Move to Jagran APP

आप भी हो जाएं सावधान ! सीट बेल्ट न लगाने और हेलमेट न पहनने पर 1537 पर लगा जुर्माना Patna News

गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर और अगली सीट पर बैठने वाले लोगों को सीट बेल्ट पहनने की आदत डालने के उद्देश्य से राज्यभर में शनिवार को अभियान चलाया गया।

By Edited By: Published: Sat, 20 Jul 2019 07:55 PM (IST)Updated: Sun, 21 Jul 2019 08:55 AM (IST)
आप भी हो जाएं सावधान ! सीट बेल्ट न लगाने और हेलमेट न पहनने पर 1537 पर लगा जुर्माना Patna News
आप भी हो जाएं सावधान ! सीट बेल्ट न लगाने और हेलमेट न पहनने पर 1537 पर लगा जुर्माना Patna News
पटना, जेएनएन। राजधानी में शनिवार को राज्यभर में चले विशेष जाच अभियान में 3540 वाहनों की जांच की गई। इसमें 1537 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए 5.35 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। पटना में चले अभियान में 276 वाहनों की जांच हुई। 66 वाहनों पर 46300 रुपये जुर्माना लगाया गया। जांच के दौरान झारखंड से निबंधित और बिहार में अवैध रूप से चल रहीं गाड़ियों की भी जाच की गई।

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर पटना सहित राज्य के सभी जिलों में जिला परिवहन पदाधिकारी, एमवीआइ, ईएसआइ और ट्रैफिक पुलिस ने अभियान में भाग लिया। बिना हेलमेट, सीट बेल्ट और यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को चालान काटकर उनसे जुर्माना वसूला गया। जांच के क्रम में बताया गया कि बार-बार नियमों का उल्लंघन करते पकड़े जाने पर वाहन चालक का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।

अपने परिवार के लिए पहनें हेलमेट
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने लोगों से अपील की है कि हेलमेट प्रशासन और पुलिस के लिए नहीं, बल्कि अपने परिवार के लिए और अपनी सुरक्षा के लिए पहनें। दोपहिया चालकों को हेलमेट पहनना और चार पहिया वाहन चालकों के लिए सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है। अगर वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन करते हुए हेलमेट और सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें तो सड़क दुर्घटना में नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

एनसीसी कैडेट्स ने निकाली साइकिल रैली
एनसीसी कैडेट्स ने शनिवार को राजधानी के दिनकर गोलंबर से अरविंद महिला कॉलेज तक साइकिल रैली निकाली। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और बिहार सड़क सुरक्षा, परिवहन विभाग की ओर जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.