Move to Jagran APP

मॉडल बूथों पर तैनात होंगी सिर्फ महिला मतदान कर्मी

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : आगामी लोकसभा चुनाव की तिथि जल्द ही घोषित हो जाएगी। इसलिए सभी कोषांग

By JagranEdited By: Published: Thu, 07 Feb 2019 07:46 PM (IST)Updated: Thu, 07 Feb 2019 07:46 PM (IST)
मॉडल बूथों पर तैनात होंगी सिर्फ महिला मतदान कर्मी
मॉडल बूथों पर तैनात होंगी सिर्फ महिला मतदान कर्मी

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : आगामी लोकसभा चुनाव की तिथि जल्द ही घोषित हो जाएगी। इसलिए सभी कोषांग पदाधिकारी नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारी में अभी से लग जाएं। यह बातें गुरुवार को डीएम योगेंद्र ¨सह ने निर्वाचन कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों के साथ कार्यालय कक्ष में बैठक करते कहीं। डीएम ने कहा कि कर्मियों को कोषांगों तथा मतदान दल कर्मियों एवं पदाधिकारियों की श्रेणी वार डाटाबेस समय से पूर्व तैयार कर लें। उन्होंने बताया कि जिले में कुछ मॉडल बूथ बनाए जाएंगे। उन मॉडल बूथ पर इस बार सिर्फ महिला मतदान कर्मी प्रतिनियुक्त की जाएंगी। वहीं कुछ मॉडल बूथ पर दिव्यांग मतदान कर्मियों की सेवा लेकर उस बूथ को आदर्श बूथ के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

loksabha election banner

डीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में प्रत्येक बूथ पर इवीएम एवं वीवीपैट का लाइव डेमो एवं मतदाताओं को हैंड्स ऑन ट्रे¨नग दिया जाना है। फिलहाल 12 मास्टर ट्रेनर का दल मतदान केंद्र स्तर पर इवीएम व वीवीपैट को हैंडिल करने की ट्रे¨नग मतदाताओं को बूथवार जाकर दे रहे हैं। अभी कुछ मास्टर ट्रेनर तथा वाहनों की जरूरत है। ताकि समय-सीमा के अंदर सभी मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मास्टर ट्रेनर सभी मतदाताओं को प्रशिक्षित कर सकें। वाहन कोषांग को डीएम ने निर्देश दिया कि चुनाव प्रक्रिया के लिए विभिन्न श्रेणी के कितने वाहन की जरूरत होगी, इसका आकलन कर उसकी उपलब्धता सुनिश्चित करें। सामग्री कोषांग को चुनाव संबंधी विभिन्न सामग्रियों की खरीद के लिए दर का निर्धारण कर उसकी निविदा प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया। डीएम ने स्पष्ट किया कि अगले सप्ताह दोबारा कोषांगों की बैठक होगी। उसमें की गई तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। इस अवसर पर बैठक में नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल, डीडीसी राकेश कुमार, अपर समाहर्ता नौशाद अहमद व उप निर्वाचन पदाधिकारी अरविन्द कुमार सहित सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

......................

14 दिन में 100 फीसद बच्चों को मिजिल्स व रूबेला का टीका लगाने का दिया टास्क

- टीकाकरण में सूबे में तीसरे नंबर पर होने की बात सुन डीएम ने टीम को किया था तलब

- टीकाकरण में पिछड़े हिलसा व ¨बद प्रखंड की विशेष मॉनिट¨रग का निर्देश

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : बुधवार को सदर अस्पताल की व्यवस्था देखने पहुंचे डीएम ने जिले में टीकाकरण का फीडबैक लेने के ठीक दूसरे दिन गुरुवार को इस अभियान में लगी टीम को अपने दफ्तर में तलब कर लिया। कहा, दो हफ्ते में 100 फीसद बच्चों को मिजिल्स व रूबैला का टीका देना सुनिश्चित करें। इसके लिए सभी विभाग और एजेंसियां आपस में समन्वय बनाकर काम करें। अगर कोई व्यक्ति या एजेंसी साथ नहीं दें तो रिपोर्ट करें, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। समीक्षा के दौरान डीएम ने पाया कि टीकाकरण के मामले में बिन्द व हिलसा प्रखंड की स्थिति बेहतर नहीं है। डीएम ने कहा कि इन दोनों प्रखंडों की विशेष मानिट¨रग करें और सभी बच्चों को टीका लगना सुनिश्चित करें।

डीएम दरअसल, कल के निरीक्षण के दौरान टीकाकरण में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी द्वारा उत्साह से सूबे में जिले के तीसरे स्थान पर रहने की बात से खीझे हुए थे। उन्होंने उसी वक्त टोका था कि तीसरे नंबर पर होना कोई उपलब्धि नहीं, जिसे इतने उत्साह से सुना रहे हैं। दूसरे दिन इसकी परिणति देखने को मिली और पूरी टीम को समय सीमा के अंदर टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने का टास्क सौंप दिया।

बता दें कि जिले में 9 माह से 15 वर्ष तक आयु के अंदर के 10 लाख 54 हजार बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। अभी तक 6 लाख 83 हजार यानी कि 65 फीसद बच्चों को टीका दिया जा चुका है। डीएम ने आईसीडीएस एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से कहा कि टीकाकरण का लक्ष्य समय पर पूरा हो सके इसके लिए समन्वय बनाएं। आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं का भरपूर सहयोग लें। डब्लूएचओ, यूनिसेफ, केयर आदि पार्टनर सिस्टर एजेंसी की टीम भी इस काम में लगी हुई है। बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राजेन्द्र चौधरी, सिस्टर एजेंसी डब्लूएचओ के प्रतिनिधि, यूनिसेफ के प्रतिनिधि के अतिरिक्त डॉ. सरिता वर्मा एवं डॉ. राहुल सहित कई केयर के प्रतिनिधि मौजूद थे।

.......................

कोषागार की हिफाजत और कार्यप्रणाली देखने पहुंचे डीएम

- कम्प्यूटर ऑपरेटर से मानदेय के बारे में पूछा

फोटो : 16

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : डीएम योगेन्द्र ¨सह बुधवार को जिला पदाधिकारी का पदभार ग्रहण करने के उपरांत जिला कोषागार का निरीक्षण किया। डीएम कोषागार के डबल लॉक सिस्टम का निरीक्षण करते हुए डबल लॉक सिस्टम के अंदर हिफाजत से रखे गए स्टांप पेपर एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों का बारीकी से देखा। इस अवसर पर डीएम कोषागार कर्मियों से फीडबैक लिए और वहां मौजूद कम्प्यूटर ऑपरेटर से उसके मानदेय भुगतान की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। डीएम कोषागार के वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट का अवलोकन किया और वहां मौजूद कोषागार पदाधिकारी को ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर वांछित कंप्लायंस समय पर करने को कहा। इस अवसर पर कोषागार निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल, अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ जनार्दन प्रसाद अग्रवाल, डीएम के विशेष कार्य पदाधिकारी ब्रजेश कुमार व कोषागार पदाधिकारी राजेश कुमार आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.