Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नालंदा के परवलपुर में दिनदहाड़े लूट, सीएसपी संचालक का 3 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार

    Updated: Sat, 29 Nov 2025 03:23 PM (IST)

    परवलपुर में दिनदहाड़े एसबीआई सीएसपी संचालक से तीन लाख रुपये की लूट हो गई। सुबह दस बजे, जब रामाशीष प्रसाद सीएसपी खोलने पहुंचे, तो बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर उनसे बैग छीन लिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।

    Hero Image

    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर।(जागरण)

    संवाद सूत्र, परवलपुर। परवलपुर में शुक्रवार की सुबह बेखौफ अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया। भारत गैस एजेंसी कार्यालय के बगल में स्थित एसबीआई सीएसपी के संचालक रामाशीष प्रसाद ने बताया कि दस बजे वह रोज की तरह बैग लेकर सीएसपी खोलने पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोलने के लिए कदम बढ़ाया, तभी पीछे से दो बदमाश बाइक पर पहुंचे और अचानक उन पर पिस्तौल तान दी।

    अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर धमकाते हुए उनके हाथ से बैग झपट लिया और कुछ ही सेकंड में फरार हो गए। संचालक के अनुसार बैग में लगभग तीन लाख नगद, बैंक से जुड़े महत्वपूर्ण चेक और दस्तावेज मौजूद थे।

    घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही परवलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी भी शुरू कर दी है।

    दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात से स्थानीय व्यवसायियों और लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की त्वरित जांच में लगी हुई है।

    2-3 दिन से किया जा रहा था रेकी 

    पीड़ित रामाशीष प्रसाद उर्फ छोटे यादव ने बताया कि दोनों बदमाश पहले से ही रेकी कर रहे थे। दो-तीन दिन पहले भी सीएसपी के आसपास देखा गया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। आरोपियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है। जिनकी पहचान की जा रही है। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।