Move to Jagran APP

इंटर कला में भी छात्राओं ने मारी बाजी

By Edited By: Published: Thu, 30 May 2013 09:23 AM (IST)Updated: Thu, 30 May 2013 09:25 AM (IST)
इंटर कला में भी छात्राओं ने मारी बाजी

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बुधवार को घोषित इंटर कला की परीक्षा में भी छात्राओं को जलवा कायम रहा। सूबे में रीमा कुमारी को सर्वोच्च स्थान मिला है। उसे कुल 402 अंक हासिल हुआ है। कला की परीक्षा में 20 टापरों में 19 पर लड़कियों का कब्जा रहा। परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो. राजमणि प्रसाद ने इंटर कला का रिजल्ट जारी किया। इंटर कला की परीक्षा में 3,67,864 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें से 3,17,041 ने सफलता प्राप्त की है। कला की परीक्षा में 86.18 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। कला के साथ-साथ व्यावसायिक कोर्स का भी रिजल्ट जारी कर दिया गया। व्यावसायिक कोर्स में कुल 2102 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें से 2002 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है।

loksabha election banner

ये टॉपर्स

1. रीमा कुमारी- आरएन साह सर्वोदय कॉलेज, गंजवरसारा-रोहतास -402

2. नीलम कुमारी-एमआरडीआईएम कॉलेज, मेघौल,बेगूसराय-398

3.पूजा कुमारी-टीवाईकेएस कॉलेज, सीतामढ़ी-396

4.पिंकी कुमारी-आइसीएस कॉलेज, दरभंगा-395

5.कुमारी बिनीता -आरकेजेएल कॉलेज,खुरहन, मधेपुरा-393

6.गोल्डी कुमारी- बिंदेश्वरी दुबे इंटर कॉलेज, बिहिया, भोजपुर-391

6.निधि कुमारी-एसबीडीपीआर कॉलेज, भेल्डी, सारण- 391

6.प्रिया कुमारी-एमबीडी कॉलेज, रामपुर, दरभंगा-391

6.रश्मि कुमारी-बीएस कॉलेज, करुआ, समस्तीपुर-391

6.गुडिय़ा कुमारी-बीएन इंटर कॉलेज, भपटियाही, सुपौल-391

7.प्रियंका कुमारी-आरआर कॉलेज, शिवहर-390

7.मिनाक्षी कुमारी-इंटर वीमेंस कॉलेज, के.रोड, हाजीपुर, वैशाली- 390

7.कुमारी पूजा प्रकाश-शिवजनम राय कॉलेज, छपरा-390

8.पल्लवी कुमारी-आरआर कॉलेज, शिवहर-389

8.अनुभूति-एलसीएस कॉलेज, दरभंगा-389

8. मो.ताबिश रहमान-हसनपुर कॉलेज, हसनपुर रोड, समस्तीपुर-389

8.शिशु कुमारी-एलसी कॉलेज, पस्तवार बलुआहा, सहरसा-389

8.बीवी रशीदा खातून-नसीम इंटर कॉलेज, दहेटी, अररिया-389

8.आस्था आनंद-शारदा जीके कॉलेज, महेशखूंट, खगडिय़ा-389

9.शमा परवीन-एमपीडी महिला कॉलेज, समस्तीपुर-388

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.