Move to Jagran APP

23 से 29 के बीच पटना के रास्ते चलेंगी गया रूट की आठ ट्रेनें

मुगलसराय मंडल के डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य शुरू होगा।

By JagranEdited By: Published: Sat, 13 Oct 2018 12:00 PM (IST)Updated: Sat, 13 Oct 2018 12:00 PM (IST)
23 से 29 के बीच पटना के रास्ते चलेंगी गया रूट की आठ ट्रेनें
23 से 29 के बीच पटना के रास्ते चलेंगी गया रूट की आठ ट्रेनें

पटना। मुगलसराय मंडल के डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य शुरू होने के कारण इस रूट से होकर चलने वाली 15 प्रमुख ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है। कुछ ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से करने का निर्णय लिया गया है। नॉन इंटरलॉकिंग वर्क के दौरान गया रूट की आठ ट्रेनें अप और डाउन में पटना के रास्ते चलेंगी। वहीं पटना से होकर चलने वाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस करीब एक हफ्ते के लिए रद रहेगी। परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें :

loksabha election banner

23 और 27 अक्टूबर को 12357-58 कोलकाता-अमृतसर-कोलकाता दुर्गियान व 12311-12 कालका मेल वाया आसनसोल-झाझा-पटना-मुगलसराय के रास्ते चलेगी। 23 और 29 अक्टूबर को 12987-88 सियालदह-अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस, आसनसोल-झाझा-पटना-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलेगी। 24, 25 और 28 को खुलने वाली 12381-82 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस वाया आसनसोल-झाझा-पटना-पं दीनदयाल उपाध्याय जं के रास्ते चलेगी। 29 को 12371-72 हावड़ा-जैसलमेर-हावड़ा एवं 26 को चलने वाली 12353-54 हावड़ा-लालकुआ-हावड़ा, 12379-80 सियालदह-अमृतसर- सियालदह जालियावाला बाग एक्सप्रेस एवं 12329-30 संपर्क क्रांति एक्स आसनसोल-झाझा-पटना-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलेगी। डेहरी नहीं जाएगी पटना-बरकाकाना एक्सप्रेस :

11 से 30 अक्टूबर 2018 तक 13347-13348 पटना-बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस डेहरी ऑन सोन ले जाए बिना चलाई जाएगी। इस दौरान इस ट्रेन का इंजन रिवर्सल डेहरी ऑन सोन के बजाय सोननगर में ही किया जाएगा। 23 और 28 अक्टूबर 2018 को पुरी से खुलने वाली 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम मुरी-बरकाकाना-गढ़वा रोड-चुनार के रास्ते चलेगी। वापसी में भी यह इसी रास्ते से 23 और 28 को लौटेगी। रद होने वाली ट्रेनों की सूची :

18103 टाटा-अमृतसर एक्स को 24 व 29 अक्टूबर को जबकि अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18104 को एवं 24 और 26 अक्टूबर को रद कर दिया गया है। 23 से 29 अक्टूबर तक धनबाद एवं फिरोजपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13307-13308 धनबाद-फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलज, 25 अक्टूबर को राची से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18631 राची-अजमेर एक्सप्रेस एवं 27 अक्टूबर को अजमेर से खुलने वाली 18632 अजमेर-राची एक्स, 24 व 28 अक्टूबर को संबलपुर से खुलने वाली 18311 संबलपुर-वाराणसी एक्स तथा 25 व 29 अक्टूबर को वाराणसी से खुलने वाली 18312 वाराणसी-संबलपुर को रद कर दिया गया है। 25 अक्टूबर को कोल्हापुर से खुलने वाली 11045 कोल्हापुर-धनबाद दीक्षाभूमि एक्स एवं 29 अक्टूबर को धनबाद से खुलने वाली 11046 धनबाद-कोल्हापुर दीक्षाभूमि, 24 से 30 अक्टूबर तक कोलकाता से खुलने वाली 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्स, 22 से 28 अक्टूबर तक जम्मूतवी से खुलने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकाता, 23 अक्टूबर को शालीमार से खुलने वाली 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्स, 29 अक्टूबर को गोरखपुर से खुलने वाली 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्स, 25 अक्टूबर को कोलकाता से खुलने वाली 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्दभेदी एक्स एवं 26 अक्टूबर को गाजीपुर से खुलने वाली 22324 गाजीपुर सिटी-कोलकाता शब्दभेदी, 23 व 26 अक्टूबर को हावड़ा से खुलने वाली 12323 हावड़ा-आनंद बिहार, 25 व 28 अक्टूबर को आनंद विहार से खुलने वाली 12324 आनंद विहार-हावड़ा, 23, 26 व 28 अक्टूबर को पुरी से खुलने वाली 12875 पुरी-आनंद बिहार नीलाचल, 26, 28 व 30 अक्टूबर को आनंद बिहार से खुलने वाली 12876 आनंद बिहार-पुरी नीलाचल, 24, 26 व 28 अक्टूबर को हटिया से खुलने वाली 12817 हटिया-आनंद बिहार एक्स एवं 25, 27 व 29 अक्टूबर को आनंद बिहार से खुलने वाली 12818 आनंद बिहार-हटिया, 24 से 30 अक्टूबर तक पटना एवं भभुआ रोड से खुलने वाली 13243-13244 पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी, 25 अक्टूबर को कोलकाता से खुलने वाली 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एवं 27 अक्टूबर को आगरा कैंट से खुलने वाली 13168 आगरा कैंट-कोलकाता, 23 से 29 अक्टूबर तक राजगीर से खुलने वाली 14223 राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एवं 24 से 30 अक्टूबर तक वाराणसी से खुलने वाली 14224 वाराणसी-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्स को रद कर दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.