गवर्नर आर्लेकर ने केके पाठक पर साधा निशाना, कहा- स्कूल से बच्चों का नाम काटकर हो रहे गौरवान्वित, यह शर्म की बात
Nalanda News बिहार के गवर्नर राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने एक बार फिर से राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर निशाना साधा है। उन्होंने नालंदा ओपन विश्वविद्यालय में आयोजित सेमिनार में कहा कि स्कूल से बच्चों का नाम काटकर अधिकारी गौरवान्वित हो रहे हैं लेकिन यह शर्म की बात है।

जागरण संवाददाता, नालन्दा। नालंदा ओपन विश्वविद्यालय में आयोजित गणित विषयक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में एक बार फिर गवर्नर राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राज्य सरकार की शिक्षा व्यवस्था पर कटाक्ष किया।
खुले मंच से उन्होंने कहा कि बिहार में विभाग के बड़े अधिकारी कह रहे हैं कि महीने भर के अंदर लाखों छात्र-छात्राओं को स्कूल से नाम काट कर बाहर का रास्ता दिखाया गया है। यह बात वे लोग गर्व से कह रहे हैं, परंतु यह बहुत ही शर्मनाक है।

शिक्षा विभाग को दी ये सलाह
शिक्षा विभाग को जवाबदेही लेनी चाहिए कि आखिर बच्चे स्कूल क्यों नहीं आ रहे हैं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने विभाग के किसी भी अधिकारी का नाम नहीं लिया।
जानकारी हो कि इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के सलाहकार प्रोफेसर आर के अग्रवाल मौजूद थे। कहा जा रहा है कि उनकी उपस्थिति में ही तथा उनको इंगित करते हुए उन्होंने यह बात कही।
ये भी पढे़ं -
खाट पर लाद कर शव को कराई नदी पार, यहां पुल का अता-पता नहीं; घर तक नहीं पहुंच पाता चार पहिया वाहन
ओहो! तो इस वजह से और बढ़ गई प्याज की कीमत, अब जाकर आवंटन विभाग ने की छापेमारी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।