Move to Jagran APP

स्वस्थ्य रहने के लिए योग को अपनाने का संकल्प

नवादा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को जिले के कई स्थानों पर योग शिविर का आयोजन किय

By Edited By: Published: Tue, 21 Jun 2016 07:18 PM (IST)Updated: Tue, 21 Jun 2016 07:18 PM (IST)
स्वस्थ्य रहने के लिए योग को अपनाने का संकल्प

नवादा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को जिले के कई स्थानों पर योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में महिलाओं, पुरुषों, बच्चों व बुजुर्गों ने भाग लिया। नगर के गांधी इंटर विद्यालय में पतंजलि योग पीठ की ओर से मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें योग शिक्षकों ने विभिन्न प्रकार के योग गुर सिखाये। नगर भवन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के बैनर तले योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व जिलाध्यक्ष केदार ¨सह, राजेंद्र ¨सह, प्रो. विजय कुमार सिन्हा, अर्जुन राम, डा. अर¨वद कुमार, सतीश कुमार सिन्हा, बिट्टू शर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष शशिभूषण कुमार बबलू, रंजीत यादव आदि उपस्थित थे। योग शिक्षक कन्हैया ने योग के विभिन्न तकनीकों की जानकारी दी। भारत विकास परिषद के बैनर तले मिर्जापुर सूर्यमंदिर परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के बच्चों ने भी भाग लिया। वरीय नागरिक संघ की ओर से कार्यालय में शिविर का आयोजन किया गया। संघ के अध्यक्ष डा. एसएन शर्मा ने कहा कि योग एक विद्या और विज्ञान है, जिसका उद्देश्य व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। संघ की हिसुआ शाखा की ओर से भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर डा. ओंकार निराला, कार्यानंद शर्मा, रामइकबाल शर्मा, बीके शर्मा, गौश्री शंकर, चंद्रिका प्रसाद, श्याम किशोर ¨सह, सच्चिदानंद पांडेय, ललित किशोर शर्मा, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे। अध्यात्म भारती परिषद की ओर शैलेंद्र कुमार पांडेय की देखरेख में योग शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर जयानंद पांडेय, श्रीकांत पांडेय, मोहन पांडेय, राजेंद्र पांडेय, र¨वद्र कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे। आर्य समाज मंदिर परिसर में राजस रुरल सोशल वेलफेयर सोसायटी की ओर से योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डीईओ गोरख प्रसाद, वार्ड पार्षद संजू शर्मा, अलखदेव यादव, शशिकांत कुमार, उषा, संजय कुमार आदि उपस्थित थे। माधो बिगहा स्थित दयाल पब्लिक स्कूल में निदेशक तुलसी दयाल की अध्यक्षता में योग शिविर का आयोजन किया गया। श्रीदयाल ने बताया कि स्कूल में योग साप्ताहिक कार्यक्रम के रुप में भी निर्धारित है। योग से बच्चों में अनुशासन, एकाग्रता, बुद्धि, विलक्षणता बढ़ती है। आधुनिक दिनचर्या में रोग से दूर रखने में भी योग की अहम भूमिका है। मौके पर सचिव शिल्पी सिन्हा, प्राचार्य एमपी सिन्हा, पूजा कुमारी, नूतन कुमारी सिन्हा, अभिषेक कुमार, आशीष कुमार, पूनम कुमारी, करिश्मा कुमारी आदि उपस्थित थे। आवासीय शिशु ज्ञान निकेतन में निदेशक विजय कुमार की देखरेख में बच्चों ने योगाभ्यास किया। कार्यक्रम में रामइकबाल शर्मा, स्मिता कुमारी व गायत्री शक्ति पीठ के प्रशिक्षित योग शिक्षक ने योगासन के साथ ही भारतीय संस्कृति का पाठ पढ़ाया। मौके पर कैलाश कुमार ¨सह, ललित, चंदन, वीणा मिश्रा, माधुरी शर्मा, रामविलास ¨सह, रामउदय शर्मा, विजय कुमार, धर्मेंद्र पांडेय, सुधांशु कुमार, मिथुन कुमार, अर्चना वर्मा, संजना, प्रीति, मन्नु, नीतू, सोनी, खुशबू, काजल आदि उपस्थित थे। जीवन दीप पब्लिक स्कूल में योग दिवस पर शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के शिक्षकों व बच्चों ने विभिन्न योगासन किया। मौके पर प्राचार्य विजय कुमार पांडेय, उपप्राचार्य वैद्यनाथ पांडेय, दिलीप कुमार आदि उपस्थित थे। अभ्यास मध्य विद्यालय में भी योग शिविर का आयोजन किया गया। संकुल समन्वयक डा. राजू रंजन कुमार की देखरेख में आयोजित शिविर में कई लोगों ने भाग लिया। डीपीओ सुरेंद्र कुमार मंडल ने कहा कि योग स्वस्थ जीवन जीने की कला है। मौके पर प्रधानाध्यापक रामचंद्र राय, अनूप कुमार वर्मा, राकेश कुमार, अभिषेक, रामकृष्ण, मुकेश, उत्तम, सुनील भारती, सुभाष चंद्र आदि उपस्थित थे।

loksabha election banner

---------------------------

आत्मा से परमात्मा का मिल नही योग है : अनिल

संवाद सूत्र, हिसुआ(नवादा): अ‌र्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पर हिसुआ विधायक अनिल ¨सह ने इंटर विद्यालय हिसुआ में आयोजित योग शिविर में कहा कि योग आत्मा का परमात्मा से मिलन का सरल और सुगम मार्ग है। उन्होंने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग हमेशा जोड़ने की बात करता है न कि तोड़ने का। मनुष्य को प्रकृति से जोड़ने की कला ही योग है। योग करने से मानव के अन्दर अनुशासन की अनुभूति होती है तथा उसका जीवन सात्विक, संयमित एवं शांतिमय होता है। जब मानव के अन्दर उक्त गुणों का समावेश होगा तो मानव ¨हसक प्रवृति को त्याग कर अ¨हसा के मार्ग पर चलने लगेगा। जब मनुष्य के अन्दर ऐसी प्रवृत्तियों का जनक होगा तो समाज के अन्दर आपसी भाईचारा और स्नेह का प्रवाह होगा। उन्होंने कहा कि पश्चिमी सभ्यता अपनाने से मानव एकाकी जीवन जीने को मजबूर हो गया है। एकाकी जीवन जीने से मानव मानसिक अवसाद, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, मधुमेह जैसे अनेक असाहय रोगों से ग्रसित हो जाता है। प्राणायाम एवं नियमित योग कर उक्त रोगों से छुटकारा मिल सकता है। उन्होंने कहा कि योग हमारी भारतीय संस्कृति की प्राचीनतम धरोहर है। वेद में भी योग एवं यौगिक क्रिया के बारे में विस्तार से बतलाया गया है अर्थात योग से जीवन की गति को एक संगीतमय रफ्तार मिलती है। योग में ध्यान की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ध्यान से मानव के अन्दर जागरूकता एवं सभी इन्द्रियों का गति मिलती है। ऐसा होने से मानव के अन्दर आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि आज दुनिया के पाश्चात्मक एवं विकसित देशों के वैज्ञानिक एवं चिकित्सक भी योग की महता को समझ चुके हैं और इसे दिनार्या में शामिल करने की सलाह दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास का फल है कि योग को विश्व के अधिकांश लोगों ने अपनाया। 21 जून अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर 140 देशों में योग शिविर का आयोजन किया गया है।

------------------------------

योग दिवस पर हुआ शिविर का आयोजन

संवाद सूत्र, हिसुआ(नवादा):इंटर विद्यालय हिसुआ में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आए करीब पांच सौ लोगों को योग का गुर पतंजलि योगपीठ के योगाचार्य महेश जी के द्वारा बतलाया गया। उन्होंने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए असाध्य से असाध्य रोगों के निवारण को लेकर योगाभ्यास कराया। शिविर में आए लोगों को योगाचार्य द्वारा हलासन, भुजंगासन ,मत्स्यासन,सर्वागासन,मंडुक आसन, भद्रासन, शीर्षासन, धनुषासन, मयुरासन, चक्रासन्न, बंदीभद्रासन, ¨सहासन के अलावा कपाल भारती,इलोम विलोम,भस्तिका, भ्रामणी आदि प्राणायाम जैसे योग का अभ्यास कराया गया। उन्होंने कहा कि शरीर को ऊर्जावान एवं निरोग बनाने के लिए 30 - 40 मिनट योग एवं प्राणायाम करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार, नगर अध्यक्ष अशोक चौधरी, भाजपा जिला प्रवक्ता पवन गुप्ता, लक्षमीकान्त ¨सह उर्फ बिगन ¨सह, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के धर्मेन्द्र कुमार, डा. शैलेन्द्र कुमार प्रशुन्न, प्रमेन्द्र जी, अभय जी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।

-------------------------

योग दिवस पर लोगों ने ली निरोग रहने की शिक्षा

संवाद सूत्र,रजौली(नवादा): मंगलवार को रजौली इंटर विद्यालय में योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया। शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक शुकदेव ¨सह ने की। समारोह में सैकड़ों लोगों को करो योग-रहो निरोग की शिक्षा दी गई। नियमित योग करने वाले महिला-पुरुष बगैर दवा के भी अपनी जिन्दगी बिता सकते हैं। भारत स्वाभिमान पंतजलि के जिला प्रभारी ई. शिवनारायण प्रसाद एवं रविन्द्र कुमार के निर्देशन में आयोजित योग दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रजौली इंटर विद्यालय के प्राचार्य राधाकृष्ण मंडल एवं पूर्व प्राचार्य बालकृष्ण मंडल ने योग पर विस्तार से चर्चा करते हुए योग के प्रति लोगों को आकर्षित होने के लिए प्रेरित किया। योग दिवस में दीपमाला ने सूर्य नमस्कार, चक्रासन, प्रभाकर कुमार ने जानु सिरासन, पश्चिमोत्तासन, महेन्द्र प्रसाद ने सुप्त वज्रासन एवं 77 वर्षीय वृद्ध लखन प्रसाद द्वारा लोगों को शीर्षासन के गुर बताये। सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ हरदिया के पवन ¨सह भी योग दिवस में पहुंचे। मौके पर प्रजापिता बह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की रजौली शाखा प्रमुख सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

-----------

मनाया गया योग दिवस

संवाद सूत्र, नारदीगंज(नवादा): प्रखंड के पेंशनर समाज ने कार्यक्रम योग दिवस को मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रामधनी प्रसाद ने की। कार्यक्रम में योग के महत्व पर चर्चा की गई। योग को निरोग का रहने का साधन बताया गया। सचिव श्रीकांत ¨सह ने कहा कि यूएनओ के 193 देशों ने 21 जून को अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का फैसला किया था। इस दौरान उपस्थित लोगों ने ताड़ासन, वज्रासन, ताड़ासन समेत कई अन्य योगासन किया। कार्यक्रम के दौरान मुन्द्रिका प्रसाद ¨सह, लक्ष्मी पंडित, आनंदी ¨सह, यमुना प्रसाद, सियाशरण दास कपिलदेव प्रसाद ¨सह, परिमलचंद समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

---------------------

योग दिवस पर शिविर का आयोजन

संवाद सूत्र, अकबरपुर(नवादा): मध्य विद्यालय अकबरपुर में योग शिविर का आयोजन किया गया। पतंजलि योग समिति प्रखंड इकाइ अकबरपुर द्वारा आयोजित शिविर में सैकड़ों की संख्या में पुरुषों एवं महिलाओं ने भाग लिया। योग शिक्षक लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने ब्रह्मनाद कर योग की विधिवत शुरूआत की। उसके बाद उपस्थित साधकों को कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, त्रिकोण आसान, मंडूकासन आदि योग कराए गए। वहीं शिविर में उपस्थित साधकों से प्रतिदिन मध्य विद्यालय में नियमित चलने वाले योग शिविर में आने का आग्रह किया गया। शिविर में आये लोगों ने प्रतिदिन चलने वाले इस शिविर को काफी सराहा और प्रतिदिन योग शिविर में आने का संकल्प दोहाराया। मौके पर भारत स्वाभिमान के प्रखंड अध्यक्ष विनय ¨सह, अजीत कुमार, जीतू साव, सुरेश प्रसाद, राकेश कुमार, महेश प्रसाद समेत सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरूष मौजूद थे।

------------------------

दर्जनों लोगों ने किया योगाभ्यास

संवाद सूत्र, कौआकोल(नवादा) : कौआकोल दुर्गा मंडप तथा गायत्री मंदिर परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में दर्जनों लोगों ने पहुंच कर योगाभ्यास किया। शिविर का संचालन पंतजलि योग शिविर कौआकोल के प्रभारी अजित कुमार तथा प्रखंड भाजपा के अध्यक्ष अशोक कुमार ¨सह ने संचालित करते हुए योग को अपना रोग मुक्त होने पर बल दिया।

--------------

सैकड़ों महिला और पुरुष ने किया योगा

संवाद सूत्र, गोविन्दपुर(नवादा): आदर्श मध्य विद्यालय में मंगल वार की सुबह योग दिवस पर सैकड़ों महिला पुरुष ने भाग लिया। पतंजलि परिवार के प्रखंड प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया की इस योग दिवस को सफल बनाने के लिये गायत्री परिवार,निरंकारी परिवार के अलावा प्रखंड के कई गांव से लोग आये थे।

---------------------

करवाया गया योगाभ्यास

संवाद सूत्र, वारिसलीगंज(नवादा): स्थानीय चीनी मिल के मैदान में विश्व योग दिवस के अवसर पर बुधवार को सत्यानंद बिहार योग के तत्वाधान में माफी ग्रामीण सह योग प्रशिक्षक कमलेश्वर की देख रेख में योगाभ्यास शिविर आयोजित हुआ। मौके पर वारिसलीगंज बाजार समेत ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों स्त्री पुरुषों ने योग का प्रशिक्षण लिया। इस दौरान कमलेश्वर ने कहा कि नियमित योग करने से व्यक्ति का तन और मन दोनों स्वस्थ्य होता है। जो व्यक्ति योग को अपने दिनचर्या में शामिल करेगा उससे रोग कोसों दूर भागेगी। अभ्यास के क्रम में यम नियम, आसन, प्रणायाम,भ्रामरी, योगनिद्रा, अजपाजप, प्रत्याहार, ध्यान मुख्य व्यवहारिक योगो की जानकारी दी गई। समेत शरीर के सभी अंगों को स्वस्थ्य एवं फूर्ति करने का उपाय बताया गया। योग विज्ञान के सभी स्तरों को बताया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.