Bihar: नवादा के तरहरा को मूलभूत सुविधाओं की दरकार, सड़क और नाली भी नहीं; जान भी झोलाछाप के भरोसे

Nawada बुधौली पंचायत के तरहरा के लोग विकास में पिछड़ रहे हैं। यहां न स्वास्थ्य सुविधा है और न ही सड़क। यहां तक की शिक्षा व्यवस्था का हाल भी बेहाल है। इस गांव के लोग सुविधाओं के अभावों में परेशान हैं लेकिन इनकी सुननेवाला कोई नहीं है।