Move to Jagran APP

गाजे-बाजे के साथ निकली रामनवमी शोभा यात्रा

बजरंग दल सहित विभिन्न हिंदु संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को कौआकोल में रामनवमी शोभा यात्रा निकाली गई।

By JagranEdited By: Published: Thu, 29 Mar 2018 03:02 AM (IST)Updated: Thu, 29 Mar 2018 03:02 AM (IST)
गाजे-बाजे के साथ निकली रामनवमी शोभा यात्रा
गाजे-बाजे के साथ निकली रामनवमी शोभा यात्रा

नवादा। बजरंग दल सहित विभिन्न हिंदु संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को कौआकोल में रामनवमी शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें गाजे-बाजे के साथ हजारों राम भक्त तपती धूप में जय श्री राम के नारे लगाते चल रहे थे। प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और चौकसी के बीच शांति व सौहार्द के माहौल में शोभा यात्रा का आयोजन हुआ। भव्य रथ पर सवार भगवान राम,मां सीता,लक्ष्मण तथा हनुमान की झांकी लोगों को आकर्षित कर रही थी। शोभा यात्रा थाना क्षेत्र के भलुआही बाजार से आरंभ हुई जो बिन्दीचक,कोल्हुआर,जोरावरडीह,कौआकोल बाजार,दुर्गामंडप,रानीबाजार से बीझो मार्ग होते हुए जोगाचक गायत्री मंदिर के पास पहुंचकर समाप्त हुई। जहां राम भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में शामिल मोटरसाइकिल सवार युवा भगवा पताका व तिरंगा झंडा लहराते चल रहे थे। उत्साही राम भक्त जय श्री राम,भारत माता की जय, बंदे मातरम आदि नारे लगा रहे थे। झांकी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। शोभा यात्रा के दौरान रास्ते में जगह जगह पर ग्रामीणों द्वारा शीतल पेय जल,नींबू पानी,हलवा की भी व्यवस्था की गई थी। प्रगति फाउंडेशन के नीतीश राज के नेतृत्व में पनसगवा मोड़ पर बोतल बंद पानी श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराया गया। शोभा यात्रा को लेकर कौआकोल बाजार की अधिकांश दुकानें बंद रही। संवेदनशील इलाके में सीआरपीएफ जवानों के साथ भारी संख्या में पुलिस के जवान मुस्तैद दिखे। सदर एसडीओ राजेश कुमार, सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट दामोदर ¨सह,पकरीबरावां के एसडीपीओ श्रीप्रकाश ¨सह,पुलिस इंस्पेक्टर मनोज सुमन,थानाध्यक्ष मनोज कुमार,बीडीओ बिन्दु कुमार,सीओ सुनील कुमार, एमओ निलेश कुमार दलबल के साथ सक्रिय दिखे। शोभा यात्रा को सफल बनाने में बजरंग दल के प्रखंड संयोजक मुकेश कुमार, शोभा यात्रा समिति के अध्यक्ष सूर्यकांत प्रसाद निराला, मनोज मेहता,सन्नी कुमार,मुंद्रिका आर्यन,मुन्ना शर्मा,भाजपा नेता अमित कुमार,अशोक ¨सह, ज्योतिष कुमार आदि लगे हुए थे। बरेव में धूमधाम से निकाली गई रामनवमी जुलूस  संसू, अकबरपुर : राम नवमी के अवसर पर बुधवार को अकबरपुर प्रखंड के बरेव गांधी स्थान से भव्य जुलूस निकाला गया। यह जुलूस बरेव, दुधैली, नेमदारगंज होते हुए सुपौल गांव पहुंचकर समाप्त हुआ। जुलूस में रामजी की निकली सवारी.., के साथ एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम के जयघोष पूरा वातावरण गूंजायमान रहा। जगह-जगह पानी की व्यवस्था की गई थी।  राम दरबार व हनुमान की जीवत झांकी लोगों के मन को मोह रहा था। जुलूस में महावीर पताका ,भगवा ध्वज के साथ-साथ तिरंगा झंडा खूब लहराए जा रहे थे। सुरक्षा में जगह-जगह पर एसएसबी और जिला पुलिस बल के जवान तैनात थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी नौशाद आलम सिद्दीकी, थानाध्यक्ष संजीव मौआर, एसआइ अजय कुमार झा साथ साथ चल रहे थे। जुलूस की मॉनिट¨रग रजौली अनुमंडल पदाधिकारी शंभू शरण पांडे और एसडीपीओ उपेंद्र कुमार यादव संयुक्त रुप से कर रहे थे। जुलूस में मुखिया संतोष कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष तपेश्वर ¨सह, घोड़े पर सवार समाज सेवी रणविजय ¨सह, बजरंग दल के स्थानीय संयोजक अमित कुमार, सह संयोजक अविनाश आर्य, मोनू कुमार, धीरज कुमार, अभिषेक कुमार, पवन तिवारी,  विराट कुमार, बिट्टू कुमार ,राहुल कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल थे। रामनवमी जुलूस में उमड़ा जनसैलाब

loksabha election banner

संसू, वारिसलीगंज : रामनवमी की शोभायात्रा का भव्य जुलूस बुधवार को वारिसलीगंज नगर पंचायत में निकाला गया। नेतृत्व पूर्व जिला पार्षद अखिलेश ¨सह, विहिप के जिलामंत्री कैलाश विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर विहिप और बजरंग दल के अलावा भाजयुमो के कार्यकर्ता भगवा झंडा थामे जय श्रीराम का शंखनाद करते देखे गए। आरएसएस के चंद्रमौली शर्मा तथा बीके राय युवाओं की बाइक रैली का नेतृत्व कर रहे थे। एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम जय श्रीराम का जयघोष से शहरी क्षेत्र का वातावरण गूंजता रहा। नगर की सड़के भगवामय हो गई थी। शायद ही कोई ऐसा युवक होगा जो भगवा वस्त्र नहीं पहन रखा हो। डाकघर गली स्थित शिव वाटिका से सज धज कर निकली शोभायात्रा पुरानी बैंक रोड होते हुए स्टेशन रोड, संगतपर से होकर उत्तर बाजार और मुख्य पथ होते थाना चौक, बाइपास होकर गुमटी रोड से गुजरता हुआ शेरपुर मोड़ पहुंचकर समाप्त हुआ। इस मौके पर विहिप के प्रखंड अध्यक्ष राम प्रवेश ¨सह, बजरंग दल के संयोजक विवेक कुमार, सह संयोजक टींकु भगत, कोषाध्यक्ष सुनील ¨सह, प्रखंड मंत्री निरंजन ¨सह, कार्यालय प्रभारी दीपक कुमार जालान, दीनानाथ प्रसाद, देवानंद प्रसाद समेत अन्य लोग जुलूस को व्यवस्थित करते दिखे। शोभायात्रा में नौ वाहनों पर डीजे सजा था, जबकि एक वाहन पर श्रीराम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की झांकी थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.