Move to Jagran APP

12 हजार जवानों की निगरानी में कल होगा मतदान

बिहारशरीफ। तीन नवंबर को जिले के सातों विधान सभा क्षेत्र में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। प्रेस वार्ता में डीएम योगेंद्र सिंह व एसपी नीलेश कुमार ने बताया कि सातों विधान सभा क्षेत्र में होने वाला चुनाव पूरी तरह भय मुक्त और पारदर्शी तरीके से होगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 01 Nov 2020 08:32 PM (IST)Updated: Sun, 01 Nov 2020 08:32 PM (IST)
12 हजार जवानों की निगरानी में कल होगा मतदान
12 हजार जवानों की निगरानी में कल होगा मतदान

बिहारशरीफ। तीन नवंबर को जिले के सातों विधान सभा क्षेत्र में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। प्रेस वार्ता में डीएम योगेंद्र सिंह व एसपी नीलेश कुमार ने बताया कि सातों विधान सभा क्षेत्र में होने वाला चुनाव पूरी तरह भय मुक्त और पारदर्शी तरीके से होगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। 300 बूथों पर ब्रॉडकास्टिग तो 285 बूथों पर वीडियोग्राफी की जाएगी। सभी बूथों पर अ‌र्द्ध सैनिक बल के जवान तैनात रहेंगे। जिला पुलिस बल व अ‌र्द्धसैनिक बल 12 हजार फोर्स की तैनाती की गई है। किसी भी हाल में बूथ पर किसी की धांधली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही 3 उम्मीदवार मिलाकर कुल 21 लोगों पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। हालांकि प्रशासन ने उम्मीदवारों का नाम बताने से इंकार कर दिया। डीएम ने बताया कि जिलेभर में अब तक 426 हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। डीएम ने कहा कि भयमुक्त चुनाव के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।

loksabha election banner

------------------------

121 जगहों पर हुआ फ्लैग मार्च, 36 अवैध हथियार जब्त

........

जिले में कुल 121 जगहों पर अ‌र्द्धसैनिक बलों के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। बिना लाइसेंस के कुल 36 हथियार व 104 कारतूस जब्त किए गए। 24 लाख 10 हजार 750 रुपए भी जब्त किए गए है। एसपी ने बताया कि अब तक वाहनों से 33 लाख 54 ह•ार 220 रुपए की वसूली की गई है। 9014 लोगों पर 107 के तहत कार्रवाई की गई है। 146 बदमाशों पर सीसीए लगाया गया है। इन सभी को हर सोमवार व शुक्रवार थाने में हाजिरी लगानी है।

--------------------

कुल 3168 बूथ पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान

......

डीएम व एसपी ने बताया कि सातों विधान सभा क्षेत्र में कुल 3168 बूथ बनाए गए हैं। इसमें 45 बूथ नक्सल प्रभावित हैं। सबसे अधिक इस्लामपुर में 21 बूथ हैं। बावजूद सभी बूथों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। हर बूथ पर अ‌र्द्ध सैनिक बल व जिला पुलिस के अलावा एक-एक की संख्या में पीओ, पी वन, पी टू और पी थ्री मौजूद रहेंगे। कुल मिलाकर बूथों पर 13,939 कर्मी लगेंगे। इनमें 1452 महिला कर्मी भी शामिल हैं।

--------------------------

आधी आबादी के हाथों 23 एक्सक्लूसिव बूथ की कमान

............

सातों विधानसभा क्षेत्र को मिलाकर 23 एक्सक्लूसिव फीमेल मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन मतदान केन्द्रों पर केवल महिलाएं वोट करेंगी। इतना ही नहीं, यहां कर्मी से लेकर अधिकारी तक महिलाएं ही होंगी। इसी तरह दिव्यांग मतदाताओं के लिए सातों विधानसभा में एक-एक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसके अलावा जिले भर में कुल 29 मतदान केन्द्रों को मॉडल केन्द्र बनाया गया है।

------------------

21 लाख 70 हजार 709 वोटर करेंगे 148 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

..........

डीएम ने बताया कि सातों विधानसभा क्षेत्र को मिलाकर कुल 21,70,709 वोटर हैं। इनमें 11 लाख 46 हजार 700 पुरुष मतदाता हैं। 16 हजार 842 दिव्यांग मतदाता हैं। ये लोग मिलकर सातों विस क्षेत्र से खड़े कुल 148 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिले के 215 बूथों पर महिला मतदान कर्मियों को लगाया जाएगा। इसके अलावा 791 बूथों पर महिला-पुरुष दोनों कर्मी तैनात रहेंगे। दिव्यांगों के लिए 7 बूथ बनाए गए हैं।

----------------------

जिले के सारे बूथ संवेदनशील, 45 नक्सल प्रभावित

..........

एसपी ने कहा कि मतदान केंद्र न कोई अति संवेदनशील और न ही सामान्य, बल्कि केवल संवेदनशील हैं। इसमें से 45 बूथ नक्सल प्रभावित हैं। सात में से 5 विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों को नक्सल प्रभावित के तौर पर चिह्नित किया गया है। अन्य के मुकाबले इन सबों पर सुरक्षा के ज्यादा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

--------------------

कोविड को देखते हुए विशेष व्यवस्था

..........

डीएम योगेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना को लेकर मतदान कर्मी को विशेष थैला दिया गया है। जिसमें थर्मल स्कैनर, सेनेटाइजर, मास्क, टूथपिक, ग्लब्स व फेस शिल्ड दिए गए हैं। बिना मास्क के किसी को प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना को देखते हुए सतर्क रहें और मतदान करने अवश्य जाएं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.