नवादा के सिरदला में शादी में डीजे बजाने को लेकर दो गुटों में मारपीट, दुल्हन समेत छह घायल
नवादा। सिरदला थाना क्षेत्र के सुदुवर्ती सांढ़ मंझगावां पंचायत के बेलदरिया पचचम्बा गांव शादी समारोह के दौरान डीजे बजाने के वर्चस्व को लेकर दो गुट में मारपीट की घटना हुई। घटना रविवार की रात्रि करीब दस बजे हुई। राधे चौहान की पुत्री की शादी समारोह में डीजे बजाने के लिए उमेश चौहान का पुत्र कुलदीप चौहान पहुंचा था। इस दौरान बात विवाद के बाद दोनों पक्ष में तलवार व सैफ निकल गया।