Move to Jagran APP

जिले के शहरों-बाजारों में भी रहा बंद का असर

हिसुआ में बंद शांतिपूर्ण रहा। सुबह आठ बजे से कांग्रेस व उसके सहयोगी राजद तथा वाम ।

By JagranEdited By: Published: Mon, 10 Sep 2018 08:56 PM (IST)Updated: Mon, 10 Sep 2018 08:56 PM (IST)
जिले के शहरों-बाजारों में भी रहा बंद का असर
जिले के शहरों-बाजारों में भी रहा बंद का असर

नवादा। हिसुआ में बंद शांतिपूर्ण रहा। सुबह आठ बजे से कांग्रेस व उसके सहयोगी राजद तथा वाम मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विश्वशांति चौक को जाम कर दिया। तथा चौक के बगल में टेंट लगा धरना पर बैठ गए। इसके पूर्व सुबह में बंद समर्थक नवादा रोड की दुकानें बंद करवाते देखे गए। बंद समर्थ विपक्षी एकता ¨जदाबाद व रोको मंहगी, बांधों दाम नहीं तो होगा चक्का जाम आदि नारे लगा रहे थे। बंदी का नेतृत्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष पारस ¨सह ने किया। बाजार की प्राय: दुकानें बंद रही, सड़कों पर आवागमन ठप रहा। विश्वशांति चौक पर सभा को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा, कांग्रेस नेता नीतू ¨सह, जितेन्द्र कुमार जितू आदि ने संबोधित करते हुए पेट्रोलियम पदार्थ के दामों में वृद्धि के लिए केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की। कहा कि मंहगाई को उच्चतम स्तर ला खड़ा कर दिया है। नीतू ¨सह ने कहा कि मोदी की सरकार गरीब विरोधी है। सरकार कॉरपोरेट घराने के इशारे पर चल रही है। मौके पर अरूण ¨सह, अरविन्द कुमार, शेखर ¨सह, राजकुमार यादव, व्यास यादव, रायतन प्रसाद ¨सह, प्रयाग नारायण मांझी, राजकुमार, मो.नौशाद सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेस व उसके सहयोगी दल के कार्यकर्ता बंद के समर्थन में डटे रहे। कम्युनिस्ट नेता प्रो. जयनंदन ¨सह, राजद नेता रामदेव यादव ,शशिध्वज वर्मा ,अरुण ¨सह ,पुकार ¨सह ,मो. इमरान ,मधुसुदन चौधरी ,चीकू ¨सह , कुलदीप स्वर्णकार , बांके बिहारी लाल ,नृपेंद्र ¨सह ,राजेश ¨सह ,मिथुन कुमार ,सर्वेश ¨सह ,¨पटू सरदार ,आनंद कुमार पाण्डेय ,दीपु ¨सह समेत सैकड़ों लोग बंदी में शामिल हुए।

loksabha election banner

-----------------------

वारिसलीगंज में असरदार रहा भारत बंद

फोटो-01

संसू, वारिसलीगंज : भारत बंद वारिसलीगंज में असरदार रहा। बाजार के अधिकांश व्यवसायियों ने दुकानें बंद रखी। निजी शिक्षण संस्थान बंद रहे। जय प्रकाश चौक के समीप टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया। पीएम के खिलाफ नारेबाजी की गई। कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष गोपेश कुमार और नगर अध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में बंद का समर्थन कर रहे अन्य दलों के कार्यकर्ता भी बाजार भ्रमण कर बंद में सहयोग मांगते दिखे। बंद के समर्थन में राजद, कम्युनिस्ट पार्टी, भाकपा माले, हम समेत अन्य दलों से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर डटे रहे। मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष मुनेश्वर कुशवाहा, सुरेन्द्र यादव, उमेश यादव,श्याम किशोर ¨सह, रामदेव यादव, हम के सुरेश पसाद यादव सहित वालेश्वर चौधरी, सुरेश चौधरी, राकेश कुमार, बद्री नारायण ¨सह, गणेश ¨सह, राजनीति ¨सह, रंजय कुमार, ललन कुमार, गुडडू कुमार, नीरज, सदानंद ¨सह, नरेश दास, सुनील पासवान, मुकेश ¨सह सहित महागठबंधन से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता टोलियो में बंटकर बाजार बंद करवाते दिखे।

-----------------------

भारत बंद का व्यापक असर

काशीचक : कांग्रेस समेत विपक्षी दलों द्वारा आहूत भारत बंद का प्रखंडक्षेत्र में व्यापक असर दिखा। सुबह के आठ बजे प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सकलदेव ¨सह , प्रखंड राजद अध्यक्ष प्रवीण कुमार पुटूस , राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता विजय कुमार शर्मा , भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नेता सियाशरण ¨सह के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बाजारवासियों से अपनी-अपनी दुकानें बंद करने की गुजारिश की , जिसका असर दिखा। दोपहर के तीन बजे तक बाजार पूर्णत: बंद रहा । बंद के दौरान सड़कों पर सवारी बस, ऑटो और जुगाड़गाड़ी रिक्शा भी नहीं चले। सड़क यातायात बाधित रहने के कारण दैनिक कर्मचारी व शिक्षक गंतव्य तक नहीं पहुंच सके। सरकारी विद्यालयों में वर्ग संचालन अव्यवस्थित रहा। बंद को सफल बनाने में राजद नेता रंजीत कुमार, शत्रुघ्न शर्मा उ़र्फ बौआजी, अर्जुन प्रसाद ¨सह, पूर्व मुखिया रंजीत शर्मा, कम्युनिस्ट नेता श्यामकिशोर ¨सह समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पसीना बहाया।

-------------------

बंद से लोगों को मिलेगा राहत :  मुकेश

नवादा : लोकतांत्रिक जनता दल के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बंद के दौरान गोंदापुर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा भारत में जब से भाजपा की सरकार आई है मंहगाई चरम छुता जा रहा है। भारत में किसी प्रकार के रोजगार के साधन नहीं दिए गए हैं। यह पूंजीपतियों की सरकार है जिसमें गरीब लोगों को दोहन हो रहा है। डिजीटल इंडिया ,कैशलेश इंडिया ,ओडिएफ और सात निश्चय महज छलावा साबित हो रहा है। मौके पर धर्मेंद्र कुमार चौधरी ,गौरव गजराज ,सुनील चौधरी ,¨पटू चौधरी ,रंजीत चौधरी ,सतीश कुमार ,मनोज यादव ,नरेश यादव ,वाल्मीकि यादव ,राजकुमार यादव ,राजेश चौधरी ,नूतन कुमार ,विजय चौधरी ,चंदन कुमार ,विनोद रविदास ,महेश चौधरी ,मुकेश मांझी ,गोलेलाल मांझी ,रामविलास मांझी ,अश्विनी यादव ,¨पटू गुप्ता ,राकेश निराला ,अंटू कुमार ,अजय कंधवे ,विगु कुमार ,रीशु कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

------------------------

-बंद का पकरीबरावां में रहा असरफोटो-15संसू, पकरीबरावां: भारत बंद का पकरीबरावां में भी असर रहा। सुबह होते ही कांग्रेस, राजद, भाकपा माले, इनौस सहित अन्य विपक्षी पार्टियां सड़कों पर उतर गए। बाजार की दुकानों को बंद कराते हुए पूरे पैदल मार्च किया। वारिसलीगंज मोड़ पर इकट्ठा होकर नवादा-जमुई स्टेट हाइवे को घटों जाम रखा। दौरान बंद समर्थकों ने सरकार विरोधी नारे लगाए। राजद के प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, कांग्रेस के कलीम उद्दीन अंसारी, भाकपा माले व इनौस के संयोजक जगदीश चौहान आदि बंद को सफल बनाने में जुटे रहे।----------------------नारदीगंज में रहा व्यापक असर

फोटो-16

संसू, नारदीगंज : भारत बंद का नारदीगंज में व्यापक असर देखा गया। कांग्रेस,राजद व वामदलों के कार्यकर्ताओं ने नारदीगंज चौक को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया। इसके अलावा फल्डू,बनगंगा गांव के समीप राजगीर-बोधगया राजमार्ग पर बांस लगाकर व टायर जलाकर जाम किया गया। कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र ¨सह,राजद प्रखंड अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी,भाकपा माले सचिव सावित्री देवी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नारदीगंज बाजार को बंद कराया। नारदीगंज चौक पर सावित्री देवी की अध्यक्षता में सभा आयोजित हुई। मौके पर कांग्रेस नेता प्रो. उपेन्द्र ¨सह,बीरेन्द्र ¨सह,पैक्स अध्यक्ष श्रवण कुमार,अनुज ¨सह,राजद नेता अवधेश शर्मा,मुखिया रणविजय पासवान,सरयु प्रसाद उर्फ पहलवान जी,सुदामा ¨सह, वाम नेता किशोरी शर्मा,ब्रजेश कुमार वर्मा,सरपंच प्रवेश रविदास,कृष्णदेव प्रसाद वर्मा,जितेन्द्र ¨सह,पुष्पा देवी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार की जमकर आलोचना की। और 2019 में मोदी सरकार को उंखाड फेकने का आह्वान किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.