Move to Jagran APP

पीयू कैंपस में बनी एनडीए की सरकार

पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ (पुसु) चुनाव में सेंट्रल पैनल के पांच पदो पर एनडीए उम्मीदवारों का कब्जा।

By JagranEdited By: Published: Thu, 06 Dec 2018 08:50 PM (IST)Updated: Thu, 06 Dec 2018 08:50 PM (IST)
पीयू कैंपस में बनी एनडीए की सरकार
पीयू कैंपस में बनी एनडीए की सरकार

पटना : पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ (पुसु) के सेंट्रल पैनल पर एनडीए के छात्र संगठनों ने कब्जा कर लिया है। छात्र जदयू ने अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव का पद अपने नाम किया है। एबीवीपी पिछले चुनाव में भी तीन पदों पर जीती थी। छात्र जदयू ने दो सीट की बढ़त बनाई है। अध्यक्ष पद पर छात्र जदयू के मोहित प्रकाश ने एबीवीपी के अभिनव कुमार को 1211, उपाध्यक्ष पर एबीवीपी की अंजना सिंह ने छात्र जदयू के आशीष पुष्कर को 162, महासचिव पर एबीवीपी के मणिकांत मणि ने निर्दलीय अंशिका कुमारी को 314, संयुक्त सचिव पर एबीवीपी के राजा रवि ने जनअधिकार छात्र परिषद के शौकत अली को 697 तथा कोषाध्यक्ष पर छात्र जदयू के कुमार सत्यम ने एबीवीपी के सत्यम प्रकाश को 272 वोट से हराया है। पिछले छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी के बागी प्रत्याशी दिव्यांशु भारद्वाज ने निर्दलीय लड़कर अध्यक्ष पद पर कब्जा किया था। उपाध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष पर एबीवीपी के प्रत्याशी जीते थे। पिछले चुनाव में सेंट्रल पैनल से छात्र जदयू बाहर था। 2012 के चुनाव में छात्र जदयू की अनुप्रिया ने संयुक्त सचिव के पद पर जीत दर्ज की थी।

loksabha election banner

पुसु चुनाव इस बार एआइएसएफ, आइसा, छात्र राजद, जन अधिकार छात्र परिषद के लिए बेहतर नहीं रहा। पिछले चुनाव में जन अधिकार छात्र परिषद़ के मोहम्मद असजद उर्फ आजाद चांद ने जीत दर्ज की थी। एआइएसएफ, आइसा और छात्र राजद द्वारा गठबंधन के बाद भी सेंट्रल पैनल में प्रदर्शन फीका रहा। सभी पांच सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी दूसरे स्थान पर भी नहीं रहे।

-----------

: चुनाव में प्रत्याशियों को मिले वोट :

- अध्यक्ष पद -

मोहित प्रकाश - 3477

अभिनव कुमार - 2266

भाग्य भारती - 19640

सुजीत कुमार - 1593

सैयद अली रजा हाशमी - 855

अभिषेक राज - 286

मधुसूदन प्रसाद मुकुल- 182

राकेश प्रसाद- 156

राजीव कुमार - 70 -------

- उपाध्यक्ष-

अंजना सिंह 2134

आशीष पुष्कर 1972

सिमरन परवीन 1936

मानसी सिन्हा 1577

अभिषेक कुमार 1285

गगन कुमार 1133

आदित्य कुमार दत्ता 401

राहुल कुमार 252

-------

- महासचिव -

मणिकात मनि 2315

अंशिका कुमारी 2001

अदिति साह 1894

प्रियंका प्रियदर्शिनी 1834

रोशन कुमार 768

खुशबू कुमारी 684

रोशन केशरी 524

रोहित कुमार 338

रवि कुमार 262

-------

- संयुक्त सचिव -

राजा रवि 2866

शौकत अली 2169

मो. ओसामा खुर्शीद 1532

अरविंद कुमार 1167

मो. तौसीफ अफक 1033

प्रतीक राजवीर 1009

मनीष कुमार पासवान 398

विद्यानंद पासवान 294

------

- कोषाध्यक्ष -

कुमार सत्यम 2475

सत्यम प्रकाश 2203

प्रत्यूष मंगलम 1712

मंदीप कुमार 1551

अंकित कुमार 1025

विक्रात 1022

सौरव कुमार 661


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.