Move to Jagran APP

प्राथमिक शिक्षकों की हड़ताल से अधिकांश विद्यालयों में लटका ताला

प्राथमिक शिक्षकों की हड़ताल के कारण वारिसलीगंज प्रखंड के अधिकांश प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में ताला लटका देखा गया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 17 Feb 2020 11:35 PM (IST)Updated: Tue, 18 Feb 2020 06:10 AM (IST)
प्राथमिक शिक्षकों की हड़ताल से अधिकांश विद्यालयों में लटका ताला
प्राथमिक शिक्षकों की हड़ताल से अधिकांश विद्यालयों में लटका ताला

प्राथमिक शिक्षकों की हड़ताल के कारण वारिसलीगंज प्रखंड के अधिकांश प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में ताला लटका देखा गया। हालांकि कुछेक विद्यालयों में नियमित शिक्षक बचे हैं, जिन्हें 10 वीं बोर्ड परीक्षा में वीक्षक बना दिया गया है। फलत: विद्यालयों में ताला लटक रहा है। नगर पंचायत की उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेरपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार ने कहा कि मेरे विद्यालय में शिक्षक सुरेश प्रसाद तथा नूतन कुमारी ही नियमित शिक्षक हैं, जिन्हें परीक्षा ड्यूटी दी गई है। करीब यही हाल नगर के कन्या मध्य विद्यालय, स्वामी सहजानंद मध्य विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय मकनपुर, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर, उर्दू प्राथमिक विद्यालय सफीगंज आदि विद्यालयों का पाया गया। सभी में ताला बंद पाया गया। जबकि मध्य विद्यालय लीलाबीघा में एक मात्र नियमित शिक्षक सह प्रभारी रंजीत कुमार के द्वारा विद्यालय संचालन किया गया। वैसे शिक्षकों की हड़ताल के कारण जहां कहीं खुला भी विद्यालय खुला वहां बच्चों की उपस्थिति काफी कम रही।

loksabha election banner

-------------------------

नियोजित शिक्षकों ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा

संसू, अकबरपुर : नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल की सूचना बीडीओ-बीईओ को लिखित रूप में दिया। इसके पूर्व हड़ताल की सफलता को लेकर सभी संघों के पदाधिकारियों व शिक्षकों की बैठक हुई। जिसमें हड़ताल को ऐतिहासिक बनाने का शपथ लिया गया। ज्ञापन सौंपने के बाद प्रखंड शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रमोद भारती ने कहा कि मांगे पूरी होने तक हड़ताल चलता रहेगा। कहा कि सरकार शिक्षकों को डराने एवं तोड़ने का काम कर सकती है, लेकिन सभी प्रकार की बाधाओं से लड़ते हुए हड़ताल को सफल बनाया जाएगा।

------------------------

शिक्षकों की हड़ताल से शिक्षण व्यवस्था बाधित

संसू,रोह : नियोजित शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के पहले दिन अधिकांश विद्यालयों में ताला लटक गया। जिसके कारण शिक्षण व्यवस्था ठप हो गई। जिस विद्यालय में नियमित शिक्षक थे वहां भी ताला लगा हुआ था। जिसके कारण न सिर्फ बच्चे शिक्षा से वंचित हुए बल्कि मध्याह्न भोजन से भी वंचित रह गए।

------------------------

हड़ताल से चरमराई शिक्षण व्यवस्था

संसू, कौआकोल : नियोजित शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से प्रखंड के अधिकांश विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो गई। कई विद्यालयों में ताले लटके दिखे। पढ़ाई करने गए छात्रों को बैरंग लौटना पड़ा। आधिकारिक तौर पर बीआरसी के कोई भी कर्मी एवं नियोजित शिक्षक संघ के नेता हड़ताल से संबंधित विषयों पर कुछ भी बोलने से बचते दिखे। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार का कहना है कि सभी नियोजित शिक्षकों से हड़ताल में रहने या नहीं रहने के उनके निर्णयों की सूची विद्यालयवार तैयार की जा रही है। जिसके आधार पर वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।

----------------------

हड़ातली शिक्षकों ने प्रखंड व बीआरसी कार्यालय पर दिया धरना

संसू, वारिसलीगंज : प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले हड़ताली शिक्षकों ने सोमवार को बीआरसी कार्यालय के पास धरना-प्रदर्शन किया। संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में पहले दिन के हड़ताल के दौरान बीआरसी भवन के पास बैठकर सरकार विरोधी नारेबाजी किया। आंदोलनरत शिक्षकों ने बताया कि जबतक 7 सूत्री मांग पर सरकार विचार नहीं करती है, तबतक सरकार के सभी कार्यों का बहिष्कार जारी रहेगा। नियोजित शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से स्कूलों में शिक्षण कार्य बुरी तरह प्रभावित हुई है। धरना-प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के 140 प्राथमिक मध्य विद्यालयों में 130 विद्यालय में नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के कारण ताला लटक गया है। जबकि 10 विद्यालयों में वेतनमान पर कार्यरत शिक्षकों के रहने के कारण विद्यालय खुला रहा। मौके पर राजेश कुमार, सुनील कुमार, ललितेश्वर शर्मा, प्रभास कुमार, मुन्ना कुमार, रजनीश कुमार, महेश्वरी सिंह, कृष्ण नंदन प्रसाद, किरण कुमारी, मनीषा किरण, मांडवी कुमारी, अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे।

--------------------

मांगें पूरी होने तक स्कूल बंद रखने का निर्णय

संसू, सिरदला : हड़ताली शिक्षकों ने पहले दिन बीआरसी कार्यालय के समक्ष सुनील चंद की अध्यक्षता में धरना दिया। शिक्षकों ने एकजुट होकर सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया। मौके पर ,अखलेश कुमार,रविद्र कुमार दिवाकर,अनिता कुमारी,हुस्न आरा,सीमा कुमारी,आशा सिंहा, मो इसराफिल,सीताराम प्रसाद,जितेंद्र कुमार,शिव कुमार,दिनेश पासवान, नीरज कुमार, बिनय पटेल, परवीन मिश्रा, पंकज कुमार, रेखा कुमारी आदि उपस्थित थे।

----------------------

शिक्षकों की हड़ताल के कारण विद्यालयों में लटका ताला

संसू,नारदीगंज : बिहार राज शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर सभी नियोजित शिक्षक हड़ताल पर चले गए। बीआरसी भवन में सोमवार को बैठक कर हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया। समन्वय समिति के सचिव अनिलेश कुमार ने बताया कि सरकार की अड़ियल रवैए के कारण हम लोग यह हड़ताल कर रहे हैं। हड़ताल के दिनों में प्रखंड के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष सुबह 9 बजे से 4 बजे शाम तक धरना देंगे। मौके पर अमरेंद्र कुमार नवीन कुमार पप्पू कुमार पंकज कुमार समेत अन्य नियोजित शिक्षक मौजूद थे।

---------------------

अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

संसू, नरहट : बीआरसी के पास प्रखंड के शिक्षकों की उपस्थिति में बिहार राज्य संघर्ष समन्वय समिति के प्रखंड अध्यक्ष रविद्र पांडेय सोमवार को आंदोलन का आगाज किया। मौके पर सभी शिक्षकों ने एकजुटता दिखाते हुए मांगें पूरी होने तक हड़ताल पर डटे रहने का संकल्प लिया। मौके पर पंकज कुमार, विन्दु कुमारी ,संजय कुमार रतन लाल , तुलसी प्रसाद, मो इवरार , ज्योति कुमारी, अपील पासवान, गोपाल राजवंशी ,दीपक कुमार , किरण कुमारी मिथिलेश कुमार, मुकेश कुमार ,नवीन कुमार, श्रवण कुमार संगीता मनीष कुमार साकेत कुमार, पंकज शर्मा, सोनी कुमारी पूजा कुमारी ,अरूणा झा, उर्मिला, इमामुल हक, वीरेन्द्र वीर, सत्यनारायण सिंह, टीपू , मनोज कुमार सहित काफी संख्या में शिक्षक हड़ताली स्थल पर उपस्थित थे।

-----------------------

शिक्षकों ने बीआरसी परिसर में सभा कर सरकार के विरुद्ध जताया आक्रोश

संसू, हिसुआ : प्रखंड के नियोजित शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। नियोजित शिक्षकों के इस हड़ताल के चलते स्कूलों में पठन-पाठन लगभग ठप हो गया है। हिसुआ में शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, अभय कुमार, संजीव रंजन, राजीव नयन, रामविलास समेत अन्य शिक्षकों बीआरसी परिसर में सभा आयोजित कर सूबे की सरकार के विरुद्ध अपने आक्रोश का इजहार किया। सभा के बाद राजीव नयन ने कहा कि समन्वय समिति की ओर से हर सीआरसी में क्विक रिस्पांस टीम बनाई गई है। यह टीम स्कूलों के खुलने की सूचना पर वहां पहुंचकर बंद करवाएगी।

------------------

शिक्षकों ने हड़ताल के पहले दिन दिया धरना

संसू, पकरीबरावां : शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के संयोजक महेंद्र प्रसाद शर्मा एवं अध्यक्ष शम्भू कुमार की देखरेख में शिक्षकों ने शिक्षक प्रशिक्षण भवन पकरीबरावां के समीप धरना दिया। शिक्षकों ने कहा कि अनिश्चितकालीन धरना सकारात्मक वार्ता होने तक जारी रहेगी। मौके पर टिकू कुमार, जितेंद्र शर्मा, प्रह्लाद कुमार, डॉ. मुकेश कुमार सिन्हा, शमशेर आलम, सुधा कुमारी, अनीता कुमारी, कमलेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.