Move to Jagran APP

रजौली में कांग्रेस व सहयोगी दलों ने कराया भारत बंद

राजद, सीपीएम, भाकपा माले आदि कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और बंद को सफल बनाने में योगदन।

By JagranEdited By: Published: Mon, 10 Sep 2018 08:57 PM (IST)Updated: Mon, 10 Sep 2018 08:57 PM (IST)
रजौली में कांग्रेस व सहयोगी दलों ने कराया भारत बंद
रजौली में कांग्रेस व सहयोगी दलों ने कराया भारत बंद

नवादा। राजद, सीपीएम, भाकपा माले आदि कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और बंद को सफल बनाने में योगदान दिया। कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राम रतन गिरी के नेतृत्व में सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं ने रजौली बाजार को बंद कराया। एनएच-31 पर रजौली बाइपास में केंद्र सरकार के खिलाफ व पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि को वापस लेने को जमकर नारे लगाए। बंद के दौरान बिहार और झारखंड की ओर से कोई भी गाड़ियां रजौली नहीं पहुंची। पटना-रांची रोड पर सन्नाटा पसरा रहा। एसपी के निर्देश पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। अनुमंडल कार्यालय के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एनएच को जाम किया था। बंद को सफल बनाने में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राम रतन गिरी, नरेश राम, डॉ. अनवारुल हक, अर्जुन ¨सह, अरुण ¨सह, सुधीर कुमार यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष राकेश ¨सह, मुसाफिर पासी, कृष्णा यादव, रेखा देवी, सीपीआइएम के पूर्व प्रखंड प्रमुख जगदीश यादव, वैद्यनाथ ¨सह, कृष्णा चंदेल, मेवालाल राजवंशी, ईश्वरी राम, चांदो यादव, मानो देवी, गो¨वद तुरिया, कृष्णा राजवंशी आदि सक्रिय देखे गए।

loksabha election banner

--------------------

नरहट, चांदनी चौक व ओलिपुर बाजार रहा बंद

संसू, नरहट : भारत बंद का नरहट प्रखंड में व्यापक असर देखने को मिला। राजद प्रखंड अध्यक्ष शभू कुमार यादव एवं उनके समर्थकों ने नरहट, चांदनी चौक पर जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता नीतू देवी, पप्पू ¨सह के समर्थकों द्वारा नरहट विधायक मोड़ बीच बाजार को बंद करा मंहगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। ओलिपुर बाजार में राजद पूर्व प्रखंड अध्यक्ष चांदो राजवंशी की अगुवाई में बाजार बंद कराकर सड़क पर टायर जला विरोध प्रदर्शन किया गया। बंद में लोगों का भरपूर सहयोग मिला। सड़कों पर वीरानगी रही। बंद समर्थकों ने राहुल, सोनिया, लालू, तेजस्वी ¨जदाबाद के नारे भी लगाए। इस मौके पर पाली खुर्द मुखिया सुनील कुमार निराला, अजय यादव, अभिमन्यु ¨सह, राजो रविदास, फिरोज खान, लखेन्द्र यादव, कृष्ण यादव, इन्द्रदेव यादव समेत काफी संख्या में बन्द समर्थक मौजूद थे। सीओ महेश प्रसाद ¨सह एवं थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रसाद दल बल के साथ पेट्रो¨लग करते दिखे।

----------------------

रोह में बंद का मिलाजुला असर

संसू, रोह : प्रखंड के बाजारों में विपक्षी दलों द्वारा आयोजित बंद का मिलाजुला असर देखा गया। रोह, रूपौ व अनैला में बंद का असर कम देखा गया। जबकि यात्री गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा। जिसके कारण बाजारों में भीड़ भाड़ कम रही। स्कूलों व सरकारी कार्यालयों में भी उपस्थित कम थी। बंद समर्थकों ने राजद प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र यादव के नेतृत्व में आंबेडकर चौक के पास रोह-रूपों पथ को बांस लगा कर जाम कर दिया था। जिसके कारण यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा। जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेन्द्र मंहतो ने बंद को पूरी तरह विफल बताया।

----------------------

बंद का कौआकोल में दिखा व्यापक असर

फोटो-18

संसू, कौआकोल। कांग्रेस, राजद, वाम दलों सहित प्रमुख विपक्षी पार्टियों का संयुक्त रुप से आहूत भारत बंद का कौआकोल प्रखंड में व्यापक असर देखा गया। सभी दलों के नेता संयुक्त रुप से बाजार बंद कराते देखे गए। सड़कों पर बड़े वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा। सड़कों एवं सरकारी कार्यालयों में दिन भर सन्नाटा पसरा रहा। दोपहर बाद स्थिति पूरी तरह समान्य हो गई। कौआकोल,बड़राजी तथा भलुआही बाजार की अधिकांश दुकानें दोपहर बाद खुल गई। कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष चन्द्रभूषण ¨सह,राजद के प्रखंड अध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव,भाकपा माले नेता किशोरी प्रसाद,दिलीप कुमार,भाकपा नेता रामकृष्ण महतो,शिव कुमार ¨सह,राजद नेता गौरी शंकर यादव, केशो यादव, अशोक यादव, नितीश राज, सुरेश यादव, प्रकाश यादव, रामचन्द्र यादव, जयप्रकाश यादव आदि कौआकोल में शांतिपूर्ण बंद कराते दिखे।

-----------------------

अकबरपुर में बंद का आंशिक असर

संसू, अकबरपुर : भारत बंद का अकबरपुर में आंशिक असर देखा गया। सड़कों पर वाहन कम चले। बाजार शिक्षण संस्थान, सरकारी कार्यालयों, बैंक, डाकघर में कामकाज अन्य दिनों की तरह सुचारु रुप से चलता रहा। समर्थकों ने बाजार बंद कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। बंदी को देखते हुए पुलिस-प्रशासन की ओर से जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। बीडीओ नौशाद आलम सिद्दीकी व थानाध्यक्ष संजीव मौआर संयुक्त रुप से थाना क्षेत्र के पटना-रांची रोड पर पेट्रो¨लग करते नजर आए।

--------------------

पीएम व शाह का पुतला फूंका

़फोटो- 13

संसू,गो¨वदपुर : राजद प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव की अगुआई में समर्थकों ने गो¨वदपुर बाजार को बंद कराया व डीजल पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी का विरोध करते हुए पीएम मोदी व भाजपाध्यक्ष अमित शाह के विरोध में नारेबाजी करते हुए पुतला का दहन किया। बंद को लेकर वाहनों का परिचालन भर बंद रहा। वहीं प्रखंड के थाली बाजार में युवा कांग्रेस अध्यक्ष विपिन यादव की अगुआई में कार्यकर्ताओं ने ककोलत चौक पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। मौके पर रणविजय यादव, सुवोध यादव, अर¨वद यादव, राजकुमार राम समेत राजद व कांग्रेस के सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।

----------------------

कांग्रेस और राजद कार्यकर्ता ने कराया बंद

संसू, सिरदला : कांग्रेस और राजद कार्यकर्ताओं ने सिरदला फूल बगान चौक के समीप रजौली-गया स्टेट हाइवे 70 को जामकर सरकार विरोधी नारे लगाए। नेतृत्व कर रहे राजद के वरिष्ठ नेता बालेशर यादव ने बताया कि इन दिनों केंद्र में भाजपा और बिहार में जयू की सरकार तानाशाह हो गई है। झूठा वादा कर गुमराह किया जा रहा है। लोग महगांई की चक्की में पिस रहे हैं। भाकपा माले और सीपीआइएम समेत तमाम विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बंद को सफल बनाने में योगदान दिया। मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रमेश चौधरी, दानी विद्यार्थी, राजेंद्र राम, विजय प्रसाद,उपेन्द्र दास, ब्रह्मदेव यादव, मजदूर संघ के अध्यक्ष नरेश राजवंशी, पूर्व पंचायत समिति ब्रह्मदेव राजवंशी, पैक्स अध्यक्ष जागदेव प्रसाद, राजद अध्यक्ष नागेन्द्र यादव, राजेंद्र चौधरी, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि धिरौंद्ध कैलाश चौधरी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.