Move to Jagran APP

नवादा नगर में धूमधाम से मना आजादी का जश्न, बच्चों में दिखा जबर्दस्त उत्साह

जिले में बुधवार को आन-बान-शान के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हुआ। सिविल कोर्ट में जिला जज ने झंडा फहराया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 17 Aug 2019 12:26 AM (IST)Updated: Sat, 17 Aug 2019 06:30 AM (IST)
नवादा नगर में धूमधाम से मना आजादी का जश्न, बच्चों में दिखा जबर्दस्त उत्साह
नवादा नगर में धूमधाम से मना आजादी का जश्न, बच्चों में दिखा जबर्दस्त उत्साह

जिले में बुधवार को आन-बान-शान के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हुआ। सिविल कोर्ट में जिला जज ने झंडा फहराया। समाहरणालय में जिलाधिकारी कौशल कुमार, विकास भवन में प्रभारी डीडीसी ओमप्रकाश, जिप कार्यालय में जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ अनु कुमार ने झंडोत्तोलन किया तथा झंडे का सलामी दी। इसके अलावा नगर परिषद में चेयरमैन पूनम कुमार चंद्रवंशी, नगर थाना में थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, प्रखंड कार्यालय नवादा में प्रमुख वीणा देवी, मुफस्सिल थाना में थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी, कादिरगंज थाना में नरोत्तम, बुंदेलखंड में थानाध्यक्ष इफ्तेखार आलम बाल विकास परियोजना कार्यालय नवादा में सीडीपीओ आभा कुमारी, जिला कृषि कार्यालय में जिला कृषि पदाधिकारी अरविन्द कुमार झा, डाकघर में डाक अधीक्षक रणधीर कुमार, उत्पाद कार्यालय में निरीक्षक राजीव मिश्रा, नवादा बीआरसी में बीडीओ कुमार शैलेंद्र, नगर भवन में कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन ने झंडोत्तोलन किया।

loksabha election banner

---------------------

पार्टी कार्यालयों में भी हुआ झंडोत्तोलन

- विधायक कौशल यादव के आवास पर एमएलसी सह जदयू जिलाध्यक्ष सलमान रागीब, भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष शशिभूषण कुमार उर्फ बब्लू सिंह, राजद कार्यालय में जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव, कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष आभा देवी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष जैनुल कादरी ने तिरंगा फहराया तथा झंडे का सलामी दी।

--------------------

स्कूलों में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस - गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज में शैलेश कुमार ने झंडा फहराया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। दिल्ली पब्लिक स्कूल नवादा में निदेशक शशिभूषण कुमार ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी रंगारंग प्रस्तुति किया गया। जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल नवादा में चेयरमैन आरपी साहु ने झंडोत्तोलन किया। विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया। मौके पर निदेशक रश्मि गुप्ता भी उपस्थित थीं। वहीं आरपीएस कन्वेंट पब्लिक स्कूल नवादा में निदेशक रंजय कुमार की उपस्थिति में चेयरमैन रामप्रवेश कुमार सिन्हा, जीवनदीप पब्लिक स्कूल में निदेशक एकलव्य कुमार, दयाल पब्लिक स्कूल में तुलसी दयाल, दून पब्लिक स्कूल में निदेशक रामानुज प्रसाद, शिशु ज्ञान निकेतन में निदेशक विजय कुमार, दिल्ली सेन्ट्रल स्कूल नवादा में निदेशक प्रेम कुमार सिन्हा, फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल में निदेशक विजय कुमार, नवादा सेन्ट्रल स्कूल में डा. धर्मेन्द्र कुमार, ब्राइट मांइड स्कूल में निदेशक प्रो. बच्चन पाण्डेय, मानस भारती पब्लिक स्कूल में निदेशक अरविन्द कुमार, बीपीएस स्कूल में निदेशक विन्देश्वरी प्रसाद सिंह, विकास किडर गार्डेन में निदेशक अरूण कुमार, आकाश दीप पब्लिक स्कूल लाईनपार मिर्जापुर में प्राचार्य कंचन माला, एसेंट कम्पयूटर जोन में निदेशक सुरेश प्रसाद सिंह, मौर्या आइटीआइ में निदेशक मनोज कुमार, मगध आइटीआइ में निदेशक डॉ. रविस कुमार, बुद्धा आइटीआइ में निदेशक विनोद कुमार, ब्लेस इंटरनेशल स्कूल में चेयरमैन फसीह अहमद, ब्राइट कैरियर में निदेशक कार्यानंद शर्मा, इंडियन पब्लिक स्कूल में निदेशक संजीव कुमार सिंह, जीवन ज्योति रेसिडेंसियल पब्लिक स्कूल चंद्रशेखर प्रसाद उर्फ नौसे, एवन कंपीटीशन सेंटर में अमरदीप सिन्हा, यामाहा शो रूम में संचालक माजीद खां, श्यामली इंटरप्राईजेज में संचालक पल्लव कुमार, महिन्द्रा इंजनियरिग वकर्स में संचालक विजय कुमार यादव, रामलखन सिंह यादव कॉलेज में प्राचार्य प्रो. धनराज कुमार, जिला पेंशनर समाज में सभापति रामकृष्ण प्रसाद शर्मा, गांधी आश्रम सेवा समिति शोभपर नवादा में अध्यक्ष राजीव सिन्हा, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मिर्जापुर में निदेशक आलोक कुमार सिन्हा, ज्ञान सरोवर इंग्लिश स्कूल शोभपर में निदेशक रामजनम कुमार, गुरुकुल पाठशाला सह कोचिग सेंटर न्यू एरिया में उत्पल भारद्वाज ने झंडोत्तोलन किया। इसके अलावा अध्यात्म भारती परिषद में जयानंद पांडेय, बिहार दस्तावेज नवीस संघ कार्यालय में फखरूद्दीन अली अहमद उर्फ चामो, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष मंजू कुमारी चंद्रवंशी ने गढ़पर स्थित प्रकोष्ठ में झंडोत्तोलन किया। अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी राजव‌र्द्धन ने झंडा फहराया। श्रीकृष्ण मेमोरियल कॉलेज में प्राचार्य प्रो. बच्चन पांडेय ने झंडोत्तोलन किया।

---------

शिक्षक ने गरीब बच्चों व रिक्शा चालकों में जलेबी बांटी

-प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय के अंग्रेजी शिक्षक डॉ. मदन कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर गरीब बच्चों के बीच जाकर जलेबी बांटी। इसके साथ ही बच्चों को पीएम मोदी का स्वच्छता संदेश दिया। इनकी ओर से प्रजातंत्र चौक पर स्थित 30 रिक्शा चालकों के बीच पहुंचकर जलेबी बांटी गई। डॉ. मदन कुमार हर झंडोत्तोलन समारोह के दिन इस तरह का कार्य करते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.