Move to Jagran APP

Positive India: श‍िवहर में प्रशिक्षण के जरिए महिलाओं को बनाया जा रहा आत्मनिर्भर

शिवहर में ब्यूटीशियन सिलाई और कटाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं जगा रही स्वरोजगार का अलख। हालत यह कि शिवहर में महिलाओं के बीच रोजगार की बहार है। प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं सिलाई -कटाई के जरिये अपनी गरीबी दूर करने में लगी है।

By Murari KumarEdited By: Published: Thu, 17 Dec 2020 03:35 PM (IST)Updated: Thu, 17 Dec 2020 03:35 PM (IST)
Positive India: श‍िवहर में प्रशिक्षण के जरिए महिलाओं को बनाया जा रहा आत्मनिर्भर
शिवहर : प्रशिक्षण में शामिल महिलाएं। (फोटो- जागरण)

शिवहर, जेएनएन। शिवहर की महिलाएं सिलाई-कटाई और ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण प्राप्त कर न केवल  आत्मनिर्भर बन रही है, बल्कि आसपास की महिला और युवतियों को प्रशिक्षित भी कर रही है। हालत यह कि शिवहर में महिलाओं के बीच रोजगार की बहार है। प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं सिलाई -कटाई के जरिये अपनी गरीबी दूर करने में लगी है। वहीं ब्यूटी पार्लर खोल अच्छी-खासी रकम कमा रही है। लगन के मौसम में ब्यूटीशियन की कमाई जबरदस्त रही। यही वजह हैं कि प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनते देख आसपास की महिलाएं भी आकर्षित हो रही है।

loksabha election banner

 यह सब कुछ हो पाया हैं ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान यानि आरसेटी की वजह से। अग्रणी बैंक, बैंक आफ बड़ौदा द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, शिवहर की सैकड़ों महिलाओं को आत्म निर्भर बना चुका है। संस्थान द्वारा लगातार अलग-अलग बैच का आयोजन कर महिला व युवतियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। संस्थान द्वारा शहर के राजलक्ष्मी कैंपस में महिलाओं को ब्यूटीशियन के अलावा सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अबतक 278  महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्म निर्भर बन चुकी है।

 वर्तमान में राजलक्ष्मी कैंपस में अग्रणी बैंक प्रबंधक आलोक रंजन व ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक  धीरेंद्र कुमार के निर्देशन में महिला व युवतियों को 30 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विशेषज्ञ प्रशिक्षकों की  टीम महिला व युवतियों को प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। इसमें जिले के 30 महिलाएं व युवतियां  प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी।

 प्रशिक्षण के दौरान उन्हें विभिन्न कपड़ों की सिलाई व कटाई  के  अलावा ब्यूटीशियन के तहत  हेयर कटिंग, ब्लीचिंग, आईब्रो, फेशियल, मसाज व बाल कलरिंग आदि के टिप्स दिए जा रहे है। शिवहर में महिलाओं की इस प्रशिक्षण का निरीक्षण कोलकाता से आए संस्थान के अधिकारी नंद जी ने भी किया। उन्होंने प्रशिक्षुओं को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। अग्रणी बैंक प्रबंधक आलोक रंजन ने कहा कि आरसेटी योजना महिलाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसके तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना व्यवसाय शुरू किया जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.