Move to Jagran APP

बिहार: पटाखा फैक्‍ट्री में भीषण विस्‍फोट से छह की मौत, 20 घायल, कई घर ध्‍वस्‍त

बिहार के नालंदा जिले में एक अवैध पटाखा फैक्‍ट्री में ब्‍लास्‍ट हो गया। घटना में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 घायल हो गए। सीएम नीतीश ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

By Ravi RanjanEdited By: Published: Fri, 23 Mar 2018 08:31 AM (IST)Updated: Sat, 24 Mar 2018 09:19 PM (IST)
बिहार: पटाखा फैक्‍ट्री में भीषण विस्‍फोट से छह की मौत, 20 घायल, कई घर ध्‍वस्‍त
बिहार: पटाखा फैक्‍ट्री में भीषण विस्‍फोट से छह की मौत, 20 घायल, कई घर ध्‍वस्‍त

नालंदा [जेएनएन]। बिहार के नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज मोहल्ले में गुरुवार की देर रात अवैध रूप से चल रही एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से पूरा इलाका दहल उठा। धमाके की आवाज चार-पांच किलोमीटर तक सुनाई दी। देखते ही देखते सात मकान धराशायी हो गए। एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य की मौत इलाज के दौरान हो गई।
घटना के बाद दो पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जांच के लिए डीएम ने टीम बना दी है। सोहसराय थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव को निलंबित कर दिया गया है।
एटीएस ने की जांच
शुक्रवार की सुबह पटना से एटीएस की टीम ने घटनास्थल की जांच की और कुछ नमूने ले गए। अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालक मोहम्मद सरफराज पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूरे मामले की जांच के लिए अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी बिहाशरीफ व पुलिस उपाधीक्षक की तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई है। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत हुई है। 20 लोग घायल हुए हैं। इसमें चार गंभीर है जिनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है।
मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम
मृतकों में 45 वर्षीय मुन्ना पंडित, तीन वर्षीय मो. सरताज, चार वर्षीया कनीज फातमा, एक माह का समैरा तथा 13 वर्षीय शाइस्‍ता अख्तर अंसारी शामिल हैं। बाद में देर शाम विस्‍फोट में घायल अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालक मो. सरफराज की  भी पटना मेडिकल कॉलेन अस्‍पताल (पीएमसीएच) में इलाज के दौरान मौत हो गई है । नालंदा के एसपी  सुधीर कुमार पोरिका ने इसकी पुष्टि की है।
घटना की अगली सुबह शुक्रवार को मुआवजे आदि की मांग को लेकर लोगों ने रांची रोड को चार घंटे तक जामकर आगजनी की। वरीय पदाधिकारियों ने हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन देकर जाम को हटवाया।

loksabha election banner

दर्जनों बम फटने से थर्राया इलाका
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात करीब दस बजे अचानक खासगंज के मो. सरफराज के घर जबरदस्त बम विस्फोट हुआ। एक के बाद एक दर्जनों विस्फोट हुए तो आसपास के मकानों में कंपन होने लगा। लोग घर से निकलकर भागने लगे तभी एक साथ सात मकान धराशायी हो गए। कई घरों के खिड़की-दरवाजे भी क्षतिग्रस्त हो गए। पूरे इलाके में कोहराम मच गया। विस्फोट वाले मकान से आग की लपटें इतनी तेज निकल रही थीं कि लोग भयभीत हो गए। अग्निशमन दस्‍ते ने आग पर किसी तरह काबू पाया।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक, दिये जांच का आदेश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर संवेदना व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने जांच का आदेश दिया है। प्रमण्डलीय आयुक्त एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इस घटना की संयुक्त रूप से जांच करेंगे। दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी। सीएम ने यह भी कहा कि इस विस्फोट से बगल के जो घर क्षतिग्रस्त हुये है, उनके मालिकों को सहायता दी जायेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.