Move to Jagran APP

नारदीगंज में निकाली गई प्रभात फेरी

19 जनवरी को मानव श्रृंखला निर्माण की सफलता को ले मंगलवार को नारदीगंज प्रखंड के सभी विद्यालयों में छात्र व छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को जागरूक किया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 08 Jan 2020 02:58 AM (IST)Updated: Wed, 08 Jan 2020 02:58 AM (IST)
नारदीगंज में निकाली गई प्रभात फेरी
नारदीगंज में निकाली गई प्रभात फेरी

नवादा। 19 जनवरी को मानव श्रृंखला निर्माण की सफलता को ले मंगलवार को नारदीगंज प्रखंड के सभी विद्यालयों में छात्र व छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को जागरूक किया। छात्र व छात्राएं पूरे उत्साह से गांवों का भ्रमण कर लोगों को जल-जीवन-हरियाली, बाल विवाह, नशा मुक्त, दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर लोगों को जागरूक किया।

loksabha election banner

दूसरी ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में आशा,एएनएम के साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने बैठक किया। उन्होंने सभी से मानव श्रृंखला में भाग लेने तथा अपने पोषक क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने को कहा। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक राहुल कुमार, राकेश कुमार, जितेंद्र कुमार, एएनएम कृष्णा कुमारी, माधुरी कुमारी, आशा रेखा कुमारी, सरोज कुमारी समेत अन्य मौजूद थे।

इधर, प्रखंड कार्यालय में मानव श्रृंखला निर्माण का पूर्वाभ्यास किया गया। मौके पर बीडीओ राजीव रंजन, सीओ कुमार विमल प्रकाश, जेएसएस दिनेश कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार, जेई रामानुज पांडेय, कृषि समन्वयक राकेश रंजन, गणेश शंकर, मास्टर ट्रेनर अनिलेश कुमार, मुखिया प्रमोद कुमार, दीपू यादव, रामाशीष सिंह, मनोज कुमार, संकुल समन्वयक विशाल चंद्र समेत काफी संख्या में लोगों ने भागीदारी दिखाई।

------------------------

मानव श्रृंखला को लेकर चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

संसू, कौआकोल : मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर मंगलवार को बीआरसी भवन में प्रधान शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई। प्रखंड साधनसेवी सह मध्याह्न भोजन प्रभारी शंकर कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बीईओ सुशील कुमार ने कहा कि मानव श्रृंखला के सफल निर्माण में शिक्षकों एवं छात्रों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। एमडीएम प्रभारी शंकर कुमार, सीओ सुनील कुमार, बीआरपी दिनेश कुमार, प्रीतम कुमार, शिक्षक रामबालक यादव, राकेश यादव, अरुण सिंह, जयप्रकाश मेहता आदि मौजूद थे।

--------------------

बीडीओ ने शिक्षा सेवकों के साथ की बैठक

संसू, वारिसलीगंज : मानव श्रृंखला निर्माण की सफलता को लेकर प्रशिक्षु आइएएस अधिकारी सह वारिसलीगंज बीडीओ साहिला ने प्रखंड के शिक्षा सेवकों के साथ बैठक कर तैयारी की समीक्षा की। शुभारंभ साक्षरता गीत से किया गया। प्रखंड साक्षरता समन्वयक चंद्रमौली शर्मा, केआरपी अनिल कुमार, अरविद कुमार, रामाशीष भुइयां, रामचंद्र महथा, सिटू कुमार, विदेश्वरी चौधरी, सुलोचना कुमारी समेत अन्य शिक्षा सेवक मौजूद थे।

-----------------------

इंटर विद्यालय के बच्चों ने किया जागरूक

संसू, अकबरपुर : प्रखंड के अंतर्गत गोपालपुर इंटर विद्यालय के बच्चों ने मानव श्रृंखला के प्रति जागरूकता को प्रभात फेरी निकाली गई। बच्चे पेड़ लगाएं धरती बचाएं,19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाएं आदि नारे लगा लोगों को जागरूक किया। मौके पर प्रभारी प्राचार्य अविनाश कुमार, शिक्षक रविशंकर प्रसाद सहित बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया।

----------------------

जिला शिक्षा पदाधिकारी घूम घूम कर रहे जनप्रतिनिधियों से अपील

एएनएम एवं आशा के साथ बीडीओ ने किया बैठक

संसू, नरहट : मानव श्रृंखला की सफलता के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहट में बीडीओ राजमिति पासवान ने एएनएम एवं सभी आशा कर्मी के साथ बैठक किया। उन्होंने सभी से मानव श्रृंखला को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की। एएनएम सुलेखा कुमारी एवं केआरपी मुन्नी कुमारी, सीओ महेश प्रसाद सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शैलेन्द्र नारायण, बीसीएम धनपत प्रसाद, स्वास्थ्य प्रशिक्षक अरशद इमाम, बीएचएम शांता स्वामी समेत काफी संख्या में एएनएम एवं आशा मौजूद थे।

----------------------

पकरीबरावां में निकाली जागरूकता रैली

संसू, पकरीबरावां : मानव श्रृंखला को सफल बनाने को लेकर सीडीपीओ अनिता कुमारी की उपस्थिति में सेविका-सहायिका द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली प्रखंड मुख्यालय से वारिसलीगंज मोड़, थाना चौक, बस स्टैंड से मोहनबीघा होते हुए फिर प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर समाप्त हुई। कृष्णनंदन प्रसाद सिंह, पर्यवेक्षक ममता चौधरी, रंजीता कुमारी, कुमारी संजू सिन्हा, प्रवीण कुमार, सुशीला कुमारी, उर्मिला कुमारी, जहांआरा, रीता कुमारी, शिला कुमारी, रेखा कुमारी सहित सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका रैली को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.