Move to Jagran APP

जयंती पर श्रद्धाभाव से याद किए गए नेताजी सुभाष चंद्र बोस

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती गुरुवार को जिलेभर में मनाई गई। विभिन्न संगठनों की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए गए।

By JagranEdited By: Published: Thu, 23 Jan 2020 11:16 PM (IST)Updated: Thu, 23 Jan 2020 11:16 PM (IST)
जयंती पर श्रद्धाभाव से याद किए गए नेताजी सुभाष चंद्र बोस
जयंती पर श्रद्धाभाव से याद किए गए नेताजी सुभाष चंद्र बोस

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती गुरुवार को जिलेभर में मनाई गई। विभिन्न संगठनों की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए गए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से केएलएस कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. विनोद कुमार, प्रो. सुरेश साह, प्रो. ज्ञान प्रकाश रत्नेश, डॉ. सुजय कुमार ने किया। इस अवसर पर मनीष सिन्हा, अतीश बन्ना, अभिषेक, अंकित, राकेश, संतोष, प्रदीप्ती सुमन, रोहित बिहारी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। जिला संयोजक शिवनारायण ने रक्तदान करते हुए अन्य लोगों से भी जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करने की अपील की। मौके पर जिला संगठन मंत्री गोल्डन शाह, रौशन कुमार, मनीष दांगी, प्रियंका रानी, अर्शिता, माही, रविशंकर, ज्ञान प्रकाश, कृष्णा, गुड्डू, उत्तम, आलोक आदि उपस्थित थे।

loksabha election banner

युवा भारत के नेतृत्व में पतंजलि परिवार एवं योग प्रचारक की ओर से अहिबरन पैलेस में नेताजी की जयंती मनाई गई। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में युवा भारत प्रभारी मनोरंजन, पतंजलि जिला प्रभारी जितेंद्र स्वाभिमानी, मोहन प्रसाद, योग प्रचारक सच्चिदानंद सेवाव्रती, कृष्णकांत कुमार, प्रवीण कुमार, जितेंद्र प्रताप जीतू आदि ने नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। वरीय नागरिक संघ एवं मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वावधान में जयंती समारोह आयोजित हुई। अध्यक्षता संघ के महासचिव महेंद्र प्रसाद सिंह ने की। बुजुर्गों ने सुभाषचंद्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। बुजुर्गों ने उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। मौके पर ललितकिशोर शर्मा, देवकी सिंह, कपिल देव प्रसाद शर्मा, चंद्रिका चौधरी, प्रभात कुमार, प्यारे लाल, गोविद साव, सिद्धेश्वर सिंह, गौरीशंकर प्रसाद, बेनी सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, अवधेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। बुधौल में परशुराम रक्षावाहिणी की ओर से नेताजी की जयंत पर कंबल वितरण व लंगर भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संजय कुमार मुन्ना, आरपी साहु, अरविद गुप्ता, रामानुज सिंह, विनोद गुप्ता सहित आयोजक मिथिलेश पांडेय, रविशास्त्री, संटू सिंह, अवलोक, बबलू, संजय पांडेय, विकास पांडेय, अनंत ओझा, सुमंत मिश्रा, बौधु मिश्रा, सनोज मिश्रा, पिटू पांडेय आदि उपस्थित रहे।

---------------

धूमधाम से मनाई गई जयंती

संसू, नरहट : उत्क्रमित इंटर विद्यालय दायबिगहा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई। शिक्षक एवं छात्र छात्राओं ने नेताजी की चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जय हिद जैसे नारों से आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक में हुआ था। उन्होंने पहले सशस्त्र बल की स्थापना की थी, जिसका नाम आजाद हिद फौज रखा गया था। मौके पर विद्यालय के शिक्षक एवं छात्रा सुरुचि, प्रीति, काजल, पूजा आदि मौजूद थे।

--------------------------

याद किए गए नेताजी

संसू, नारदीगंज : नारदीगंज स्थित पेंशनर भवन में गुरुवार को आजाद हिद फौज के संगठनकर्ता नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 124 वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। अध्यक्षता पेंशनर समाज के प्रखंड अध्यक्ष रामधनी प्रसाद ने की। इस दौरान उपस्थित लोगों ने नेताजी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके कृतित्व व व्यकित्व पर प्रकाश डाला। सचिव श्रीकांत सिंह ने कहा नेता जी ने कहा था, याद रखो, सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है। उन्होंने युवाओं को नारा दिया था कि तुम मुझे खून दो,मैं तूझे आजादी दूंगा। इस प्रकार भारत माता को गुलामी की जंजीर से निकालने हेतु देश के युवाओं में प्रेरणा भरने का काम किया। उनका शपथ था कि देशवासियों को स्वतंत्र कराउंगा, अपने जीवन के अंतिम सांस तक स्वतंत्रता की पवित्र लड़ाई जारी रखूंगा। मैं सदा भारत की सेवा करूंगा। वे पूरे हौसले से दुनियां को बदलने के लिए हिम्मत रखते थे। आज भी उनका विचार देश के लिए कुछ कर गुजारने को जज्बे से भर देता है। उनका त्याग व बलिदान हम भारतीय के लिए राष्ट्रभक्ति के लिए प्रेरित करता रहेगा। नेताजी ने ही गांधी जी को राष्ट्रपिता की उपाधि से सम्मानित किया था। काश,यदि वे आज होते तो भारत का मानचित्र पूरे विश्व में बदलता हुआ दिखाई पड़ता। वे हमलोगों के बीच नहीं रह पाए। मौके पर मुंद्रिका प्रसाद सिंह, चंद्रिका प्रसाद सिंह, रामशरण सिंह, कामता प्रसाद सिंह, आनंदी सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.