Move to Jagran APP

हिलसा में कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत चुनाव आज

जिले में चल रही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नवम चरण में अनुमंडल के हिलसा प्रखंड में सोमवार को पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद एवं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिग होगी । जिसकी प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 28 Nov 2021 10:47 PM (IST)Updated: Sun, 28 Nov 2021 10:47 PM (IST)
हिलसा में कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत चुनाव आज
हिलसा में कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत चुनाव आज

संवाद सहयोगी, हिलसा (नालंदा) : जिले में चल रही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नवम चरण में अनुमंडल के हिलसा प्रखंड में सोमवार को पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद एवं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिग होगी । जिसकी प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदान कराने के लिए मतदान कर्मी पुलिस जवानों के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंच गए हैं। इस बीच मतदान दिवस के पूर्व दिवस रविवार को नालंदा के प्रभारी जिलाधिकारी नौशाद अहमद हिलसा के रामबाबू हाई स्कूल डिस्पैच सेंटर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सुबह के 7:00 बजे से संध्या 5:00 तक चलने वाली वोटिग के लिए प्रखंड के 15 पंचायतों के 205 वार्ड में 215 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक पंचायत में एक क्लस्टर बनाया गया है । जहां ईवीएम एवं उससे जुड़ी हुई तकनीकी गड़बड़ी एवं जानकारी के लिए पदाधिकारी एवं तकनीशियन उपलब्ध की व्यवस्था की गई है। साथ ही प्रत्येक पंचायत में दो सेक्टर मजिस्ट्रेट समेत कुल 30 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। 215 मतदान केंद्रों के लिए 168 पीसीसीपी दल का गठन किया गया है। जो मतदान केंद्रों पर गश्ती के साथ ईवीएम संग्रह का कार्य को संपादित करेंगे। बता दें कि हिलसा प्रखंड में आज होने वाले पंचायत चुनाव में मुखिया के 15 पद के लिए 144 लोगों ने नामांकन किया था। जिसमें 15 लोगों ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। इस तरह मुखिया पद के 129 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। जिला परिषद के दो प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के लिए पूर्वी क्षेत्र से 19 एवं पश्चिमी क्षेत्र से 8 प्रत्याशी है। वहीं सरपंच के 15 पद के लिए 98, पंचायत समिति सदस्य के 21 पद के लिए 151 उम्मीदवार मैदान में हैं।

loksabha election banner

....

इनसेट के लिए

...

215 बूथों पर 110728 मतदाता करेंगे वोटिग

...

हिलसा प्रखंड में आज हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के महापर्व में 15 पंचायतों के 110728 मतदाता वोट के माध्यम में अपनी आहुति देंगे। जिसमें 57000 पुरुष, 53725 एवं 3 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। हिलसा प्रखंड की निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रिया कुमारी ने बताया कि चिकसौरा पंचायत के 14 मतदान केंद्र पर 3542 पुरुष एवं 3244 महिलाएं वोट डालेंगे। कोरावां पंचायत के 16 मतदान केंद्र पर 4071 पुरुष एवं 3721 महिलाएं वोटिग करेंगे। आषाढी पंचायत के 15 मतदान केंद्रों पर 39 79 पुरुष एवं 3977 महिलाएं वोट डालेंगे। मिर्जापुर पंचायत के 13 मतदान केंद्रों पर 3879 पुरुष एवं 3605 महिलाएं मतदान करेंगी। रेड़ी पंचायत के 16 मतदान केंद्रों पर 37 89 पुरुष एवं 3489 महिलाएं, योगीपुर पंचायत के 13 मतदान केंद्रों पर 3558 पुरुष एवं 3322 महिलाएं, जूनियर पंचायत के 15 मतदान केंद्रों पर 3970 पुरुष एवं 3746 महिलाएं, कावा पंचायत के 17 मतदान केंद्रों पर 4732 पुरुष एवं 4318 महिलाएं, कामता पंचायत के 16 मतदान केंद्रों पर 3466 पुरुष एवं 3351 महिलाएं,बारा पंचायत के 12 मतदान केंद्रों पर 2521 पुरुष एवं 2404 महिलाएं, इंदौत पंचायत के 13 मतदान केंद्रों पर 3007 पुरुष, 2945 महिलाएं एवं एक थर्ड जेंडर मतदाता वोटिग करेंगे। अकबरपुर पंचायत के मतदान केंद्रों पर 3989 पुरुष एवं 3739 महिलाएं, कपसियावां पंचायत के 17 मतदान केंद्रों पर 4262 पुरुष, 4094 महिलाएं एवं दो थर्ड जेंडर वोटर वोट डालेंगे। पुना पंचायत के 14 मतदान केंद्रों पर 3695 पुरुष एवं 3565 महिलाएं तथा अरपा पंचायत के 16 मतदान केंद्रों पर 4487 पुरुष एवं 4207 महिलाएं मतदान करेंगे।

....

इनसेट के लिए

....

एसडीओ राधाकांत ने कहा

....

हिलसा प्रखंड के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राधाकांत ने कहा कि सोमवार को होने वाले चुनाव के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी मतदान केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। मतदान को प्रभावित करने वाले अवांछित तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.