BSEB 12th Result: नालंदा के दो छात्रों का स्‍टेट लिस्ट तो छात्रा का डिस्ट्रिक्‍ट में आया नाम, जानें इनकी कहानी

Nalanda Toppers नालंदा जिले के दो छात्रों ने राज्‍य स्‍तर पर अलग-अलग विषयों में टॉप कि‍या है। साथ ही एक छात्रा का भी जिला सूची में दूसरे स्‍थान पर नाम आया है। हिमांशु कुमार ने इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में 472 अंक लाकर बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।