जागरण संवाददाता,नवादा। Nawada News: पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने बताया कि विगत सात दिनों के अन्दर (23 से 29 सितम्बर तक) नवादा जिला में पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया।
छापेमारी के क्रम में सात दिनों में हत्या मामले में सात, अनुसूचित जाति/जनजाति में 10, हत्या के प्रयास में 23,
पुलिस पर हमला में नौ, दुष्कर्म में तीन, मद्य निषेध संबंधी पीने के आरोप में 20, अन्य गंभीर मामले में 67 एवं अन्य मामलों में 250 समेत कुल मिलाकर 389 फरार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
4622 लीटर महुआ शराब, 41.09 लीटर अंग्रेजी शराब, ट्रैक्टर दो, ट्रक तीन, रिक्सा एक, ठेला दो, मोटरसाईकिल 20, कार दो, पिकअप एक, टेम्पू चार बरामद किया गया।
साथ ही देसी कट्टा दो बरामद किया गया है। वाहन जांच में पांच लाख 56 हजार 500 रूपये जुर्माना राशि वसूल की गई।
इसके अलावा गांजा-3.96 किलोग्राम, तसला-सात, चुलाई मशीन-दो, गैंस चुल्हा-तीन, गैस सिलेंडर-दो,मोबाईल-नौ, कस्टमर डाटा सीट-छह पेज, अपहृता-चार बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नवादा पुलिस द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार संकल्पित है।