नालंदा: तेल्हाड़ा बाजार में युवक के गले में घुसा भाला; जख्मी हालत में रेफर, एक गिरफ्तार
युवक तेल्हाड़ा थाना के मानसिंगपुर गांव निवासी नगेन्द्र प्रसाद का 16 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार है। अकस्मात दुर्घटना को देख दो व्यक्ति भागने लगे जिसमें से एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। युवक का बिहारशरीफ के निजी अस्पताल में चल रहा इलाज