जागरण संवाददाता, नवादा: नवादा जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना के अमेरिका बीघा गांव में एनएच पर शनिवार की सुबह एक बस और स्कार्पियो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कार्पियो पर सवार 10 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। घायलों में दो बच्चा,4 महिला समेत पुरुष बताए गए हैं। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को सूचना दी।
बस चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार
सूचना बाद बाद पुलिस ने मौके से पहुंचकर सभी घायलों को सदर अस्पताल नवादा में भर्ती कराया है। घायलों में कई की हालत चिंताजनक बताई गई है। वहीं हादसे के बाद बस चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया है।