात ने कई जिलों में कहर बरपाया। वज्रपात से भी पूरे प्रदेश में 25 लोगों की मौत हो गई। इस तरह एक्‍सीडेंट, करंट व वज्रपात से 45 लोगों की मौत हो गई।  

loksabha election banner

सड़क दुर्घटनाओं में हुई 16 मौतों पर एक नजर

गोपालगंज: मीरगंज में स्कॉर्पियो की चपेट में आने से दो लोगों की मौत, दोनों मृतक समस्‍तीपुर के थे। 

पटना: बेकाबू कार ने तीन बच्चों को कुचला, आक्रोशित लोगों ने ड्राइवर को पीटकर मार डाला। हादसा ओल्ड बाइपास स्थित कुम्हरार इलाके में हुई।

समस्तीपुर: ट्रक और कार में भीषण टक्कर, चार लोगों की मौत। सभी देवघर से लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया। 

नालंदा: तेज रफ्तार से जा रही पिकअप वैन पलटी, तीन की मौत। वैन बिहारशरीफ से नवादा जा रही थी, जो डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

कटिहार: सड़क हादसे में आरपीएफ जवान की मौत। घटना कटिहार-पूर्णिया मार्ग पर रौतारा चौक पर हुई। जवान रौतारा गांव का ही रहनेवाला था।

मधुबनी: ट्रक-ऑटो रिक्शा में टक्कर, आठ घायल। घटना झंझारपुर थाना क्षेत्र के सिमरा गांव में हुई।

पटना: अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पुलिस जवान को कुचला, मौत। घटना सचिवालय थाना इलाके में हुई।

औरंगाबाद: बस से कुचलकर महिला की मौत। रफीगंज थाना के तिवारी बिगहा मोहल्ले के पास बस से कुचलकर 30 वर्षीय मीना देवी की मौत हो गई। 

बस में दौड़ गया करंट, चार की मौत 

नवादा जिले में एक बस हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई। इससे चार यात्रियों की मौत हो गई और चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को सदर अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि बस कौआकोल के मड़पो से जमुई के झूमर जा रही थी। इसमें सवार सभी यात्री पूजा के लिए जा रहे थे। तभी यह घटना हो गई। 

व्रजपात ने भी ले ली 25 लोगों की जान 

बेगूसराय: एक बच्‍ची समेत चार लोगों की मौत। आम चुनने के दौरान हुई घटना।

पूर्णिया: तीन लोगों की मौत। बच्‍ची समेत दो महिलाएं शामिल। 

सहरसा: जिले के अलग-अलग सथानों में तीन की मौत। 

नवादा: अधेड़ की मौत। 

शिवहर: पिपराही थाने के पकड़ी गांव में ठनका गिरने से अखिलेश राय (23) की मौत हो गई। वह खेत में हल जोत रहा था। 

भागलपुर: व्रजपात से पांच लोगों की मौत। इनमें से चार नवगछिया में तथा एक की मौत पीरपैंती में हुई। 

मधुबनी: खेत में काम करने के दौरान व्रजपात से महिला की मौत।   

कटिहार: वज्रपात से एक महिला की मौत और तीन लोग झुलसे। कदवा प्रखंड के रीगा नदी के पास हादसा।

पूर्वी चंपारण: मधुबन थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव निवासी सैमुदिन अंसारी की पत्नी इसरत जहां (37) की मौत। 

दरभंगा: वज्रपात से किशोरी समेत दो की मौत हो गई। 

जमुई: जमुई में दाे लोगों की मौत वज्रपात से हुई। 

खगडि़या: पूर्व बिहार के खगडि़या में भी एक व्‍यक्ति की मौत हुई है।  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.