Move to Jagran APP

जीत के जश्न में डूबे कांग्रेसी, चुनाव नतीजों से भाजपाईयों के चेहरे मुरझाए

मंगलवार को पांच राज्यों के घोषित हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों ने कांग्रेस, राजद समेत तमाम।

By JagranEdited By: Published: Wed, 12 Dec 2018 12:12 AM (IST)Updated: Wed, 12 Dec 2018 12:12 AM (IST)
जीत के जश्न में डूबे कांग्रेसी, चुनाव नतीजों से भाजपाईयों के चेहरे मुरझाए
जीत के जश्न में डूबे कांग्रेसी, चुनाव नतीजों से भाजपाईयों के चेहरे मुरझाए

मंगलवार को पांच राज्यों के घोषित हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों ने कांग्रेस, राजद समेत तमाम विपक्षी पार्टियों में जान ला दी है। कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज दिख रहा है। बुजुर्ग हों या युवा कार्यकर्ता हर कोई जीत की खुशी में प्रसन्न है। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार से लेकर पूरे भारतवर्ष में बन रहे महागठबंधन के जिला नेता एक दूसरे को चुनाव में मिली जीत पर बुधाई दे रहे हैं। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलांगाना, मिजोरम के चुनाव नतीजों को लेकर सुबह से ही लोगों में उत्सुकता थी। तमाम राजनैतिक दलों के कई नेता सुबह से ही टीवी सेट अथवा मोबाइल टीवी के जरिए रिजल्ट व चुनावी चर्चा सुनने में मशगुल दिखे। दिन के 12 बजे तक चुनाव नतीजों की स्थिति ऐसी हो चली थी कि कांग्रेस कार्यालय में जहां खुशी दिख रही थी। तो भाजपा के पार्टी कार्यालय में दर्जन भर नेताओं की उपस्थिति के बावजूद एक अजीब सी खामोशी थी। कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्ष आभा देवी की अध्यक्षता में जीत का जश्न मना। उन्होंने जीत को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मेहनत को पूरा श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेसमुक्त भारत का सपना देखने वाले भाजपा को जनता ने जवाब दे दिया है। आगामी 2019 का चुनाव पूरी तरह से कांग्रेस के हित में होगा। लोकसभा चुनाव में पार्टी व महागठबंधन के नेताओं को बड़ी जीत मिलेगी। आभा देवी ने कहा कि देश का अगला पीएम राहुल गांधी ही होंगे। उन्होंने चुनाव परिणाम को कांग्रेस के लिए एतिहासिक बताया। कांग्रेस के कई नेताओं ने प्रजातंत्र चौक पर आतिशबाजी की। साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष रामनरेश ¨सह, वरिष्ठ कांग्रेसी रोहित सिन्हा, उपेंद्र ¨सह, श्यामसुंदर कुशवाहा, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष मीना देवी, आनंद कश्यप, रजनीकांत दीक्षित, एजाज अली मुन्ना, नदीम हेयात, राजेश कुमार, गोपेश कुमार, शकील अहमद व सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित थे।

loksabha election banner

----------------------

देश को तोड़नेवाली शक्ति को जनता ने नकारा : महेंद्र यादव

-राजद के जिला कार्यालय में भी चुनाव के नतीजों के बीच जीत का जश्न देखने को मिला। यहां अनेक पार्टी नेताओं ने जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव के साथ खुशियां बांटी। राजद के जिलाध्यक्ष ने इस मौके पर कहा कि भाजपा जिस अभिमान के साथ पांचों राज्यों में जीत का दावा कर रही थी जनता ने अपना निर्णय दे दिया। देश को तोड़वाने वाली शक्ति को इन राज्यों की जनता ने नकार दिया है। पार्टी के उपाध्यक्ष ¨प्रस तमन्ना ने कहा कि राहुल गांधी को पप्पु कहकर अपमानित करने का काम भाजपाइयों ने किया। उसी पप्पु ने सभी के छक्के छुड़ा दिया। कांग्रेस ने कई राज्यों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उम्मीद जताया कि 2019 का चुनाव भी इसी तरह का परिणाम महागठबंधन के लिए लेकर आएगी। इस दौरान नेताओं को एक दूसरे को मिठाई खिलाई। इस मौके पर नगर अध्यक्ष सैयद महफूज आलम, माधो ¨सह यादव, विक्रम कुमार यादव, तरूण राजवंशी, सुनील यादव, विजेंद्र कुशवाहा, नंदकिशोर वाजपेई, अनिल ¨सह, र¨वद्र यादव व अन्य उपस्थित थे।

--------------

2019 के चुनाव में भाजपा का सफाया होना तय: भाकपा माले

-भाकपा माले के जिला सचिव नरेन्द्र प्रसाद ¨सह ने 5 राज्यों में हुए चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए पत्रकारों को बताया कि पहले से ही भाजपा भगाओ-लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ-देश बचाओ अभियान चलाया जा रहा है। चुनाव नतीजों ने इसके संकेत दे दिए हैं। 2019 के चुनाव में भाजपा का सफाया होना निश्चित है। भाजपा ने बड़े पूंजीपति वर्ग के इशारे पर जन विरोधी नोटबंदी जीएसटी को लागू कर आम आदमी व छोटे व्यापारियों को तबाह कर दिया। किसानों को आत्महत्या करने को मजबूर किया। तमाम स्वायत्तता प्राप्त संस्थाएं सीबीआई, आरबीआई, सुप्रीम कोर्ट को आपस में ही लड़ा कर कम•ाोर कर दिया। अन्य वामपंथी नेताओं ने भी भाजपा की नीतियों को कोसा।

--------------

विधानसभा चुनाव के नतीजों का लोकसभा चुनाव पर नहीं पड़ेगा कोई असर: भाजपा

भाजपा के जिलाध्यक्ष शशिभूषण कुमार बब्लू, पूर्व जिलाध्यक्ष विनय ¨सह, विकास कुमार समेत कई भाजपाई सबेरे से ही पार्टी कार्यालय में पहुंच गए थे। यहां लगे एलसीडी पर न्यूज चैनल के माध्यम से पल-पल के रुझान को देख-सुन रहे थे। हालांकि एग्जिट चुनाव के पोल की तरह शुरूआती रुझान भी आने शुरू हो गए थे। जिसे देखकर तमाम भाजपाईयों के चेहरे थोड़े मुरझाए हुए नजर आए। पार्टी के जिलाध्यक्ष शशिभूषण कुमार बब्लू ने कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजों का लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पीएम नरेंद्र मोदी देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती दिलाने में सफल हुए हैं। देश विकास के पथ पर लगातार अग्रसर है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी अपार जनसमर्थन से दोबारा से पीएम बनेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं व नीतियों को पार्टी के युवा कार्यकर्ता जमीन तक ले जाएंगे।

----------------------

आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिलेगी अपार जीत : सलमान रागीव

- नवादा के एमएलसी सह जदयू के जिलाध्यक्ष सलमान रागीव ने पांच राज्यों के चुनाव परिणामों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का लहर अब भी बरकरार है। विपक्ष मुगालते में नहीं रहे। उन्होंने कहा कि आगामी 2019 का चुनाव एनडीए अपार जनसमर्थन से जीतेगा। सलमान रागिव ने कहा कि देश और बिहार जैसे प्रदेश में तरक्की लाने में एनडीए ही सक्षम है। इस बात को यहां की जनता खासकर युवा शक्ति बखूबी जानती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.