Move to Jagran APP

CM नीतीश के काफिले की सुरक्षा के बीच मिली शराब: पुलिस ने रोका तो ड्राइवर ने भगा दी कार, बिजली के खंभे से टकराई

CM Nitish Kumar In Rajgirशुक्रवार की शाम लगभग छह बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर पहुंचे। इस दौरान उनके काफिले को गुजारने के लिए पुलिस ने एक कार को रोका तो उल्टे चालक ने गति बढ़ा दी। इसके थोड़ी दूर आगे कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई।

By Jagran NewsEdited By: Prateek JainPublished: Sat, 03 Jun 2023 01:31 AM (IST)Updated: Sat, 03 Jun 2023 01:31 AM (IST)
CM नीतीश के काफिले की सुरक्षा के बीच मिली शराब: पुलिस ने रोका तो ड्राइवर ने भगा दी कार, बिजली के खंभे से टकराई
CM नीतीश के काफिले की सुरक्षा के बीच हाथ लगी शराब

राजगीर (नालंदा), संवाद सहयोगी: शुक्रवार की शाम लगभग छह बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर पहुंचे। इस दौरान उनके काफिले को गुजारने के लिए पुलिस ने एक कार को रोका तो उल्टे चालक ने गति बढ़ा दी।

loksabha election banner

इसके थोड़ी दूर आगे कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई। कार सवार उतर कर भाग निकले। थोड़ी देर बाद पहुंची पुलिस ने कार की तलाशी ली तो दो बोतल शराब और एक मोबाइल मिला।

पुलिस ने जब्‍त की कार

इस बारे में थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक ने बताया कि गिरियक से राजगीर की ओर आ रही एक कार को सीएम का काफिला गुजरने के दौरान रोकने की कोशिश की गई थी।

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार जब्त कर ली है। मोबाइल व कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के सहारे भाग निकले लोगों का पता किया जा रहा है।

दो दिवसीय दौरे पर राजगीर आए हैं सीएम नीतीश

18 जुलाई से 16 अगस्त के बीच आयोजित पौराणिक त्रैवार्षिक पुरुषोत्तम मास मेले की व्यापक तैयारी को लेकर सीएम नीतीश कुमार अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार की शाम राजगीर पहुंचे। 

6 बजे शाम में उनका काफिला राजगृह अतिथि गृह पहुंचा। फिर उन्होंने वैतरणी घाट का अवलोकन किया। इसके बाद उनका काफिला ब्रह्मा कुंड परिसर पहुंचा।

सीएम नीतीश कुमार ने सरस्वती नदी घाट के जीर्णोद्धार का गहन निरीक्षण किया, जहां मौजूद पंडा कमेटी के विकास उपाध्याय डा धीरेन्द्र उपाध्याय, सुशील उपाध्याय सहित अन्य ने उन्हें बताया कि पुरुषोत्तम मास मेले में प्रथम स्नान सरस्वती नदी में होती है। वहीं, शाही स्नान के दौरान साधु-संत भी इसी में प्रथम स्नान करते हैं।

इन जगहों का भी किया अवलोकन

इस क्रम में उन्होंने मेला थाना मैदान का स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों द्वारा पुरुषोत्तम मास मेला के प्लान के लेआउट का भी अवलोकन किया। इस दौरान सरस्वती नदी के किनारों पर चल रहे जीर्णोद्धार कार्य का उन्होंने निरीक्षण किया और स्टेट गेस्ट हाउस की भूमि पर प्रस्तावित टेंट सिटी निर्माण स्थल का भी उन्होंने निरीक्षण किया। 

स्थल निरीक्षण के उपरांत मुख्यमंत्री आरआईसीसी में मलमास मेला 2023 की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। 

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती

इसके उपरांत कुछ देर राजकीय अतिथि गृह राजगीर में विश्राम के उपरांत पुनः रात्रि भोज के बाद मुख्यमंत्री ब्रह्मकुंड के लिए प्रस्थान कर गए एवं वापस राजकीय अतिथि गृह में विश्राम करने चले गए।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चप्पे-चप्पे पर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी। इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेन्द्र कुमार, राष्ट्रीय महासचिव ई. सुनील कुमार, पटना से आए कई विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.